Paris Olympics 2024 : ओलंपिक में भारत का कैसा रहा है परफॉर्मेंस, पहली बार कब मिला था गोल्ड, जानिए सबकुछ

India at Olympics History: भारत का ओलंपिक खेलों में इतिहास 124 साल पुराना है. पेरिस 1900 से लेकर टोक्यो 2020 तक, ओलंपिक के साथ भारत का रिश्ता बेहद खास रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India at Olympics Medal History:

Paris 2024 Olympics: भारत का ओलंपिक खेलों में इतिहास 124 साल पुराना है. पेरिस 1900 से लेकर टोक्यो 2020 तक, ओलंपिक के साथ भारत का रिश्ता बेहद खास रहा है. भारत के लिए सबसे सफल साल टोक्यो 2020 रहा और अब देश की नजर पेरिस ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर है. ओलंपिक के मंच पर भारत का इतिहास हॉकी में काफी सुनहरा है. भारत के नाम हॉकी में रिकॉर्ड आठ गोल्ड मेडल, जिनमें से छह लगातार है.  ये ऐसे आंकड़े हैं जो इस मंच पर भारत की काबिलियत की गवाही देते हैं. केडी जाधव ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे. जाधव ने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था. इसके बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में, बीजिंग 2008 में अभिनव बिंद्रा का ऐतिहासिक गोल्ड और टोक्यो 2020 में नीरज चोपड़ा द्वारा पहला ट्रैक-एंड-फील्ड गोल्ड शामिल है.

Photo Credit: Neeraj Chopra Insta

इस दौरान कुछ उतार-चढ़ाव भी आए और कुछ दिल टूटने की घटनाएं भी हुईं. भारत ने 124 साल में कुल 35 मेडल जीते हैं. जिनमें 10 स्वर्ण, 9 रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं. भारत ने हॉकी में 12, एथलेटिक्स में 3, वेटलिफ्टिंग में 2, बॉक्सिंग में 3, टेनिस में 1, रेसलिंग में 7, बैडमिंटन में 3 और शूटिंग में 4 मेडल जीते हैं. ओलंपिक में भारत के लिए सबसे सफल खेल हॉकी रहा है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सर्वाधिक 8 गोल्ड मेडल जीते हैं. भारत ने एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में 1948 में अपना पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता था. भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 4-0 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. भारत के पास कुल मिलाकर 10 ओलंपिक गोल्ड मेडल हैं, जिनमें से 2 व्यक्तिगत खिलाड़ियों ने जीते हैं.

भारतीय हॉकी टीम ने 1928 से 1956 के बीच ओलंपिक में लगातार 6 गोल्ड मेडल जीते. इसके अलावा 1964 और 1980 के संस्करणों में भारत ने हॉकी में 2 और गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे. व्यक्तिगत खेलों में भारत के नाम केवल दो गोल्ड मेडल हैं.  2008 में अभिनव बिंद्रा ने इतिहास रचते हुए ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने बीजिंग में हुए खेलों में 10 मीटर एयर राइफल में यह मेडल जीता था. वह भारत की ओर से व्यक्तिगत खेलों में गोल्ड मेडल  पाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. जबकि 2020 में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में भारत के इतिहास में दूसरा व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीता था.

Advertisement

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारत के शीर्ष एथलीटों की तैयारी अंतिम चरण में है. ओलंपिक के इतिहास में भारत के लिए पिछला यानी टोक्यो ओलंपिक सबसे यादगार रहा था. भारतीय दल ने कुल सात मेडल जीते थे. मगर इस बार देश को कम से कम इस आंकड़े को दहाई अंक में बदलने की उम्मीद है. यदि ऐसा होता है, तो ओलंपिक इतिहास में पहली बार भारत दहाई के आंकड़े को छुएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Goa Stampede Update: सरकार का बड़ा एक्शन, 5 वरिष्ठ अधिकारियों का तत्काल तबादला। Breaking News
Topics mentioned in this article