Paris Olympic 2024: "काफी कुछ दांव पर..." नीरज चोपड़ा के कोच ने ओलंपिक की शुरुआत से पहले चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा के जर्मन कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज ने उनकी फिटनेस को लेकर सभी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीने से इस भाला फेंक एथलीट को परेशान करने वाली जांघ (एडक्टर) की चोट अब ठीक है

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा के कोच ने ओलंपिक की शुरुआत से पहले चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा के जर्मन कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज ने उनकी फिटनेस को लेकर सभी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीने से इस भाला फेंक एथलीट को परेशान करने वाली जांघ (एडक्टर) की चोट अब ठीक है और यह ओलंपिक चैम्पियन पेरिस के लिए कड़ी तैयारियों में जुटा है. तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीतकर इतिहास रचने वाले 26 वर्षीय चोपड़ा 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक में शीर्ष पोडियम स्थान के लिए एक बार फिर देश की सर्वश्रेष्ठ दावेदार हैं. लेकिन फिटनेस देखी जाये तो उनका सत्र बिल्कुल सही नहीं रहा है. हालांकि बार्टोनिट्ज ने कहा कि अब चीजें पटरी पर आ गई हैं.

बार्टोनिट्ज ने कहा,"सब कुछ योजना के अनुसार है. फिलहाल जांघ की चोट की कोई समस्या नहीं है, यह ठीक है. उम्मीद है कि ओलंपिक तक ऐसा ही रहेगा." बार्टोनिट्ज करीब पांच साल से चोपड़ा से जुड़े हैं. उन्होंने तुर्किये के अंताल्या से एक विशेष साक्षात्कार में पीटीआई को बताया,"ओलंपिक में अभी दो हफ्ते से अधिक समय बचा है इसलिए ट्रेनिंग का स्तर बढ़ा दिया गया है. वह पूरा 'थ्रोइंग' सत्र कर रहे हैं."

Advertisement

चोपड़ा ने 28 मई को एहतियातन ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक से हटने का फैसला किया था क्योंकि उन्हें जांघ में कुछ दर्द महसूस हुआ था. उन्होंने 18 जून को फिनलैंड में पावो नूरमी खेलों में 85.97 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर जोरदार वापसी की. फिर चोपड़ा ने सात जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में भी नहीं खेलने का फैसला किया और कहा कि यह प्रतियोगिता उनके कैलेंडर का हिस्सा नहीं थी.

Advertisement

पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा छह अगस्त को क्वालीफिकेशन दौर से शुरू होगी जिससे अभी इसे शुरू होने में दो हफ्ते हैं. जब बार्टोनिट्ज से चोपड़ा की ट्रेनिंग कार्यक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,"हम सुबह में 'स्प्रिंटिंग','जंपिंग' या 'थ्रोइंग' या 'वेटलिफ्टिंग' के सत्र रखते हैं. सुबह और शाम दो सत्र होते हैं जिसमें प्रत्येक दो से ढाई घंटे तक का होता है."

Advertisement

उन्होंने कहा कि चोपड़ा का तरीका तोक्यो ओलंपिक से पहले अपनाये गये तरीके जैसा ही है जिसमें वह टूर्नामेंट के बजाय ट्रेनिंग पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और वह अपने 'ग्रोइन' पर दबाव कम करने के लिए अपनी 'ब्लॉकिंग' करने वाले पैर को मजबूती देने पर भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा,"सामान्यत: भाला फेंकना 'ब्लॉकिंग' (तेजी से भागते हुए अच्छी तरह रूककर भाला फेंकना) पर निर्भर करता है. भागते हुए आप जितनी अधिक ऊर्जा से आयेंगे, उतना ही बेहतर होगा."

Advertisement

इस सत्र में शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ियों में से किसी ने भी असाधारण प्रदर्शन नहीं किया है और बार्टोनिट्ज ने हमेशा की तरह कहा कि वह चोपड़ा की पदक की संभावनाओं की भविष्यवाणी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा,"ओलंपिक में काफी कुछ दांव पर लगा होता है और काफी दबाव होता है जिससे कुछ भी हो सकता है. आंकड़ों के आधार पर पदक का अनुमान लगाना मुश्किल है."

कोच ने कहा,"सभी शीर्ष एथलीट अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी कर रहे है. वे पेरिस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं और पदक जीतना चाहते हैं. उनकी तरह ही हम भी दावा कर सकते हैं कि नीरज जीत सकते हैं. पर पदक जीतने की संभावना पक्षपातपूर्ण हो सकती हैं जिसमें गड़बड़ी भी हो सकती है." इस साल सिर्फ जर्मनी के मेक्स डेहिंग ही 90 मीटर से अधिक भाला फेंकने वाले एकमात्र एथलीट हैं.

यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: BCCI ने पेरिस ओलंपिक के लिए खोला खजाना, एथलीटों के लिए IOA को देगा करोड़ों

यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: एक बार फिर विवादों में भारतीय तीरंदाजी दल, जिस पर लगा खिलाड़ी से अनुचित व्यवहार का आरोप, वो बना फिजियो

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Firing News: MLA के Office पर ताबड़-तोड़ फायरिंग, पूर्व MLA Pranav Singh Champion गिरफ्तार
Topics mentioned in this article