Paris Olympic 2024: टेनिस में 28 साल का सूखा खत्म करना चाहेंगे बोपन्ना और सुमित, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले

1996 का ओलंपिक ऐतिहासिक रूप से भारतीय टेनिस के लिए यादगार था. तमाम चुनौतियों के बावजूद, 23 साल की उम्र में लिएंडर पेस ने कांस्य पदक जीता, जबकि एटीपी टूर की विश्व रैंकिंग में वे कोई बड़ी ताकत नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rohan Bopanna: टेनिस में 28 साल का सूखा खत्म करना चाहेंगे बोपन्ना और सुमित

1996 का ओलंपिक ऐतिहासिक रू, प से भारतीय टेनिस के लिए यादगार था. तमाम चुनौतियों के बावजूद, 23 साल की उम्र में लिएंडर पेस ने कांस्य पदक जीता, जबकि एटीपी टूर की विश्व रैंकिंग में वे कोई बड़ी ताकत नहीं थे. हालांकि, इसके बाद अब तक ओलंपिक के मंच पर भारत को टेनिस में कोई पदक नहीं मिला.

पेरिस 2024 ओलंपिक का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ओलंपिक गेम्स 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होंगे. भारत को इस बार खिलाड़ियों से टोक्यो से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. खास तौर, पर भारत टेनिस में एक बार फिर ऐतिहासिक प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए है.

Advertisement

लिएंडर पेस ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले और एकमात्र भारतीय टेनिस खिलाड़ी थे. 2024 की बात करें तो टेनिस खिलाड़ियों का मुख्य उद्देश्य इस खेल में 28 साल से चले आ रहे पदक के सूखे को खत्म करना होगा. हालांकि, यह राह भारत के लिए इतनी आसान नहीं होगी, क्योंकि इस खेल में यूरोपीय देशों का दबदबा है.

Advertisement

तीन सदस्यीय दल पेरिस ओलंपिक में टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना, जिन्होंने 2012 (लंदन) और 2016 (रियो) में दो बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वो एन श्रीराम बालाजी के साथ पुरुष युगल में भाग लेंगे, जबकि टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी सुमित नागल पुरुष एकल में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.

Advertisement

44 वर्षीय बोपन्ना ने पिछले साल नवंबर से युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाए रखते हुए भारत के लिए कोटा हासिल किया. वह पेरिस में भारतीय दल के सबसे उम्रदराज एथलीट भी हैं. सुमित नागल ने पिछले महीने एकल रैंकिंग में 18 पायदान की बढ़त लेते हुए कट-ऑफ में जगह बनाई, जो विश्व रैंकिंग के माध्यम से कोटा हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अंतिम स्थान पर हैं.

Advertisement

सुमित के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें लगातार दूसरी बार ओलंपिक एकल प्रतियोगिता में जगह दिलाई. भारतीय खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक के शुरुआती दौर में डेनिस इस्तोमिन को हराया, लेकिन दूसरे दौर में वह पूर्व विश्व नंबर 1 दानिल मेदवेदेव से हार गए थे और उन्हें बाहर होना पड़ा था. कोर्ट पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी के पास पेरिस में अपनी छाप छोड़ने का अच्छा मौका है. पेरिस 2024 में पुरुष और महिला एकल स्पर्धाओं में 64-64 खिलाड़ी भाग लेंगे.

पेरिस 2024 में पांच अलग-अलग स्पर्धाएं होंगी: पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल, मिश्रित युगल. 2024 ओलंपिक टेनिस स्पर्धाओं के सभी ड्रॉ 25 जुलाई को निकाले जाएंगे.

2024 पेरिस ओलंपिक में टेनिस मैच कहां होंगे?

सभी टेनिस मैच रोलां गैरो में खेले जाएंगे, जो फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का घर है. रोलां गैरो में 12 मैच कोर्ट होंगे, जिनमें विश्व प्रसिद्ध कोर्ट फिलिप चैट्रियर और कोर्ट सुज़ैन लेंग्लेन शामिल हैं.

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए टेनिस कार्यक्रम:

पुरुष एकल: 27 जुलाई से 4 अगस्त

पुरुष युगल: 27 जुलाई से 3 अगस्त

महिला एकल: 27 जुलाई से 3 अगस्त

महिला युगल: 27 जुलाई से 4 अगस्त

मिश्रित युगल: 29 जुलाई से 2 अगस्त

आगामी पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से महिला टेनिस स्पर्धा में कोई खिलाड़ी भाग नहीं लेगा, क्योंकि सानिया मिर्जा के संन्यास लेने के बाद महिला टेनिस में भारत को कोई मजबूत क्षमता वाली खिलाड़ी नहीं मिली.

यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: खेलों के इतिहास में भारत का सबसे बड़ा निशानेबाजी दल, इन पर होगा 12 साल का सूखा खत्म करने की जिम्मा

यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: नीरज चोपड़ा से मीराबाई चानू तक...टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले इन सितारों से एक बार फिर पदक की उम्मीद

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ़ | Breaking News