4 months ago

Paris 2024 Paralympics: पेरिस पैरालंपिक 2024 का रोमांच खेल प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. खेल महाकुंभ के 9वें दिन प्रवीण कुमार ने भारत को 26वां पदक दिला दिया. प्रवीण ने देश को यह पदक ऊंची कूद टी64 कैटेगिरी में दिलाया, जो दिन का पहला पदक है. फिलहाल भारत मेडल टेली में 14वें नंबर पर चल रहा है. वहीं, कस्तूरी राजामनी पावरलिफ्टिंग की 67 किग्रा भार कैटेगिरी में पदक से मीलों दूर रहीं. वह आठवें नंबर पर रहीं. इसके अलावा देर रात जेवलिन थ्रो में भावनाबेन पदक जीतने में नाकाम रहीं  जेवलिन थ्रो में भावनाबेन ने प्रयास तो अच्छे किए, लेकिन आखिर में उन्हें जेवलिन थ्रो में पांचवें स्थान से ही  संतोष करना पड़ा

इससे पहले बीते कल (5 सितंबर, 2024) भी भारत के खाते में 1 ही पदक आया था.  जिसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या कुल 25 हो गई है. टूर्नामेंट के आगाज से पूर्व ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भारत टूर्नामेंट के दौरान 25 मेडल प्राप्त कर सकता है. देश के एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह कर दिखाया भी है. 

Here are the LIVE Updates of Paris 2024 Paralympic Games Day 9 

Sep 06, 2024 23:52 (IST)

भावनाबेन नहीं जीत सकीं पदक

जेवलिन थ्रो में भावनाबेन ने प्रयास तो अच्छे किए, लेकिन आखिर में उन्हें जेवलिन थ्रो में पांचवें स्थान से ही  संतोष करना पड़ा

Sep 06, 2024 23:09 (IST)

paralympics Games 2024: भावनाबेन का प्रयास जारी

जेवलिन थ्रो एफ46 कैटेगिरी के फाइनल मुकाबले में भावनाबेन ने अपने पहले प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने 37.31 मी. दूरी पर भाला फेंका

Sep 06, 2024 21:48 (IST)

Para Powerlifting: कस्तूरी राजामनी को पदक नहीं

कस्तूरी राजामनी पावरलिफ्टिंग की 67 किग्रा भार कैटेगिरी में पदक से मीलों दूर रहीं. वह आठवें नंबर पर रहीं

Sep 06, 2024 21:36 (IST)

Para Powerlifting: कस्तूरी राजामनी का मुकाबला जारी

वीमेन पावरलिफ्टिंग में भारत की कस्तूरी राजामनी 67  किग्रा भार वर्ग में मुकाबला कर रही हैं, लेकिन यहां पदक की उम्मीद कम ही है. 

Sep 06, 2024 16:40 (IST)

Paralympics 2024 LIVE Updates: भारत को एक और स्वर्ण

पैरालंपिक में भारत को 26वां पदक, प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में दिलाया स्वर्ण. प्रवीण ने यह पदक ऊंची कूद टी64 कैटेगिरी में दिलाया है

Sep 06, 2024 15:06 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: फाइनल में पहुंचे दिलीप गावित

 दिलीप महादु गावित पुरुषों की 400 मीटर टी47 स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं.

Advertisement
Sep 06, 2024 14:54 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: प्राची यादव ने भी मारी बाजी

प्राची यादव ने पैरा कैनो महिला VL2 200 मीटर हीट सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Sep 06, 2024 14:53 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: सिमरन सेमीफाइनल में पहुंची

सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर टी12 प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने 25.41 सेकंड का समय लेते हुए अपनी हीट में पहला स्थान हासिल किया.

Advertisement
Sep 06, 2024 14:51 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: फाइनल में पहुंचे दीपेश कुमार

दीपेश कुमार पुरुष भाला फेंक F54 के फाइनल राउंड में पहुंच गए हैं.

Sep 06, 2024 13:59 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: सेमीफाइनल में पहुंचे यश कुमार

यश कुमार ने पुरुषों के कयाक सिंगल 200 मीटर केएल1 हीट्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Advertisement
Sep 06, 2024 13:55 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: पैरा पावरलिफ्टर अशोक छठवें स्थान पर रहे

पैरा पावरलिफ्टर अशोक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. पुरुषों की 65 किग्रा पैरा पावरलिफ्टिंग के फाइनल में उन्होंने 6वें स्थान पर रहते हुए अपना सफर समाप्त किया है.

Sep 06, 2024 13:51 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: नमस्कार.

पेरिस पैरालंपिक 2024 के 9वें लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. देश के कई धुंरधर आज एक्शन में नजर आने वाले हैं. उम्मीद है भारत के खाते में आज कई सारे पदक आ सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुन कैमरे पर रोने लगा समर्थक | NDTV India
Topics mentioned in this article