9 months ago

Paralympics 2024 Updates: निशानेबाज रूबीना फ्रांसिस ने शनिवार को पेरिस पैरालिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीता. दूसरे दिन चार पदक जीतने के बाद, भारत ने चल रहे पेरिस पैरालिंपिक 2024 में तीसरे दिन भी अपने पदकों की संख्या में इजाफा किया. सुहास यतिराज और सुकांत कदम दोनों ने पुरुष एकल एसएल4 स्पर्धा में अपना स्थान पक्का किया और देश के लिए कम से कम एक पदक पक्का किया, इससे पहले कि रूबीना ने भारत के खाते में कांस्य पदक जोड़ा. तीरंदाजी में देश के लिए यह एक निराशाजनक दिन था क्योंकि स्टार खिलाड़ी शीतल देवी और सरिता कुमारी क्रमशः 16वें राउंड और क्वार्टर फाइनल मैच में हारकर बाहर हो गईं.

Here are the Updates of Paris 2024 Paralympic Games Day 3

Sep 01, 2024 01:33 (IST)

Parveen Kumar Live:

Parveen Kumar Live: प्रवीण कुमार मेडल की रेस से बाहर ही हैं...उनके पास आखिरी थ्रो बचा है...प्रवीण अभी आठवें स्थान पर हैं...उन्होंने दूसरा थ्रो 41.91 मीटर, तीसर थ्रो 41.23 मीटर, चौथा थ्रो 42.12 मीटर और पांचवां थ्रो 40.35 मीटर का किया है...

Sep 01, 2024 01:32 (IST)

Parveen Kumar Live:

Parveen Kumar Live: भारत के प्रवीण कुमार के सामने एक बड़ा काम है...उन्हें पदक की रेस में आने के लिए वो करना होगा, जो आज तक वो नहीं कर पाए हैं...यदि वह 42.87 मीटर का अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते है, तो यह केवल 8वें स्थान के लिए पर्याप्त होगा... उन्होंने पहले प्रयास में 40.21 मीटर का थ्रो किया है...उनके पास अभी पांच और प्रयास है...प्रवीण को कम से कम कांस्य पदक के लिए 49.46 मीटर से अधिक का थ्रो करना होगा...

Aug 31, 2024 23:35 (IST)

Para Athletics, Parveen Kumar: परवीन की प्रतिस्पर्धा हुई शुरू

परवीन कुमार पुरुषों की F57 भाला फेंक स्पर्धा में है... वह अभी आखिरी स्थान पर हैं...इसका मतलब है कि परवीन को एक्शन में आने में अभी समय लगेगा...इस इवेंट में, अगले एथलीट पर जाने से पहले हर किसी को लगातार छह थ्रो करने होते हैं...

Aug 31, 2024 23:32 (IST)

Para Archery Live: सरिता क्वार्टर फाइनल में हारीं

भारत को शनिवार को पैरालंपिक में तीरंदाजी में निराशा का सामना करना पड़ा है...सरिता कुमारी का शानदार प्रदर्शन क्वार्टर फाइनल में समाप्त हो गया....नौवीं वरीयता प्राप्त फरीदाबाद की सरिता ने पहले और दूसरे राउंड में दबदबा बनाए रखा, लेकिन शीर्ष वरीयता प्राप्त तुर्की की ओजनूर क्योर गिर्डी ने अंतिम आठ में उनके सपनों की दौड़ को रोक दिया...ओजनूर ने क्वालीफाइंग दौर में 720 अंकों में से 704 अंकों के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया था...उन्होंने सरिता के खिलाफ दूसरे दौर के बाद तीन परफेक्ट 10 का स्कोर बनाकर पांच अंकों की अच्छी बढ़त बना ली...ओजनूर ने दूसरे दौर में 30 का स्कोर करने के बाद पांच अंको की बड़ी बढ़त बना ली... सरिता ने तीसरे और चौथे दौर में 10 अंक वाले पांच निशाने के साथ वापसी की लेकिन वह ओजनूर से चार अंक दूर रही...सरिता पांचवें दौर में ओजनूर के 29 के मुकाबले 28 अंक ही बना सकी...

Aug 31, 2024 21:49 (IST)

Para Archer Sheetal Devi Live: शीतल की हार से टूटा दिल

भारतीय फैंस का इस हार से दिल टूटा होगा...करीबी मुकाबले में शीतल देवी को हार मिली है...पेरिस पैरालिंपिक 2024 में वो पदक की प्रवल दावेदार थीं...वह चिली की मारियाना ज़ुनिगा से 138-137 से हार गई हैं...अब सारा ध्यान सरिता पर है, जो अब से कुछ ही देर में महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन क्वार्टरफाइनल में तुर्की की ओज़नूर क्योर से भिड़ेंगी...

Aug 31, 2024 21:48 (IST)

Para Archer Sheetal Devi Live: शीतल हारीं

दोनों तीरंदाज बेहद दबाव में हैं...शीतल पहला शॉट लेंगी...और 8...दबाव झलक रहा है... ज़ुनिगा ने 9 का टारगेट हिट किया...अब वह एक अंक से आगे है...अभी दो और शॉट बाकी हैं... शीतल का एक और शानदार बुल्स आई...इनसाइड 10...ज़ुनिगा ने भी 10 मारा...भारतीय तीरंदाज अभी भी पीछे है...आखिरी शॉट...शीतल ने 8 का शूट किया...यह अच्छा नहीं है...ज़ुनिगा को इसे जीतने के लिए आठ चाहिए और उसने 8 का टारगेट हिट किया...बहुत करीब मुकाबला...लेकिन शीतल मैच हार गई...करोड़ों फैंस का दिल टूटा है...ज़ुनिगा ने 138-137 की जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है...

Advertisement
Aug 31, 2024 21:45 (IST)

Para Archer Sheetal Devi Live: एक और राउंड के बाद दोनों शूटर टाई पर

शीतल ने ठोस 9 से शुरुआत की...ज़ुनिगा ने 10 से जवाब दिया...शीतल को अब एक अच्छे 10 की जरूरत है...वह मिल गया...एक शानदार बुल्स आई...शीतल ने 10 का टारगेट हिट किया है... ज़ुनिगा ने भी 10 का शॉट लिया है...एक रोमांचक मुकाबला हो रहा है...शीतल के अंत में आखिरी शॉट और उसने 10 का हिट...दबाव अब ज़ुनिगा पर है और यह 9 है... स्कोर 111 है...एक और राउंड के बाद दोनों शूटर टाई पर हैं...अभी तीन और शॉट बाकी हैं.

Aug 31, 2024 21:43 (IST)

Para Archer Sheetal Devi Live: तीसरे राउंड के बाद स्कोर टाई

शीतल ने 8 से शुरुआत की... ज़ुनिगा ने 9 का टारगेट हिट किया...अब शीतल पर दबाव है...वह अभी पीछे चल रही है...शीतल का 10...ज़ुनिगा का और एक 9 पर हिट...शीतल ने भी 9 का हिट किया...ज़ुनिगा ने एक और 9 का हिट किया...तीसरे राउंड के बाद दोनों शूटरों का स्कोर 82 है...छह और शॉट बाकी हैं...

Advertisement
Aug 31, 2024 21:41 (IST)

Para Archer Sheetal Devi Live: दूसरे राउंड के बार स्कोर बराबर

मारियाना ज़ुनिगा ने दूसरे राउंड की शुरुआत 9 से की है...एक बार फिर शीतल की तरफ से 10 आया है...ज़ुनिगा का अगला शॉट 10 का रहा...शीतल ने 7 हिट किया है...ज़ुनिगा का अगला शॉट 8 का...शीतल ने 9 का शूट किया...दूसरे राउंड के बाद दोनों 55-55 के स्कोर से बराबर हैं...तीन और राउंड बचे हैं...दोनों को 9 और शॉट लेने हैं...

Aug 31, 2024 21:39 (IST)

Para Archer Sheetal Devi Live: शीतल देवी का मुकाबला शुरू...

Para Archer Sheetal Devi Live: टोक्यो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता मारियाना ज़ुनिगा के खिलाफ शीतल देवी का आर्चरी का मुकाबला शुरू हो चुका है... शीतल ने पहला शॉट 10 का लगाया है...ज़ुनिगा ने 9  के स्कोर से शुरुआत की है...शीतल एक और 10...और फिर 9...ज़ुनिगा ने 10 और 9 के साथ समाप्त किया...पहले राउंड के बाद शीतल 29-28 से आगे...

Advertisement
Aug 31, 2024 21:04 (IST)

Para Archery Live: थोड़ी देर में शुरू होगा शीतल का मुकाबला

शीतल देवी का चिली की मारियाना ज़ुनिगा के खिलाफ राउंड ऑफ़ 16 का मैच थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है...इसी स्पर्धा में सरिता पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी हैं...उनका मैच रात करीब 9.30 बजे शुरू होगा...

Aug 31, 2024 20:25 (IST)

Paralympics Live: भारत का एक और मेडल हुआ पक्का

पैरा बैडमिंटन में भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है...पुरुष एकल एसएल4 सेमीफाइनल में सुहास यतिराज का मुकाबला सुकांत कदम से होगा...इन दोनों में से कोई एक तो फाइनल में पहुंचेगा...इसका मतलब भारत का एक पदक पक्का है...यह मुकाबला कल होगा...

Advertisement
Aug 31, 2024 20:22 (IST)

Para Archery Live: सरिता क्वार्टर फाइनल में

भारतीय तीरंदाज सरिता ने महिलाओं की कंपाउंड ओपन राउंड ऑफ़ 16 में इटली एलोनोरा सार्टी के जीत दर्ज करने के बाद अगले दौर में जगह बनाई है. सरिता ने 141-135 से जीत दर्ज की है...वह थोड़ी देर में रेंज पर वापस आएंगी क्योंकि आज ही फाइनल होगा...सरिता ने 29, 28, 28, 29 और 27 का स्कोर किया...जबकि एलोनोरा सार्टी ने 25, 27, 29, 27, और 27 का स्कोर किया...

Aug 31, 2024 18:42 (IST)

Rubina Francis Won Bronze Live: रुबीना ने जीता कांस्य

रुबीना ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) फाइनल में कांस्य पदक जीता है...22 शॉट्स के बाद कुल स्कोर 211.1 काा रहा...रुबिना एक समय दूसरे स्थान पर चल रहीं थीं...लेकिन बाद में वह फिसल गईं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा...ईरान की सरेह जावनमार्डी ने स्वर्ण पदक जीता जबकि तुर्की की आयसेल ओजगन ने रजत पदक जीता...यह मौजूदा खेलों में भारत का पांचवां पदक है...भारत को अब सरिता और शीतल से मेडल की उम्मीद...थोड़ी ही देर में सरिता का मुकाबला शुरू होगा...

Aug 31, 2024 18:35 (IST)

Shooting Para Sport Live:

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में रुबीना फ्रांसिस अभी तीसरे स्थान पर चल रही हैं. उनका स्कोर अभी 154.4 का है. एलिमिनेशन शुरू हो चुके हैं. रुबीना फ्रांसिस ब्रॉन्ज मेडल की रेस में हैं. पांच शॉट्स की पहली सीरीज के बाद, रूबीना फ्रांसिस 50.0 के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जो ईरान की सरेह जावनमर्दी से सिर्फ 0.1 अंक से पीछे रहीं.

Aug 31, 2024 18:23 (IST)

Paralympics 2024: भारत के पास चार मेडल जीतने का मौका

पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस का मैच शुरू हो चुका है...वह अभी टॉप-4 में हैं...यानि मेडल की रेस से बाहर हैं...बता दें, रुबीना के बाद कंपाउंड तीरंदाजी में भारत की दो बड़ी दावेदार शीतल देवी और सरिता पदक राउंड के लिए क्वालीफाई करने के लिए जोर लगाएंगी. व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी में कांस्य और स्वर्ण पदक मैच भारतीय समयानुसार रात 11:15 बजे और रात 11:30 बजे निर्धारित हैं. अगल यह दोनों पहुंचती है तो भारत आज अपने पदकों की संख्या को बढ़ा सकती हैं. इसके अलावा, परवीन कुमार भी हैं जो पुरुषों की भाला फेंक F57 फाइनल में भाग लेंगे, जो रात 10:40 बजे के आसपास शुरू होगा.

Aug 31, 2024 17:19 (IST)

Para Badminton Live:

मजबूत शुरुआत के बाद मनीषा महिला सिंग्ल्स SU5 में दूसरे गेम में पिछड़ गईं और ग्रुप स्टेज मैच में चीन की यांग किउ ज़िया से 15-21, 7-21 से हार गईं. इसका मतलब है कि वह अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहेंगी. मनीषा क्वार्टर में पहुंच गईं हैं. उनका मुकाबला रविवार को होगा.

Aug 31, 2024 16:49 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: Rubina Francis Into Final

भारत की रुबीना फ्रांसिस महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के क्वालिफिकेशन स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहीं हैं और उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. उनका फाइनल राउंड आज शाम 6:15 बजे पर होगा. रुबीना फ्रांसिस शुरुआत से ही पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए टॉप-8 में जगह बनाई.  रुबीना फ्रांसिस सातवें स्थान पर रहीं. रुबीना फ्रांसिस ने 90,90,95,92,95 और 94 का स्कोर किया. उनका कुल स्कोर 556 का रहा.

Aug 31, 2024 16:28 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: Para Badminton Live Updates

लुकास मजूर से 7-21 16-21 से हार के बाद तरुण सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं. दूसरे गेम में तरूण ने बेहतर संघर्ष किया, लेकिन लुकास मजूर के खिलाफ जीत के लिए यह काफी नहीं थी. इसी वर्ग में भारत के सुहास यतिराज और सुकांत कदम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Aug 31, 2024 15:48 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: Para Rowing Live Updates

भारत के नारायण और अनीता की जोड़ी 7:54.33 का समय लेकर पीआर3 मिक्स्ड डबल स्कल्स रेपेचेज रेस में तीसरे स्थान पर रही. हालांकि, वो पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं. प्रत्येक हीट से टॉप-2 पर रहने वाली जोड़ी ए फाइनल में पहुंची, जबकि भारतीय जोड़ी बी फाइनल में पहुंची है. अब भारतीय जोड़ी रैंकिंग के लिए स्पर्धा करेगी.

Aug 31, 2024 15:46 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: Para Badminton Live

भारत के तरुण पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप डी मुकाबले में लुकास मजूर के खिलाफ पहला गेम 21-7 से हार गए हैं. बता दें, अगर तरुण यह मैच हार जाते हैं तो वह  बाहर हो जाएंगे.

Aug 31, 2024 15:36 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: रुबीना फ्रांसिस पिछड़ी

पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस  महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के क्वालिफिकेशन स्पर्धा में पिछड़ रही हैं. हालांकि, अभी शुरुआती सीरीज हुई है और पांच और सीरीज की शूटिंग बची है. रुबीना ने पहले सीरीज के पांच शॉट में 44 का स्कोर किया है. उनकी नजरें टॉप-8 में रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की होगी.

Aug 31, 2024 14:57 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: मनोज सरकार ने जियानयुआन यांग को हराया

मनोज सरकार ने पुरुष एकल SL3 ग्रुप प्ले स्टेज में चीन के जियानयुआन यांग के खिलाफ सीधे गेमों में 21-15 और 21-11 से जीत दर्ज की है. 

Aug 31, 2024 14:42 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: मनोज ने पहला मुकाबला अपने नाम किया

मनोज सरकार ने पुरुष एकल एसएल3 ग्रुप प्ले स्टेज में चीन के जियानयुआन यांग के खिलाफ पहला गेम 14 मिनट में 21-15 से अपने नाम किया है. 

Aug 31, 2024 14:40 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: मनोज सरकार का मुकाबला शुरू

पुरुष एकल एसएल 3 ग्रुप प्ले स्टेज में पैरा बैडमिंटन मनोज सरकार का मुकाबला चीन के जियानयुआन यांग के साथ चल रहा है.

Aug 31, 2024 14:29 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: नितेश कुमार ने मोंगखोन बन्सन को सीधे गेमों रौंदा

नितेश कुमार ने पुरुष एकल SL3 ग्रुप प्ले स्टेज में थाईलैंड के मोंगखोन बन्सन को सीधे गेमों में 21-13 और 21-14 से शिकस्त दी है. दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला करीब 33 मिनटों तक चला.

Aug 31, 2024 14:27 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: स्वरूप महावीर उन्हालकर फाइनल की रेस से बाहर

स्वरूप महावीर उन्हालकर फाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं. उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 क्वालिफिकेशन राउंड के अपने छठे राउंड में 102.7 अंक हासिल करते हुए कुल 613.4 अंक बटोरे. लेकिन अंक उन्हें फाइनल का टिकट दिलाने में अपर्याप्त रहे.

Aug 31, 2024 14:01 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: भारत कुमार नितेश एक्शन में

पैरा बैडमिंटन के मेंस सिंगल एसएल3 के ग्रुप ए मुकाबले में भारत कुमार नितेश जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. उनका मुकाबला थाईलैंड के मोंगखोन बनसुन के साथ चल रहा है.

Aug 31, 2024 13:15 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: स्वरूप महावीर उन्हालकर का मैच जारी

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 क्वालिफिकेशन में स्वरूप महावीर उन्हालकर का प्रदर्शन जारी है. 

Aug 31, 2024 13:13 (IST)

00:00 Paralympics 2024 LIVE: मंदीप कौर ने सेलिन ऑरेली विनोट को हराया

मंदीप कौर ने महिला एकल एसएल3 ग्रुप प्ले स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की सेलिन ऑरेली विनोट को 21-23, 21-10 और 21-17 से शिकस्त दी है. मंदीप और सेलिन के बीच यह मुकाबला करीब 43 मिनट तक चला.

Aug 31, 2024 13:03 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: नमस्कार!

पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन में आपका स्वागत है. जिस तरह से भारतीय एथलीट्स ने टूर्नामेंट का आगाज किया है. लोगों को उम्मीद है आज भी हमारी झोली में कई सारे पदक आ सकते हैं. देश की सबसे बड़ी उम्मीद शीतल देवी हैं. उन्होंने रैंकिंग राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

Featured Video Of The Day
Delhi Rain News: जलभराव पर सरकार का बड़ा एक्शन, जलभराव के लिए जिम्मेदार JE, Pump Operator सस्पेंड
Topics mentioned in this article