9 days ago

Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों का धमाका जारी है. इवेंट के आखिरी दिन जहां  पुरुषों के जेविलन-F41 फाइनल में नवदीप ने भारत को सातवां स्वर्ण पदक दिलाया. हालांकि, भारतीय एथलीट ने मूल रूप से रजद पदक जीता था, लेकिन पहले नंबर पर रहे ईरान के बेइद सयाह सादेघ को अयोग्य करार दिया गया. नतीजा यह रहा कि नवदीप का रजत पदक स्वर्ण में तब्दील हो गया. यह भारत के लिए पुरुषों की F41 कैटेगिर में सर्वकालिक पहला स्वर्ण पदक है. वहीं, नवदीप के पदक जीतने से कुछ ही देर पहले दो सौ मीटर T12 रेस में सिमरन ने कांस्य पदक जीतकर भारत के पदकों की संख्या को 29 पर पहुंचा दिया. एक समय नवदीप स्वर्ण पदक जीतते दिखाई दे रहे थे, लेकिन आखिर में उन्हें रजत पदक सें सतोष करना पड़ा. नवदीन ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 47.32 की दूरी पर भाला फेंका

पेरिस पैरालंपिक में किन खिलाड़ियों को मिले गोल्ड?

भारत की तरफ से पेरिस पैरालंपिक में अबतक 7 एथलीट गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं. इसमें जेवलिन-थ्रो में नवदीप, ऊंची कूद के खिलाड़ी प्रवीण कुमार, भाला फेंक एथलीट सुमित अंतिल, तीरंदाज हरविंदर सिंह, निशानेबाज अवनि लेखरा, बैडमिंटन स्टार नितेश कुमार और क्लब थ्रोअर धरमबीर नैन का नाम शामिल है. 

Here are the LIVE Updates of Paris 2024 Paralympic Games Day 10

Sep 07, 2024 23:18 (IST)

Para Athletics: सिमरन को कांस्य

दो सौ मी. T12 रेस में सिमरन ने जीता कांस्य

Sep 07, 2024 23:14 (IST)

Para Athletics: भारत को मिला 28वां पदक

पैरालंपिक खेलों में भारत को मिला 28वां पदक, नवदीप ने जेवलिन-थ्रो-F41 में दिलाया रजत

Sep 07, 2024 23:09 (IST)

Para Athletics: नवदीप दूसरे स्थान पर फिसले

जेवलिन थ्रो में नवदीप ने अपने पांचवें प्रयास में 46.05 दूरी तय की. और वह अब दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं. पहले नंबर पर इरान के सदेघ हैं, जिन्होंने 47.64 मी. दूरी पर भाला फेंका

Sep 07, 2024 22:51 (IST)

Para Athletics: Javelin F41 final: नवदीप टॉप पर पहुंचे

भारत के नवदीप  रिकॉर्ड दूरी पर भाला फेंकते हुए टॉप पर पहुंच गए गए हैं. उन्होंने 47.32 मी. दूरी पर भाला फेंका. उन्होंने दूसरे प्रयास में 46.84 मी. दूरी पर भाला फेंका था, लेकिन तीसरे में वह और भी आगे चले गए

Sep 07, 2024 18:03 (IST)

Para Athletics events to come up today: आज भारत की इवेंट्स

-पुरुषों का जेवलिन थ्रो-F41 फाइनल: 10:30 बजे

-वीमेंस 200 मी रेस-T12 फाइनल-सिमरन: 11:03 बजे

-पुरषों की 100 मी. रेस-T47 फाइनल: दलीप महादु गैविट: 12: 29 बजे

Sep 07, 2024 14:57 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: सुयश नारायण जाधव के हाथ नहीं लगी सफलता

तैराकी: सुयश नारायण जाधव पांचवें स्थान पर रहे. जिसकी वजह से वह पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं.

Advertisement
Sep 07, 2024 13:53 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: यश कुमार फाइनल से हुए बाहर

कैनो: यश कुमार पुरुष कयाक एकल 200 मीटर - केएल1 सेमीफाइनल 1 में पांचवें स्थान पर रहे. इसके साथ ही उनका सफर भी समाप्त हो चुका है. 

Sep 07, 2024 13:30 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: तैराकी का मुकाबला

पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 (हीट): सुयश जाधव - दोपहर 1.55 बजे से 

Advertisement
Sep 07, 2024 13:29 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: कैनो स्प्रिंट के मुकाबले

पुरुषों की केएल1 200 मीटर (सेमीफाइनल): यश कुमार - दोपहर 1.30 बजे से 

महिलाओं की वीएल2 200 मीटर (सेमीफाइनल): प्राची यादव - दोपहर 2.05 बजे से 

Sep 07, 2024 13:27 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: रोड साइक्लिंग के मुकाबले

पुरुषों की रोड रेस सी 1-3 (मेडल राउंड): अरशद शेख - दोपहर 1.00 बजे से 

महिलाओं की रोड रेस सी 1-3 (मेडल राउंड): ज्योति गडेरिया - दोपहर 1.05 बजे से 

Advertisement
Sep 07, 2024 12:43 (IST)

Paralympics 2024 LIVE: नमस्कार.

पेरिस पैरालंपिक 2024 के 10वें दिन में आपका स्वागत है. देशवासियों को भारतीयों धुरंधरों से आज भी पदक की आस है. बीते कल भारत के खाते में कुल 2 पदक आए. इसके साथ ही जारी टूर्नामेंट में भारत, कनाडा और कोरिया जैसी तमाम बड़ी टीमों को पछाड़ते हुए पदकतालिका में 17वें पायदान पर पहुंच गई है. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में विरोधियों पर बरसे Amit Shah, कहा- फिर से आतंकवाद को बढ़ाने की कोशिश | Hot Topic
Topics mentioned in this article