Paris 2024 Olympics: मनु भाकर से पहले एक 'अंग्रेज' ने जीते थे भारत के लिए एक ही ओलंपिक में दो मेडल, जानें कौन है वो

Who is Norman Pritchard, Paris 2024 Olympics: मनु भाकर ने मंगलवार को भारतीय खेल इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. वह एक ही ओलंपिक खेलों में एक से ज्यादा पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Paris 2024 Olympics: Who is Sarabjot Singh

Paris 2024 Olympics: मनु भाकर (Manu Bhaker) ने मंगलवार को भारतीय खेल इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. वह एक ही ओलंपिक खेलों में एक से ज्यादा पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं. 22 वर्षीय निशानेबाज ने पेरिस ओलंपिक में सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में दक्षिण कोरिया को 16-10 से हराकर कांस्य पदक जीता. यह उपलब्धि उनकी पिछली सफलता के बाद आई है, जहां उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था, जो भारतीय शूटिंग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था. भाकर की डबल पोडियम फिनिश ने न केवल 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत की पदक तालिका खोली, बल्कि उन्हें भारतीय एथलीटों के एक विशिष्ट समूह में भी शामिल किया.

Photo Credit: ANI

भाकर से पहले पीवी सिंधु ने जरूर दो ओलिंपिक पदक जीते हैं, लेकिन ये उन्होंने अलग-अलग संस्करण में जीते हैं.  सिंधु ने साल 2016 में रियो डि जेनारियो में रजत पदक जीता था, तो साल 2020 में सिंधू ने दूसरी बार टोक्यो ओलंपिक में चीन की हे बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था. मगर एक ही संस्करण में दोे  बार पदक जीतने का कारनामा कर भाकर ने खुद को स्पेशल क्लब में शामिल करा दिया है.

Photo Credit: ANI

आजाद भारत की पहली एथलीट

बता दें कि मनु ने पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य मदक अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही मनु भाकर एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली आदाज भारत की पहली एथलीट बन गई हैं. मनु से पहले नॉर्मन प्रिचर्ड ने 1900 के खेलों के दौरान एथलेटिक्स में दो रजत पदक जीते थे,  तब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था.

Advertisement

नॉर्मन प्रिचार्ड , भारत को एक ही ओलंपिक में दो मेडल दिलाने वाले 'विदेशी' एथलीट

साल 1900 में खेले गए ओलंपिक में भारत को पहली बार मेडल मिला था. 1900 के ओलंपिक में भारत ने पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था और पहले ही बार में भारत के खाते में दो मेडल आए थे. ये दोनों ही मेडल इंडिविजुअल गेम्स में नॉर्मन प्रिचार्ड ने भारत को दिलाया था. बता दें कि नॉर्मन प्रिचर्ड ब्रिटिश भारतीय थी.  23 जून, 1877 को कोलकाता में जन्में प्रिचार्ड ब्रिटेन के नागरिक थे. 1900 में में ओयोजित ओलिंपिक में उन्होंने भारत को रिप्रेजेंट  किया था. प्रिचार्ड ने  200 मी. और 200 मी. हर्डल में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था. (Who is Norman Pritchard)

Advertisement

1900 में नॉर्मन प्रिचर्ड ने 60 मी, 100 मी, 200 मी (फर्राट), 110 मी और 200 मी. हर्डल रेस में हिस्सा लिया था.  प्रिचार्ड ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले ना सिर्फ पहले इंडियन, बल्कि पहले एशियन भी थे. बता दें कि उनका होम क्लब प्रेसीडेंसी एथलेटिक क्लब बंगाल था, इसलिए IOC ने उन पदकों का श्रेय भारत को दिया.  प्रिचर्ड ने कोलकाता में बर्ड एंड कंपनी के लिए काम किया, जहां अमिताभ बच्चन ने भी अपना कॉर्पोरेट करियर शुरू किया था. बाद में नॉर्मन प्रिचर्ड इंग्लैंड चले गए और फिर हॉलीवुड में भी जाकर काम किया.  जहां उन्होंने नॉर्मन ट्रेवर नाम से 'ब्यू गेस्ट' और 'मैड ऑवर' जैसी हिट फ़िल्मों में काम किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let
Topics mentioned in this article