मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी, अमित पंघाल ने किया चौथा मेडल पक्का

भारत का मुक्केबाजी रिंग में चौथा पदक पक्का कर दिया गोल्ड कोस्ट में पिछले चरण के रजत पदक विजेता पंघाल (Amit Panghal) ने स्कॉटलैंड के लेनोन मुलीगन के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले में जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमित पंघाल ने पिछले कॉमनवेल्थ खेलों में सिल्वर मेडल जीता था
नई दिल्ली:

अमित पंघाल (Amit Panghal) ने गुरूवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों में फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत का मुक्केबाजी रिंग में चौथा पदक पक्का कर दिया गोल्ड कोस्ट में पिछले चरण के रजत पदक विजेता पंघाल (Amit Panghal) ने स्कॉटलैंड के लेनोन मुलीगन के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले में जीत दर्ज की.

मुकाबला ज्यादा चुनौतीपूर्ण नहीं था लेकिन 26 साल के भारतीय मुक्केबाज ने अपने से युवा स्कॉटिश प्रतिद्वंद्वी को अपने मजबूत रक्षण से थका दिया. पंघाल (Amit Panghal) ने तेज तर्रार जवाबी हमले से बीच बीच में अंक जुटाये. पहले दो राउंड में पंघाल ने ‘गार्ड डाउन' रखते हुए मुलीगन को आक्रामक होने के लिये उकसाया लेकिन फुर्ती से उनकी पहुंच से बाहर हो गये.

बीच बीच में उन्होंने बायें हाथ से मुक्के जड़कर 20 साल के प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज को पछाड़ा. अंतिम राउंड में उन्होंने ‘वन-टू' के संयोजन से मुक्के जड़े और राष्ट्रमंडल खेलों में अपना दूसरा पदक पक्का किया. निकहत जरीन (50 किग्रा), नीतू गंघास (48 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) भी सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने वर्गों में पदक पक्के कर चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Dehradun में घर के ऊपर बनी अवैध मस्जिद पर MDDA का बुलडोजर ऐक्शन! थानो इलाके में पहली मंजिल सील
Topics mentioned in this article