Olympic Games Paris 2024: हॉकी के सेमीफाइनल में भारत, शूट आउट में ग्रेट ब्रिटेन को हराया, इन खिलाड़ियों ने दागे गोल

Olympic Games Paris 2024 : भारत ने ग्रेट-ब्रिटेन को पेरिस ओलंपिक की हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में रविवार को शूटआउट में 4-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Olympic Games Paris 2024 : भारत ने ग्रेट-ब्रिटेन को पेरिस ओलंपिक की हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में रविवार को शूटआउट में 4-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
Indian hockey team in Semifinal Paris Olympics

Olympic Games Paris 2024 : भारत ने ग्रेट-ब्रिटेन (Hockey India defeat Great Britain) को पेरिस ओलंपिक की हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में रविवार को शूटआउट में 4-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. निर्धारित 60 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। इसके बाद शूटआउट के जरिए विजेता का फैसला हुआ. शूटआउट में भारत ने अपने चार निशाने साधे, जबकि ग्रेट-ब्रिटेन दो निशाने ही लगा पाया. पिछले टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारत ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी और समर्थक खुशी से झूम उठे.

Photo Credit: Social media

भारतीय हॉकी टीम मेडल से एक कदम दूरट

भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब एक जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम मेडल जीतने में सफल हो जाएगी. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 41 साल के बाद ओलंपिक में मेडल जीता था. टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय टीम ने जर्मनी को एक रोमांचक मुकाबले में 5-4 से हराकर मेडल जीता था. 1980 के बाद पहली बार ओलंपिक में भारत को मेडल मिला था. 

हॉकी में 12 मेडल

ओलंपिक के इतिहास में भारत के पास 12 मेडल हैं जिसमें 8 गोल्ड मेडल है. आखिरी बार भारतीय हॉकी टीम ने 1980 मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. 

Photo Credit: Social media

कप्तान हरमनप्रीत का कमाल

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार परफॉर्मेंस किया है और 7 गोल दागने में सफल रहे हैं. हरमनप्रीत कौर पेरिस ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी है. ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम के ब्लेक गोवर्स ने भी इस ओलंपिक में 7 गोल दागे हैं. 

Featured Video Of The Day
Parliament E-Cigarette Row: कैमरे पर धूम्रपान करते दिखे TMC सांसद Kirti Azad | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article