कोरोनाकाल में तोक्यो में शुरू हुए खेलों के महाकुंभ ओलिंपिक (Tokyo Olympic 2020) में भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu wins the silver) ने करोड़ों देशवासियों को शनिवार को रजत पदक जीतकर खुशियों की बारिश में भिगो दिया है. और इसी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों ने इस वेटलिफ्टर को बधाई दी है. सोशल मीडिया पर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) पदक जीतने के बाद से ही लगातार ट्रेंड कर रही हैं और उनके लिए आम से लेकर खास तक के बधाई संदेशों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. और वास्तव में यह आज ही नहीं, बल्कि अगले कई दिन तक रुकने नहीं जा रहे क्योंकि भारतीय खेल इतिहास में यह एक ऐसी उपलब्थि है, जिसे हमेशा और हमेशा सराहा जाएगा जो करोड़ों महिलाओं को प्रेरणा देगी.
प्रधानमंत्री ने चानू के पदक जीतने के तुरंत बाद ही बधाई देने में देर नहीं लगायी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बधाई दी
राहुल गांधी ने भी चानू को बधाई दी है
इंग्लैंड से भारतीय क्रिकेटरों की तरफ से भी बधाई आनी शुरू हो गयी है
बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है. दिया मिर्जा ने बधाई दी है
भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री का सीना भी चौड़ा हो गया है
क्रिकेटर श्रीलंका में ब्रेक पर हैं. कप्तान धवन ने बधाई दी है
VIDEO: पीएम और राष्ट्रपति ने मीरबाई चानू को बधाई दी है