क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन सहित चार बने पद्मश्री, गोलची पीआर श्रीजेश को मिलेगा पद्मभूषण

शनिवार को सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया. स साल सात हस्तियों को पद्म विभूषण, 19 को पद्म भूषण और 113 को विभिन्न क्षेत्रों में पद्मश्री प्रदान किये जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
महान स्पिनर अब पद्म श्री रविचंद्रन अश्विन कहलाएंगे.
नई दिल्ली:

भारतीय हॉकी के महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश को शनिवार को पद्म भूषण सम्मान के लिये चुना गया जबकि हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन समेत चार खिलाड़ियों और एक पैरा कोच को पद्मश्री से नवाजा जाएगा. देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री के लिये चुने गए खिलाड़ियों में भारत के महान फुटबॉलर आई एम विजयन और पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले पैरा एथलीट हरविंदर सिंह शामिल है. पद्म भूषण भारत रत्न और पद्म विभूषण के बाद तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.  इस साल सात हस्तियों को पद्म विभूषण, 19 को पद्म भूषण और 113 को विभिन्न क्षेत्रों में पद्मश्री प्रदान किये जाएंगे. आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने वाले अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने 106 मैचों में 537 विकेट लिये. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर खेलों के क्षेत्र में पद्म पुरस्कारों के लिये इन पांच नामों की घोषणा की .

अश्विन बोले तो नाम ही काफी है!

अश्विन की बात करें,  चेन्नई के स्टार खिलाड़ी, जो आईपीएल और अन्य घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लेना जारी रखेंगे, भारत की 2011 वनडे विश्व कप विजेता और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीमों का हिस्सा थे। उन्हें 2011 से 2020 की अवधि के लिए ICC की दशक की टेस्ट टीम में नामित किया गया था, जो भारत की सफलता में उनकी शानदार भूमिका को दर्शाता है.

प्रवीण के कोच सत्यपाल

इनके अलावा पैरा एथलेटिक्स कोच सत्यपाल सिंह को भी पद्मश्री से नवाजा जायेगा जो खेलरत्न पुरस्कार पाने वाले पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता ऊंची कूद के पैरा खिलाड़ी प्रवीण कुमार के कोच भी हैं.पेरिस में लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक जीतने के बाद हॉकी से विदा लेने वाले श्रीजेश इस समय भारतीय जूनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच हैं.  सत्यपाल ने ऐलान के बाद कहा, "यह (पुरस्कार) इतने सारे लोगों द्वारा मुझ पर दिखाए गए विश्वास के कारण है. मैं 2018 से प्रवीण कुमार से जुड़ा हुआ हूं और इस पुरस्कार का बहुत सारा श्रेय मेरे शिष्य को जाता है." 

Advertisement

गोलपोस्ट की दीवार श्रीजेश!

सभी समय के सबसे महान हॉकी गोलकीपरों में से एक माने जाने वाले श्रीजेश ने भारत के ओलंपिक पुनरुत्थान में एक शानदार भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने 18 साल के करियर में 336 मैच खेले और दो एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक भी जीते.  सभी समय के सबसे महान हॉकी गोलकीपरों में से एक माने जाने वाले श्रीजेश ने भारत के ओलंपिक पुनरुत्थान में एक शानदार भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने 18 साल के करियर में 336 मैच खेले और दो एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक भी जीते.

Advertisement

पैरालंपिक में कांस्य जीता था हरविंदर ने

वहीं, 33 वर्षीय हरविंदर, जिनके पैर बचपन में डेंगू के इलाज के लिए गलत सलाह वाले इंजेक्शन के दुष्प्रभावों के कारण खराब हो गए थे, ने पिछले साल पेरिस पैरालिंपिक में व्यक्तिगत रिकर्व ओपन श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता था. हरियाणा के अजीत नगर के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले हरविंदर ने 2021 में टोक्यो में भी कांस्य पदक जीता था. कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान, उनके पिता ने उनके प्रशिक्षण का समर्थन करने के लिए अपने खेत को तीरंदाजी रेंज में बदल दिया। रिकर्व ओपन क्लास में तीरंदाज 10 संकेंद्रित वृत्तों से बने 122 सेमी के लक्ष्य पर 70 मीटर की दूरी पर खड़े होकर निशाना साधते हैं, जिससे केंद्र से बाहर की ओर 10 अंक से लेकर 1 अंक तक स्कोर होता है.

Advertisement

भारत के महान खिलाड़ियों में से एक हैं विजयन

विजयन की बात करें, तो 55 वर्षीय विजयन ने 2000 से 2004 तक भारत का नेतृत्व किया और बेहद लोकप्रिय बाइचुंग भूटिया के साथ मिलकर एक मजबूत स्ट्राइक फोर्स बनाई. उन्होंने क्लब स्तर पर, उन्होंने मोहन बागान, केरल पुलिस, अब बंद हो चुके एफसी कोचीन और जेसीटी मिल्स फगवाड़ा के साथ यादगार कार्यकाल बिताया.वह अन्य दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों गोस्थो पॉल (1962), सैलेन मन्ना (1971), चुन्नी गोस्वामी (1983), पीके बनर्जी (1990), भूटिया (2008), सुनील छेत्री (2019) और बेमबेम देवी (2020) और ब्रह्मानंद संखवालकर (2022) की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates | Operation Sindoor | India Attacks Pakistan | IPL 2025 Suspended
Topics mentioned in this article