15 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे नोवाक जोकोविच, करियर के 25वें ग्रैंड स्लैम पर निगाहें

ब्रिस्बेन 2025 इंटरनेशनल ने बुधवार को 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच के नेतृत्व में 61 पेशेवर टेनिस खिलाड़ियों की स्टार-स्टडेड लाइनअप की घोषणा की, जिसका आगाज 29 दिसंबर को पैट राफ्टर एरिना में होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Novak Djokovic: 15 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे नोवाक जोकोविच

ब्रिस्बेन 2025 इंटरनेशनल ने बुधवार को 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच के नेतृत्व में 61 पेशेवर टेनिस खिलाड़ियों की स्टार-स्टडेड लाइनअप की घोषणा की, जिसका आगाज 29 दिसंबर को पैट राफ्टर एरिना में होगा. 10 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और 99 करियर खिताब जीतने वाले जोकोविच, 2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में खेलेंगे. बता दें, साल 2009 में ही टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी.

अपने 100वें खिताब की तलाश में सर्बियाई महान खिलाड़ी पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में प्रतिस्पर्धा करने के बाद ब्रिस्बेन लौटने के लिए उत्साहित हैं. साल 2024 में जोकोविच ने अपना एकमात्र खिताब पेरिस ओलंपिक में जीता था, वो इसके साथ ही अपने 25वें ग्रैंड स्लैंड खिताब का पीछा शुरू करेंगे.

जोकोविच ने कहा, "मैं ब्रिसबेन इंटरनेशनल में अपना ऑस्ट्रेलियाई अभियान शुरू करने और पैट राफ्टर एरिना में फिर से प्रतिस्पर्धा करने के लिए उत्साहित हूं. मैं ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों से मिलने वाले अविश्वसनीय समर्थन का अनुभव करने और इस टूर्नामेंट को यादगार बनाने के लिए उत्सुक हूं."

37 साल के जोकोविच एटीपी 250 इवेंट में गत चैंपियन ग्रिगोर दिमित्रोव (नंबर 10), होल्गर रूण (नंबर 13) और फ्रांसेस टियाफो (नंबर 18) के साथ भाग लेंगे. प्रभावशाली पुरुष क्षेत्र में तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हो गए हैं, निक किर्गियोस (पीआर 21), एलेक्सी पोपिरिन (नंबर 24) और जॉर्डन थॉम्पसन (नंबर 26), जिनके साथ सेबस्टियन कोर्डा (नंबर 22), माटेओ बेरेटिनी (नंबर 34) और गेल मोनफिल्स (नंबर 55) को भी पिछले कुछ हफ्तों में नामित किया गया है.

बता दें, रिकॉर्ड 10 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, जोकोविच ने 13 अक्टूबर को रोलेक्स शंघाई मास्टर्स चैंपियनशिप मैच में जानिक सिनर से हारने के बाद से प्रतिस्पर्धा नहीं की है.

महिलाओं की डब्ल्यूटीए 500 स्पर्धा में भी उतनी ही प्रभावशाली खिलाड़ी हैं, जिनमें दुनिया की नंबर 1 एरिना सबालेंका भी शामिल हैं. उनके साथ तीन अन्य शीर्ष-10 खिलाड़ी भी हैं: जेसिका पेगुला (नंबर 7), एम्मा नवारो (नंबर 8), और डारिया कसाटकिना (नंबर 9).

Advertisement

यह भी पढ़ें: नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में डेब्यू करेंगे अर्जुन एरिगेसी, विश्वनाथन आनंद के बाद ऐसा करने वाले हैं दूसरे भारतीय

यह भी पढ़ें: FIDE World Chess Championship: सात में से पांच गेम हुए ड्रा पर समाप्त, अब जीत से चार अंक दूर डी गुकेश

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Conflict BIG BREAKING: 9 मई तक Jammu Kashmir में सभी Education Centre रहेंगे बंद
Topics mentioned in this article