Neeraj Chopra ने पाकिस्तान के अरशद नदीम की तारीफ की, फाइनल में हुई दोनों की बातचीत का खुलासा किया

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में अरशद नदीम के साथ हुई बातचीत के बारे में बात करते हुए पाकिस्तानी एथलीट की जमकर तारीफ की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम की तारीफ की
नई दिल्ली:

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने रविवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. वो अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद इस चैंपियनशिप (World Athletics Championship) में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं. अंजू ने 2003 में लॉन्ग जम्प प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. नीरज ने फाइनल में अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर का थ्रो फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया. एंडरसन पीटर्स ने 90.54 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता.

जीत के बाद नीरज ने पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया और उन्हें फाइनल में एक शानदार थ्रो के लिए बधाई दी. 25 साल के अरशद नदीम ने फाइनल में 86.16 मीटर के थ्रो के साथ पांचवां स्थान हासिल किया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीरज ने कहा, "मैंने प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद अरशद से बात की. मैंने उससे कहा कि उसने बहुत अच्छा किया. उसने जवाब दिया कि उसकी कोहनी में समस्या है. मैंने उसे एक शानदार थ्रो के लिए बधाई दी और यह उसकी चोट से शानदार वापसी थी और यह सराहनीय था कि उसने भाला 86 मीटर से अधिक फेंका."

ये पहला मौका नहीं था जब चोपड़ा और नदीम जैवलिन की एक प्रतियोगिता में एक साथ फाइनल में हो. जकार्ता में हुए 2018 एशियाई खेलों के दौरान दोनों की एक साथ पोडियम में तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी. चार साल बाद ओलंपिक चैंपियन ने नदीम के साथ साझा किए एक और खास पल का जिक्र किया है.

24 वर्षीय नीरज ने फाइनल में चौथे प्रयास के बाद अपनी जांघ में तकलीफ होने का भी खुलासा किया.

WI vs IND 2nd ODI: भारत ने करीबी मुकाबला जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया 

कहीं अब्दुल्ला शफीक का हाल इन 5 पाकिस्तानी ओपनर जैसा न हो जाए, जितनी तेजी से चमके, गायब भी हो गए 

VIDEO : शाई होप ने अपने 100वें मैच में ठोका शतक, स्टाइल में SIX लगाकर पूरी की सेंचुरी, बनाया रिकॉर्ड 

नीरज ने कहा, "चौथे थ्रो के बाद, मुझे अपनी जांघ में थोड़ी परेशानी महसूस हुई, मैं इतना प्रयास करने में सक्षम नहीं था. यह मेरे दिमाग में था, लेकिन मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मैं थ्रो कर सकूं. इसलिए मैंने अपनी जांघ को कस लिया. उम्मीद है कि यह ठीक हो जाएगा. मुझे सुबह तक पता चल जाएगा कि यह कैसा है या चिंता की कोई बात है या नहीं."

ग्रेनाइट के एंडरसन पीटर्स ने पहला स्थान करने के साथ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लगातार अपना दूसरा गोल्ड जीता. वहीं चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज्चु ने 88.09 मीटर का थ्रो फेंक ब्रॉन्ज मेडल जीता.

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई
Topics mentioned in this article