Neeraj Chopra Javelin Throw Final, Paris 2024 Olympics: भारत के नीरज चोपड़ा जिनसे फैंस को काफी उम्मीद थी, उन्होंने मेंस जैवलिन में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इसके अलावा नीरज के सभी प्रयास फाउल रहे. वहीं इस इवेंट का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम के नाम रहा, जिन्होंने फाइनल में दूसरे थ्रो में 92.97 का थ्रो कर ना सिर्फ इतिहास रचा बल्कि गोल्ड भी अपने नाम किया. नदीम का यह थ्रो ओलंपिक का रिकॉर्ड है. वहीं ग्रेनाडा ने पीटर्स एंडरसन तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने 88.54 के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
Here are the Highlights of Neeraj Chopra Men's Javelin Throw Final, Paris Olympics 2024 from Stade de France - Long Throws
Neeraj Chopra Final LIVE:
नीरज चोपड़ा भले ही आज रात जीते रजत पदक से खुश नहीं हों लेकिन उन्होंने भारत के लिए इतिहास रच दिया है...वह ओलंपिक में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं...
Neeraj Chopra Final LIVE: नीरज के नाम सिल्वर
तस्वरी साफ हुई....नीरज के पास सिल्वर रहेगा...जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम के पास गोल्ड रहेगा...भारत का पेरिस ओलंपिक का पांचवां पदक...फैंस को निराशा हुई होगी क्योंकि नीरज गोल्ड की सबसे बड़ी उम्मीद थे...लेकिन ऐसा हुआ नहीं...हालांकि, नीरज ने पूरा जोर लगाया...हालांकि, उन्होंने चार फाउल किया...
Neeraj Chopra Final LIVE: नीरज का चौथा फाउल
नीरज का चौथा फाउल...वडलेज जैकब ने आखिरी राउंड में 83.27 का थ्रो किया...वहीं पीटर्स एंडरसन ने आखिरी प्रयास नें 81.83 का थ्रो किया...वहीं नीरज का आखिरी प्रयास भी फाउल रहा...नीरज ने आखिरी राउंड में 91.79 का थ्रो किया है...
Neeraj Chopra Final LIVE:
एटेलटालो लस्सी ने आखिरी राउंड में 81.69 का थ्रो किया है...वेबर जूलियन ने 84.09 मीटर का थ्रो किया है...येगो जूलियस ने आखिरी राउंड में 81.58 का थ्रो किया है...
Neeraj Chopra LIVE: आखिरी राउंड शुरू
एटेलटालो लस्सी ने आखिरी राउंड में 81.69 का थ्रो किया है...वेबर जूलियन ने 84.09 मीटर का थ्रो किया है...
Neeraj Chopra LIVE: नदीम ने 84.87 का थ्रो
अरशद नदीम ने अपने पांचवें प्रयास में 84.87 का थ्रो किया है...अरशद नदीम अभी भी पहले स्थान पर चल रहे हैं...वो गोल्ड जीतने के दावेदार बने हुए हैं...नीरज को उन्हें पछाड़ना होगा...लेकिन यह इतना आसान नहीं है...नीरज को गोल्ड जीतने के लिए चमत्कार करना होगा...
Neeraj Chopra Final LIVE: नीरज का एक और फाउल
नीरज चोपड़ा का एक और फाउल...नीरज के पास आखिरी प्रसाय है....वह अभी भी दूसरे स्थान पर चल रहे हैं...नीरज पूरी जान लग रहे हैं...
Neeraj Chopra Final LIVE: पीटर्स एंडरसन तीसरे स्थान पर हैं...
पीटर्स एंडरसन का शानदार थ्रो है...उन्होंने 87.38 का थ्रो किया है...जबकि वडलेज जैकब ने 84.98 का थ्रो किया है...अब नीरज चोपड़ा आएंगे...
Neeraj Chopra LIVE: दूसरे राउंड का दूसरा प्रयास शुरू
दूसरे राउंड का दूसरा प्रयास शुरू हो चुका है...एटेलटालो लस्सी ने पांचवां प्रयास फाउल किया है...जबकि वालकॉट केशोर्न ने 76.86 का थ्रो किया है...वेबर जूलियन ने 87.40 का थ्रो किया है...येगो जूलियस ने 83.20 का थ्रो किया है...
Neeraj Chopra LIVE: नदीम का 79.40 का थ्रो
अरशद नदीम ने दूसरे राउंड का पहला थ्रो 79.40 का किया...उनके चेहरे पर हंसी दिख रही थी...नदीम अभी भी पहले स्थान पर चल रहे हैं...क्या आज पाकिस्तान को गोल्ड मिलेगा...
Neeraj Chopra Men's Javelin Throw Final LIVE: नीरज ने फाउल किया..
नीरज ने दूसरे राउंड का पहला प्रयास फाउल किया...जबकि उनसे पहले आए वाडलेइच जैकब ने भी फाउल किया था और पीटर एंडरसन ने 88.54 का थ्रो किया था...नीरज ने जानबूझकर दूसरे राउंड का पहला थ्रो फाउल किया...नीरज के पास अब केवल दो थ्रो बचे हैं...पाकिस्तान के अरशद नदीम से आगे निकलने के लिए...
Neeraj Chopra LIVE: दूसरे राउंड शुरू हो चुका है...
एटेलटालो लासी ने दूसरे राउंड में पहले प्रयास में 82.02 मीटर का थ्रो किया है...जबकि वालकॉट केशोर्न ने दूसरे राउंड में पहला प्रयास 78.96 मीटर का प्रयास किया है...वेबर जूलियन ने 86.85 का प्रयास किआ है...येगो जूलियस ने 84.90 का थ्रो किया है...
Neeraj Chopra Final LIVE:
अरशद नदीम ने किया कारनामा किया है वह इससे जानिए कि आज तक ओलंपिक में सिर्फ तीन लोग ही 90 मीटर से अधिक का थ्रो कर पांए हैं..
ओलंपिक में 90 मीटर से आगे फेंकने वाले एथलीट:
2000 - जान ज़ेलेज़नी, चेकिया - 90.17 मी
2008 - एंड्रियास थोरकिल्ड्सन - 90.57 मी
2016 - थॉमस रोहलर, जर्मनी - 90.30 मीटर
Neeraj Chopra Final LIVE: नीरज आएंगे इतने नंबर पर थ्रो करने
अब थ्रो का क्रम अब उल्टा होगा...इसका मतलब है कि आखिरी स्थान पर रहने वाले एटेलटालो पहले थ्रो करेंगे...जबकि नदीम आखिरी और नीरज सातवें नंबर पर थ्रो करने आएंगे...
Neeraj Chopra Final LIVE: अगले दौर में पहुंचे ये एथलीट
पहला राउंड पूरा हुआ...पाकिस्तान के अरशद नदीम, नीरज चोपड़ा समेत 8 एथलीट अगले दौर में पहुंच चुके हैं...अब सबसे निचले स्थान पर रहने वाले चार एथलीट बाहर हो जाएंगे...अब यह आठ खिलाड़ियों का फाइनल है...फ़िनलैंड के ओलिवर हेलैंडर और टोनी केरेनन के साथ-साथ ब्राज़ील के लुइज़ मौरिसियो दा सिल्वा और मोल्दोवा के एंड्रियन मार्डारे फाइनल से बाहर हो गए हैं...
Neeraj Chopra Final LIVE: नीरज का तीसरा थ्रो फाउल
Neeraj Chopra Final LIVE: नीरज का फाइनल थ्रो फाउल रहा है...उन्होंने जानबूझकर थ्रो फाउल किया है...थ्रो करने के बाद उन्होंने अपना पैर जानबूझकर लाइन के आगे धकेला है.. यह 80 मीटर से कम था...नीरज अभी भी दूसरे स्थान पर हैं...
Neeraj Chopra Final LIVE:
एटेलाटालो ने 84.58 मीटर का थ्रो किया है...उनके इस प्रसाय से केरेनन और हेलैंडर उनकी स्टैंडिंग से नीचे धकेल देगा...
Neeraj Chopra Final LIVE:
वेबर का फाउल...उन्होंने टचलाइन पार की...87.33 मीटर पहले तीन में उनका सर्वश्रेष्ठ रहेगा...इस दौर के बाद हम आठ एथलीटों को खोने के लिए तैयार हैं...अच्छा रन-अप लेकिन पर्याप्त ताकत नहीं...केन्याई एथलीट के लिए 'नो थ्रो'...
Neeraj Chopra Final LIVE: नदीम का दूसरा प्रयास
अरशद नदीम का एक और बड़ा थ्रो...यह पहले वाले से थोड़ा छोटा लग रहा है...हालांकि, नदीम ने हताशा में सिर हिलाया है...88.72 मीटर का थ्रो...
Neeraj Chopra Final LIVE: पीटर्स का फाउल
बेसलाइन को छूते ही पीटर्स का कोई थ्रो नहीं...पीटर्स का फाउल...वालकॉट का 82.89 मी. का थ्रो कुछ समय पहले वह शीर्ष स्थान पर काबिज थे, लेकिन अब वह 7वें स्थान पर खिसक गये हैं...
Neeraj Chopra Final LIVE: वडलेज्च ने शुरू किया तीसरा राउंड
वडलेज्च तीसरी सीरीज शुरू करने के लिए तैयार हैं... उन्होंने पहले राउंड के थ्रो में सुधार किया है...क्या उनसे एक और बेहतर थ्रो मिलेगा...यह बहुत बड़ा है लेकिन क्या यह पर्याप्त होगा? 88.50 मीटर...
पहले राउंड का दूसरा थ्रो भी पूरा हुआ...पाकिस्तान के अरशद नदीम पहले स्थान पर हैं...भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर हैं...जबकि ग्रेनाडा के पीटर्स तीसरे स्थान पर हैं...
Neeraj Chopra LIVE: नीरज चोपड़ा का दूसरा प्रयास
नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 89.45 का थ्रो किया है...वह दूसरे स्थान पर आ चुके हैं...नीरज का यह सीजन का बेस्ट प्रयास है...लेकिन अभी भी पाकिस्तान के अरशद नदीम आगे चल रहे हैं...
Neeraj Chopra Final LIVE:
येगो जूलियस ने दूसरे प्रयास में 87.72 का थ्रो किया है...जबकि जूलियन वेबर ने दूसरे प्रयास में 87.33 का थ्रो किया है...वालकॉट केशोर्न का दूसरा प्रयास फाउल रहा...वाडलेइच जैकब का दूसरा प्रयास 84.52 का रहा...अब नीरज चोपड़ा होंगे...
Neeraj Chopra Final LIVE: नदीम ने किया 92.97 मीटर का थ्रो
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने किया 92.97 मीटर का थ्रो, बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड...यह सनसनीखेज है...यह एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड है...पहले प्रयास में उन्होंने फाउल किया लेकिन अब उन्होंने भारी अंतर से बढ़त बना ली है...हम यहां इतिहास देख रहे हैं...
Neeraj Chopra Final LIVE: पीटर्स एंडरसन पहले स्थान पर
ग्रेनाडा के पीटर्स एंडरसन ने दूसरे प्रयास में 87.87 का थ्रो किया है...इस थ्रो के साथ ही वो पहले स्थान पर आ चुके हैं...
पहले राउंड के बाद ऐसी स्थिति है...पहले राउंड के पहले प्रयास में अभी तक कुल 9 एथलीटों ने थ्रो का पोजिशन हासिल किया है...
Neeraj Chopra Men's Javelin Throw Final LIVE: नीरज के अलावा इन खिलाड़ियों ने जीता था मेडल
टोक्यो में इन एथलीटों ने जीता था मेडल
नीरज चोपड़ा 87.58 (गोल्ड)
जैकब वडलेज 86.67 (सिल्वर)
विटेज़स्लाव वेसेली 85.44 (ब्रॉन्ज)
पाकिस्तान के अरशद नदीम पांचवें नंबर पर रहे थे, 84.62
पेरिल ओलंपिक फाइनल के टॉप 12 भाला फेंक खिलाड़ी
जैकब वाडलेज्च (CZE)
एंडरसन पीटर्स (GRN)
केशोर्न वालकॉट (TTO)
अरशद नदीम (PAK)
जूलियन वेबर (GER)
जूलियस येगो (KEN)
लस्सी एटेलटालो (FIN)
नीरज चोपड़ा (IND)
एंड्रियन मार्डारे (MDA)
ओलिवर हेलैंडर (FIN)
लुइज़ मौरिसियो दा सिल्वा (BRA)
टोनी केरेनन (FIN)
Neeraj Chopra Final LIVE: ओलंपिक भाला फेंक फाइनल के नियम
ओलंपिक भाला फेंक फाइनल के नियम: फाइनल में टॉप 12 एथलीटों को तीन बार थ्रो करने का मौका मिलने वाला है. तीन बार थ्रो करने के बाद जो भी एथलीट सबसे ज्यादा दूर भाला फेंकने में सफल रहेगा. उसे उस आधार पर रैंक किया जाएगा. पहले तीन थ्रो के बाद जो भी एथलीट आखिरी के चार में होंगे, वो एलिमिनेट हो जाएंगे. इसके बाद टॉप 8 एथलीटों के बीच फिर मुकाबला होगा.
टॉप 8 को फिर से तीन थ्रो करने का मिलेगा मौका: टॉप 8 को फिर फाइनल राउंड में तीन बार थ्रो करने का मौका मिलेगा. ऐसे में कुल 6 थ्रो के बाद उन तीन एथलीटों को चुना जाएगा जिनका थ्रो सबसे सर्वेश्रेष्ठ होगा. और सर्वेश्रेष्ठ प्रयासों के आधार पर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा.
Neeraj Chopra Final LIVE: नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा
नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा...नीरज के चेहरे से नहीं लग रहा था कि वो अपने थ्रो से खुश हैं...उनका पैर लाइन को पार किया है...पहले राउंड के पहले प्रयास में फाउल होने के बाद अब नीरज के पास अगले दो प्रयास और होंगे, जिनमें उनमें अपना बेहतर प्रदर्शन करना होगा...
एटेलटालो ने पहले थ्रो में 78.81 का थ्रो किया है...
Neeraj Chopra Final LIVE: जूलियन वेबर का भी फाउल रहा...
जर्मनी के जूलियन वेबर का भी पहला थ्रो फाउल रहा...अब येगो जूलियस आए हैं...उनके बाद एटेलटालो आएंगे और फिर नीरज चोपड़ा अपना पहला थ्रो करेंगे...येगो जूलियस का पहला थ्रो 80.29 का रहा है...
Neeraj Chopra Final LIVE: नदीम अरशद का पहला थ्रो फाउल रहा...
नदीम अरशद ने पहला थ्रो फाउल रहा...पहला थ्रो करते समय में रुके और एक बार फिर उन्होंने प्रयास किया...लेकिन उसके बाद उन्होंने थ्रो किया और फाउल रहा...
Neeraj Chopra Men's Javelin Throw Final LIVE:
पीटर एंडरसन ने पहला थ्रो 84.70 मीटर का किया है....जबकि जैकब वाडलेइच ने पहला थ्रो 80.15 का किया है... केशोर्न वालकॉट ने 86.16 का थ्रो किया है...यह उनके द्वारा इस सीजन आया सबसे बेस्ट थ्रो है...
Neeraj Chopra Javelin Throw Final Live: जैकब वडलेज ने किया पहला थ्रो
चेक गणराज्य के जैकब वडलेज ने पहला थ्रो 84.70 का किया है...सभी एथलीट कुल 6 थ्रो करेंगे और जो सबसे बेस्ट थ्रो होगा उसे काउंट किया जाएगा...
Neeraj Chopra Javelin Throw Final Live:
नीरज चोपड़ा और अन्य एथलीटों ने एंट्री ले ली है...थोड़ी ही देर में इनका फाइनल शुरू होने वाला है...
Neeraj Chopra Final LIVE: नीरज का फाइनल मैच शुरू
क्वालीफिकेशन के दौरान चोपड़ा का पहला प्रयास पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में उनका सर्वकालिक दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो था, उनका शीर्ष थ्रो स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022 में 89.94 मीटर की दूरी के साथ आया था... यह किसी भी क्वालिफिकेशन राउंड में 26 वर्षीय खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा...अब, भारतीय का लक्ष्य फाइनल के दौरान 90.00 मीटर की बहुचर्चित दूरी को छूना और अपना स्वर्ण बरकरार रखना होगा...
Neeraj Chopra Javelin Throw Final Live: नीरज के घर के बाहर का माहौल
नीरज
Neeraj Chopra Men's Javelin Throw Final LIVE:
नीरज को कड़ी टक्कर मिलेगी...फाइनल में चेक गणराज्य के जैकब वडलेज, 2020 के रजत पदक विजेता, जर्मनी के जूलियन वेबर, 2022 के यूरोपीय चैंपियन और दो बार के विश्व चैंपियन, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे...पाकिस्तान के अरशद नदीम, जो नीरज के निकटतम प्रतिद्वंद्वियों में से एक हैं, 86.59 मीटर के अपने सीज़न के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पुरुषों के भाला फाइनल के लिए भारतीय स्टार में शामिल हो गए... चेक गणराज्य के जैकब वडलेज 90 मीटर से अधिक का थ्रो कर चुके हैं...जबकि पीटर्स ने 93.07 मीटर का थ्रो किया है...
Neeraj Chopra Final LIVE: क्वालिफिकेशन में पहले राउंड पर रहे नीरज
नीरज चोपड़ा ने क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर का शानदार थ्रो किया था...क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ग्रुप बी में थे और उन्होंने सबसे लंबा थ्रो किया था...नीरज की कोशिश क्वालिफिकेशन के प्रदर्शन को दोहराने की होगी...हालांकि, नीरज ने अभी तक कोई 90 मीटर का थ्रो नहीं किया है....लेकिन उनकी नजरें फाइनल में 90 मीटर से अधिक का थ्रो करने पर होगी...
Neeraj Chopra LIVE: थोड़ी देर में एक्शन में होंगे नीरज
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...जब से ओलंपिक की शुरुआत हुई है...तभी से भारतीय फैंस को नीरज चोपड़ा के इवेंट का इंतजार है...वो घड़ी आ गई है...नीरज चोपड़ा थोड़ी देर में एक्शन में होंगे...