Paris Olympics 2024 Day 7: मनु भाकर से फिर पदक की उम्मीद, यहां पढ़ें 7वें दिन का पूरा शेड्यूल

Paris Olympics 2024 Day 7 India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स आज कई खेलों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान 2 क्षेत्रों से पदक आने की उम्मीद है. ये मेडल तीरंदाजी और जूडो की तरफ से आ सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 Day 7 India Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के 6 दिन बीत चुके हैं. कुछ देर में 7वें दिन का खेल शुरू हो जाएगा. टूर्नामेंट के 6 दिन बीत जाने के बावजूद भारत का गोल्ड पर अबतक कब्जा नहीं हो पाया है. 7वें दिन भारतीय धुरंधर कई खेलों में शिरकत करने वाले हैं. इसमें शूटिंग से लेकर रोइंग तक का खेल शामिल हैं. ऐसे में पूरे देश वासियों को उम्मीद है कि आज गोल्ड मेडल का भी सपना पूरा हो जाएगा. 

फिलहाल पेरिस ओलंपिक के 6 दिन समाप्त हो जाने के बाद भारत के खाते में 3 कांस्य पदक आए हैं. ये तीनों ही पदक देश के निशानेबाजों ने दिलाई है. 7वें दिन एक बार फिर मनु भाकर एक्शन में नजर आने वाली हैं. वह शूटिंग के 25 मीटर वुमेंस क्वालिफाई के लिए मैदान पर चुनौती पेश करेंगी. जारी टूर्नामेंट में उनके बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए लोग उनसे एक और पदक की उम्मीद जता रहे हैं.

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स आज कई खेलों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान 2 क्षेत्रों से पदक आने की उम्मीद है. ये मेडल तीरंदाजी और जूडो की तरफ से आ सकती है. 

गोल्फ

पुरुषों का व्यक्तिगत फाइनल्स - गगनजीत भुल्लर, शुभंकर शर्मा - दोपहर 12:30 बजे से 

शूटिंग

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन प्रिसिजन - मनु भाकर और ईशा सिंह - दोपहर 12:30 बजे से 

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन रैपिड - मनु भाकर और ईशा सिंह - दोपहर 3:30 बजे से 

पुरुषों की स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 1 - अनंतजीत सिंह नरूका - दोपहर 1:00 बजे से 

तीरंदाजी 

मिक्स्ड टीम राउंड ऑफ 16 - अंकिता भकत/धीरज बोम्मदेवरा बनाम डायनांदा चोइरुनिसा/आरिफ पंगेस्टु - दोपहर 1:19 बजे से 

नौकायन 

पुरुषों की सिंगल स्कल्स फाइनल डी - बलराज पवार - दोपहर 1:48 बजे से 

जूडो

महिलाओं की प्लस 78 किग्रा (एलीमिनेशन राउंड ऑफ 32) - तूलिका मान बनाम इडालिस ओर्टिज (क्यूबा) - दोपहर 2.12 बजे से

पाल नौकायन 

महिलाओं की डिंगी रेस 2 - नेत्रा कुमानन - दोपहर 3:45 बजे से 

महिलाओं की डिंगी रेस 3 - नेत्रा कुमानन - रेस 2 के बाद से 

महिलाओं की डिंगी रेस 4 - नेत्रा कुमानन - रेस 3 के बाद से 

पुरुषों की डिंगी रेस 3 - विष्णु सरवनन - शाम 7:05 बजे से 

पुरुषों की डिंगी रेस 4 - विष्णु सरवनन - रात 8:15 बजे से 

पुरुष हॉकी

पुरुष पूल बी - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - शाम 4:45 बजे से 

बैडमिंटन 

पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबला - लक्ष्य सेन बनाम चाउ टिएन चेन (चीनी ताइपे) - शाम 6:30 बजे से 

एथलेटिक्स

महिलाओं की 5000 मीटर हीट 1 - अंकिता ध्यानी - रात 9:40 बजे से 

महिलाओं की 5000 मीटर हीट 2 - पारुल चौधरी - रात 10:06 बजे से 

पुरुषों की शॉट पुट क्वालिफिकेशन - तजिंदरपाल सिंह तूर - 11:40 बजे से 

यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के 6 दिन और चीन मेडल लिस्ट में टॉप पर, जानें भारत की स्थिति

Featured Video Of The Day
RJD का आरोप- वोटिंग धीमी कराने के लिए काटी बिजली, Elections Commission ने दिया जवाब | Bihar Polling
Topics mentioned in this article