Paris Olympics 2024: मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, ओलंपिक में अंतिम 16 में पहुंचने वाली भारत की पहली टेटे खिलाड़ी बनीं

Manika Batra Paris Olympics 2024: मनिका बत्रा ने इतिहास रच दिया है. टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स में मनिका ने फ्रांस की प्रितिका पावड़ को सीधे सेटों में हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Manika Batra Paris Olympics 2024:

Paris Olympics 2024:  भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने इतिहास रच दिया है. टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स में मनिका ने फ्रांस की प्रितिका पावड़ को सीधे सेटों में हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली है.  ऐसा कर मनिका बत्रा (Manika Batra) अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. मनिका बत्रा अंतिम 16 में पहुंचने वाली भारत की पहली टेटे खिलाड़ी बनीं हैं.  राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन और 18वीं वरीय मनिका ने 37 मिनट तक चले मुकाबले में 11-9, 11-6, 11-9, 11-7 से जीत दर्ज की। वह ओलंपिक टेबल टेनिस के अंतिम-16 में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी. मनिका को पहले गेम में बायें हाथ की खिलाड़ी के खिलाफ सामंजस्य बिठाने में परेशानी हुई और यह काफी करीबी मुकाबला रहा। मनिका ने अखिरी तीन अंक अपने नाम कर इसे 11-9 से जीता. दूसरे गेम की शुरुआत में भी मुकाबला काफी करीबी था लेकिन 6-6 की बराबरी के बाद मनिका ने प्रीथिका को कोई मौका नहीं दिया और 11-6 से वह जीत गयी.

भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम की लय तीसरे गेम में जारी रखते हुए पांच अंक की बढ़त बनायी लेकिन प्रीथिका ने लगातार चार अंक हासिल कर स्कोर को 9-10 कर दिया.प्रीथिका दबाव में गेंद को नेट पर खेल गयी और मनिका ने 11-9 से इस गेम को जीत लिया. मनिका ने चौके गेम में 6-2 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत को 10-4 में बदल कर छह मैच प्वाइंट हासिल किये. प्रीथिका तीन मैच प्वाइंट बचाने में सफल रही लेकिन मनिका ने चौथे अंक को भुनाकर मैच अपने नाम किया.

बता दें कि मनिका का अगला मुकाबला हांगकांग की झू चेंगजू और जापान की मियू हिरानो के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा. मनिका कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में पदक जीत चुकी हैं और इस बार उनसे ओलंपिक में पदक जीतने की आस पूरे देश को है. (भाषा के साथ)

Featured Video Of The Day
Maulana Tauqeer Raza के दामाद को घसीट कर ले गई पुलिस। Bareilly Violence | Syed Suhail CM Yogi | UP
Topics mentioned in this article