लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028: IOC बोर्ड ने मुक्केबाजी को शामिल करने की दी मंजूरी

Los Angeles Olympics 2028:: लॉस एंजिलिस खेलों में मुक्केबाजी को शामिल किया जायेगा चूंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार से शुरू हो रहे 144वें सत्र से पहले इसे मंजूरी दे दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Olympics 2028: IOC बोर्ड ने मुक्केबाजी को शामिल करने की दी मंजूरी

Boxing in Los Angeles Olympics 2028: लॉस एंजिलिस खेलों में मुक्केबाजी को शामिल किया जायेगा चूंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार से शुरू हो रहे 144वें सत्र से पहले इसे मंजूरी दे दी. आईओसी ने पिछले महीने विश्व मुक्केबाजी को अस्थायी मान्यता दे दी थी जिससे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) को दरकिनार करके नयी नियामक ईकाई को अधिकार सौंपे.

आईओसी के 18 से 21 मार्च तक चलने वाले सत्र में थॉमस बाक की जगह नए अध्यक्ष का भी चुनाव किया जायेगा. इसके साथ ही लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में मुक्केबाजी को शामिल करने के कार्यकारी बोर्ड के फैसले को मंजूरी भी मिलेगी.

बाक ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद कहा,"फरवरी में विश्व मुक्केबाजी को अस्थायी मान्यता मिलने के बाद हम यह फैसला लेने की स्थिति में थे. सत्र में इसे मंजूरी के लिये रखा जायेगा और मुझे यकीन है कि इसे मंजूरी मिल जायेगी. इसके बाद दुनिया भर के मुक्केबाज लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेल सकेंगे अगर उनके राष्ट्रीय महासंघ को विश्व मुक्केबाजी से मान्यता मिली हुई है."

आईओसी की देखरेख में तोक्यो ओलंपिक 2020 और पेरिस ओलंपिक 2024 की मुक्केबाजी स्पर्धायें हुई थी. लंबे समय से चले आ रहे संचालन संबंधी मसलों और मुकाबलों की निष्पक्षता पर सवाल उठने के बाद 2023 में आईबीए की मान्यता रद्द कर दी गई थी.

विश्व मुक्केबाजी के अध्यक्ष बोरिस वान डेर वोर्स्ट ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा,"यह ओलंपिक मुक्केबाजी के लिये काफी अहम फैसला है और ओलंपिक कार्यक्रम में खेल को बहाल करने के करीब ले जाने वाला है. मैं आईओसी के कार्यकारी बोर्ड को धन्यवाद देता हूं."

यह भी पढ़ें: आईपीएल से पहले योगी आदित्यनाथ से मिली ऋषभ पंत एंड कंपनी, सीएम ने जताया भरोसा लखनऊ जीतेगी ट्रॉफी

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत की खूंखार बल्लेबाज ने हैट्रिक लेकर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया, दो दिन पहले खेला था फाइनल

Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return: 45 दिन घर क्यों नहीं जाएंगी सुनीता विलियम्स? | News Headquarter
Topics mentioned in this article