9 months ago

Lakshya Sen vs Zii Jia Lee Badminton Bronze Medal Match: पेरिस ओलंपिक में पुरष सिंगल्स के कांस्य पदक की लड़ाई लड़ने उतरे भारत के युवा स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सिंह कांस्य पदक से चूक गए. दुनिया के नंबर-7 खिलाड़ी के सामने शानदार शुरुआत करते हुए लक्ष्य सेन ने पहला गेम बहुत ही आसानी से 21-12 से जीत लिया, लेकिन अगले दोनों गेमों में हाथ में लगी चोट से खेल रहे लक्ष्य ने गलतियां पर गलतियां कीं. उनकी तरफ से बेजा गलतियों की भरमार रही. नतीजा यह रहा कि जि जिया को अगले दोनों गेम 21-16, 21-11 से जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई. और इस तरह से करोड़ों भारतीयों का लक्ष्य को कांस्य पदक जीतते देखने का सपना भी चूर हो गया. 

Lakshya Sen vs Zii Jia Lee Bronze Medal Badminton Men's Singles, Paris Olympics 2024 LIVE Updates From La Chapelle Arena Court 1

Aug 05, 2024 19:15 (IST)

Lakshya vs B.J. LIVE Score: लक्ष्य चूंके

कांस्य पदक लक्ष्य सेन के हाथों से फिसल गया...करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें स्वाहा हो गयीं...यहां भी दुनिया के नंबर 7 खिलाड़ी के सामने बढ़त लेने के बावजूद लक्ष्य यह मैच हार हार गए.. लक्ष्य यह मैच 21-13, 16-21, 11-21 से हार गए

Aug 05, 2024 19:10 (IST)

Bronze Medal Match LIVE: लक्ष्य नहीं मिल रहा..

स्कोर 16-9 है फिलहाल...लक्ष्य कोशिश कर  रहे हैं..लेकिन बात नहीं बन रही..बहरहाल..स्कोर 16-10 हो गया है

Aug 05, 2024 19:06 (IST)

Lakshya vs B.J. LIVE Updates: वही समसया, वही परिणाम

लक्ष्य बेजा गलतियां कर रहे हैं...शॉट अपनी जगह नहीं गिर रहे..फिर कोर्ट के बाहर...और जिया की बढ़त 1-6 से दो गुनी हो गई

Aug 05, 2024 19:05 (IST)

Bronze Medal Match LIVE: तीसरे गेम में ब्रेक

इस स्टेज पर जि  जिया का पलड़ा भारी..वह 11-6 से आगे हैं..कांस्य उनकी तरफ जाता दिख रहा है...यहां से लक्ष्य क्या करेंगे दुनिया के नंबर 7 खिलाड़ी के खिलाफ, यह देखना होगा..

Aug 05, 2024 19:05 (IST)

Bronze Medal Match LIVE: तीसरे गेम में ब्रेक

इस स्टेज पर जि  जिया का पलड़ा भारी..वह 11-6 से आगे हैं..कांस्य उनकी तरफ जाता दिख रहा है...यहां से लक्ष्य क्या करेंगे दुनिया के नंबर 7 खिलाड़ी के खिलाफ, यह देखना होगा..

Aug 05, 2024 19:04 (IST)

Lakshya vs B.J. LIVE Updates: रिव्यू की अपील

लक्ष्य का स्मैश बाहर गिरा...जिया ने विरोध किया..लक्ष्य ने रिव्यू मांगा...प्वाइंट मिल गया...स्करो 6-10 हो गया

Advertisement
Aug 05, 2024 19:03 (IST)

Lakshya vs B.J. LIVE Updates: मैच रुका हुआ

लक्ष्य सेन की चोट पर फिर से पट्टी की जा रही है...छोटा सा ब्रेक है...

Aug 05, 2024 19:00 (IST)

Lakshya vs B.J. LIVE Updates: रिटर्न फिर बाहर

जिया 10-5 की बढ़त पर

Advertisement
Aug 05, 2024 18:59 (IST)

Badminton Men's Singles LIVE: लक्ष्य को बढ़िया अंक

रैली लंबी चली, पर प्वाइंट लक्ष्य को....अंतर कम हुआ....अब लक्ष्य 5-9 से पीछा

Aug 05, 2024 18:57 (IST)

Lakshya vs B.J. LIVE Score: आखिर मिला अंक

लंबे गैप के लक्ष्य ने प्वाइंट बटोरा....स्कोर 3-9

Advertisement
Aug 05, 2024 18:55 (IST)

Bronze Medal Match LIVE: जिया ही बड़ी बढ़त

जिया फिलहाल 8-2 से आगे

Aug 05, 2024 18:54 (IST)

Lakshya vs B.J. LIVE Score:

जिया ने हासिल कर ली है निर्णायक गेम मे ं6-2 की बढ़त....लक्ष्य को चोट परेशान करती हुई...तो इसक असर उनके रिटर्न पर भी पड़ रहा है

Advertisement
Aug 05, 2024 18:52 (IST)

Lakshya vs B.J. LIVE Updates: रिटर्न चूक रहे हैं

बेजा गलतियां हो रही हैं लक्ष्य सेन से...रिटर्न बाहर कर रहे हैं...तो ड्रॉप शॉट नेट पर ही फंस जा रहे हैं....वजह क्या है??

Aug 05, 2024 18:50 (IST)

Bronze Medal Match LIVE: जिया की उम्दा शुरुआत

इतनी कम हाइट से ऐसे प्रचंड स्मैश हैरान करते हैं...कोर्ट पर उतरते ही तीसरे गेम में दो प्वाइंट बटोर लिए

Aug 05, 2024 18:47 (IST)

Lakshya vs B.J. LIVE Updates: दूसरा गेम हारे लक्ष्य

लक्ष्य का रिटर्न नेट पर फंसने के साथ ही दूसरा गेम  जिया ने 21-16 से अपने नाम कर लिया

Aug 05, 2024 18:45 (IST)

Lakshya vs B.J. Badminton Men's Singles LIVE: ब्रेक हो गया

अगले कुछ मिनट बहत ही अहम..जिया 19-16 से आगे हैं..

Aug 05, 2024 18:44 (IST)

Bronze Medal Match LIVE: जिया का बेहतरीन स्मैश

बेहतरीन स्मैश जिया का...छोटी हाइट के हैं..लेकिन उछलते बखूबी हैं हवा में...19-16 की बढ़त पर जि जिया

Aug 05, 2024 18:43 (IST)

Bronze Medal Match LIVE Updates: लक्ष्य...लक्ष्य

आवाज जोर-जोर से आ रही है दर्शकदीर्घा से....लक्ष्य को  कमबैक करना होगा...

Aug 05, 2024 18:42 (IST)

Badminton Men's Singles LIVE: जिया ने ली अहम बढ़त

लक्ष्य सेन के रिटर्न बाहर गिर रहे हैं..अनमान गलत हो रहे हैं..और जि जिया ने 17-14 स्कोर कर तीन अंकों की अहम बढ़त हासिल कर ली है.

Aug 05, 2024 18:41 (IST)

Lakshya vs B.J. LIVE Score: आखिरी पलों की ओर चला मैच

टेम्प्रामेंट, जोश..पलटवार..कौशल...सभी पहलुओं की परीक्षा दोनों खिलाड़ियों की...पहला गेम लक्ष्य सेन जीत चुके हैं...दूसरे में कभी कोई आगे..तो कभी कोई...

Aug 05, 2024 18:39 (IST)

Lakshya vs B.J. Badminton Men's Singles LIVE: लभ्य की बेजा गलतियां

रिटर्न बॉक्स के बाहर गया...जि ने लेफ्ट कर दिया....जिया 15-13 से आगे

Aug 05, 2024 18:38 (IST)

Lakshya vs Zii Jia Lee: बहुत ही कड़ा संघर्ष

जिया बिल्कुल भी हार मानने को राजी नहीं हैं...12-12 के बाद दो प्वाइंट बटोरे जिया ने...स्कोर हुआ 14-12

Aug 05, 2024 18:37 (IST)

Badminton Men's Singles LIVE: लक्ष्य की वापसी

आठ पर अटके रहने के बाद लक्ष्य ने चार प्वाइंट बटोरे...जिया की बेजा गलती. और स्कोर हुआ 12-12

Aug 05, 2024 18:35 (IST)

Badminton Men's Singles LIVE: लंबी रैली..और फिर गलती

काफी लंबी रैली चली...लेकिन नेट के नजदीक ड्रॉप शॉट अपनी तरफ ही खेल बैठे लक्ष्य सेन....अभी भी 8-12 से पीछे लक्ष्य

Aug 05, 2024 18:34 (IST)

Lakshya vs B.J. LIVE Score: ब्रेक पर जिया आगे

जि जिया दूसरे गेम में ब्रेक पर 11-8 से आगे..

Aug 05, 2024 18:32 (IST)

Badminton Men's Singles LIVE: जि आगे

पहली बार जिया 10-2 की बढ़त पर..लक्ष्य बेजा गलतियांकर रहे हैं..रिटर्न नेट पर अटक रहे हैं....

Aug 05, 2024 18:31 (IST)

Lakshya vs Zii Jia Lee:

स्कोर 8-8...जि जिया की अच्छी वापसी

Aug 05, 2024 18:31 (IST)

Lakshya vs Zii Jia Lee:

स्कोर 8-8...जि जिया की अच्छी वापसी

Aug 05, 2024 18:30 (IST)

Lakshya vs B.J. LIVE Score: बढ़त बढ़ती हई

दूसरे गेम में लक्ष्य लगातार आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि, जि ने वापसी की है..रिटर्न शॉट अपने नेट पर खेल बैठे लक्ष्य स्कोर हुआ 8-7..लक्ष्य एक  प्वाइटं से आगे

Aug 05, 2024 18:27 (IST)

Bronze Medal Match LIVE: दूसरे में अ्च्छी शुरुआत

बढ़त का असर दिख रहा है मलेशियाई खिलाड़ी पर...बेजा गलतियां कर रहे हैं..रिटर्न चूक रहे हैं..और लक्ष्य की बढ़त 5-2 हो चुकी है

Aug 05, 2024 18:21 (IST)

Badminton Men's Singles LIVE: लक्ष्य ने जीता पहला गेम

लक्ष्स सेन ने पहला गेम अपने नाम कर लिया है...लक्ष्य सेन ने 21-13 से पहला गेम अपने नाम किया है...20 मिनट तक चले इस गेम में लक्ष्य सेन ने कुछ शानदार स्मैश दिखाएं हैं...

Aug 05, 2024 18:20 (IST)

Bronze Medal Match LIVE: लक्ष्य सेन के पास 5 अंक की बढ़त

लक्ष्य की बढ़त अब 17-12 की हो गई है...लक्ष्य सेन की नजरें यहां से पहले गेम को जीतने पर है...लक्ष्य सेन पूरी तरह से ली ज़ी जिया पर हावी हैं...

Aug 05, 2024 18:18 (IST)

Lakshya vs B.J. LIVE Updates: ली ज़ी जिया का शानदार रिटर्न

ली ज़ी जियाका शानदार रिटर्न...लक्ष्य के पास इसका कोई जवाब ही नहीं दिखा... ली ज़ी जियाको मिला एक अंक... ली ज़ी जिया की कोशिश कोर्ट के खाली एरिया को खेलने की है...

Aug 05, 2024 18:17 (IST)

Lakshya vs B.J. Badminton Men's Singles LIVE: लक्ष्य के पास बढ़त

लक्ष्य सेन ने पहले गेम में बढ़त बनाई हुई हैं...अभी तक उन्होंने कुछ शानदार स्मैश दिखाए हैं...इस मैच में उनका स्मैश पर ज्यादा जोर है...लक्ष्य आक्रमक खेल दिख रहा रहे हैं...कोर्ट रीच लक्ष्य की अच्छी दिख रही है...लक्ष्य अभी 16-10 से आगे चल रहे हैं...उन्होंने 6 अंकों की बढ़त ले रखी है...लक्ष्य पहला गेम जीतने की तरफ बढ़ रहे हैं...

Aug 05, 2024 18:15 (IST)

Badminton Men's Singles LIVE: ब्रॉन्ज पर नजरें...

लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन से 20-22, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा था...ऐसे में लक्ष्य की आज कोशिश जीत दर्ज करने की होगी...लक्ष्य ने ओलंपिक चैंपियन के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था और शुरुआती दोनों  गेम में वो बढ़त बनाने में सफल रहे थे, लेकिन इसके बाद पिछड़ गए...लक्ष्य आज पदक के अपने लक्ष्य से नहीं चूकना चाहेंगे...न

Aug 05, 2024 18:13 (IST)

Lakshya vs Zii Jia Lee: इतिहास रचने की कगार पर लक्ष्य सेन

लक्ष्य सेना का सामना बैडमिंटन में मेंस सिंग्ल्स से सेमीफाइनल में मलेशिया के खिलाफ ली ज़ी जिया के खिलाफ है...अगर लक्ष्य इस मुकाबले में जीतते हैं तो वह ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करेंगे....यह पेरिस ओलंपिक में भारत का चौथा पदक होगा...

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: Rajouri में कैसे हैं हालात? NDTV Reporter की आंखों देखी
Topics mentioned in this article