5 months ago
पेरिस:

India vs Spain Hockey: भारत ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर पदक अपने नाम किया है. भारत के लिए इस मैच में दोनों गोल हरमनप्रीत सिंह ने किए. जबकि स्पेन के लिए एक गोल मार्को मारिलेस ने किया. भारतीय हॉकी के इतिहास में ऐसा 52 साल बाद ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीत पाई है. यह ओलंपिक में भारतीय हॉकी के लिए 13वां मेडल है.

पहले क्वार्टर में नहीं हुआ कोई गोल

इस मैच में पहले क्वार्टर में कोई भी टीम अपने लिए पेनाल्टी कॉर्नर का मौका नहीं बना पाई. हालांकि इस क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में सुखजीत ने फील्ड गोल करने का सुनहरा मौका गंवा दिया. एक मामूली एंगल के साथ उनकी गेंद गोल पोस्ट के बराबर से निकल गई. इसके बाद, दूसरे क्वार्टर में स्पेन को केवल तीन मिनट बाद ही पेनल्टी स्ट्रोक दिया गया, जिसको मार्क मिरालेस ने गोल में तब्दील करके अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. हालांकि, दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने गोल करने का एक और मौका गंवाया, जब हार्दिक जरमनप्रीत के शॉट को गोलपोस्ट में भेजने से चूक गए.

हरमनप्रीत सिंह ने किए दो गोल

इस क्वार्टर में भारत ने अंतिम मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया. यह गोल भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किया. तीसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह एक बार फिर भारत के लिए गोल करने वाले खिलाड़ी बने, जिन्होंने इस क्वार्टर में 12 मिनट शेष रहते हुए एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. इसके साथ ही भारत की बढ़त 2-1 हो गई.

इसके तुरंत बाद भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इस बार यह गोल में तब्दील नहीं हो पाया. चौथे क्वार्टर में स्पेन की टीम ने वापसी की काफी कोशिश की और उनको अंतिम मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर भी मिले, लेकिन भारतीय डिफेंस ने बढ़िया काम करते हुए कोई गोल नहीं होने दिया.

Here are the Highlights of India vs Spain Men's Hockey Bronze Medal Match, Paris Olympics 2024 From Yves-du-Manoir Stadium - 1

Aug 08, 2024 19:22 (IST)

India vs Spain LIVE: भारत ने जीता ब्रॉन्ज

भारत ने 50 साल बाद ओलंपिक में जीता लगातार दूसरा पदक...भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया...भारतीय टीम जीती...टोक्यो में कांस्य पदक अपने नाम किया था...पेरिस में भी ब्रॉन्ज मेडल आ गया है...पेरिस ओलंपिक का चौथा पदक भारत को मिला है...

Aug 08, 2024 19:16 (IST)

आखिरी के कुछ सेकेंड है...बॉल भारत के पास है...लेकिन एक बार फिर पीसी स्पेन के पास है...स्पेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला है...

Aug 08, 2024 19:14 (IST)

India vs Spain LIVE: स्पेन को पीसी

आखिरी के कुछ मिनट...स्पेन को पीसी मिला है...मार्क मिरेसल ने शॉट लिया...श्रीजेस ने सेव किया है...स्पेन ने यहां पर रैफरल लिया है...

Aug 08, 2024 19:12 (IST)

India vs Spain LIVE: आखिरी के दो मिनट

गेंद अभी भी भारत के पास है...आखिरी तीन मिनट बचे हैं...स्पेन ऑल-आउट गया है...भारत अब गेम स्लो कर रही है...

Aug 08, 2024 19:10 (IST)

India vs Spain LIVE: हॉकी टीम जीत की ओर

आखिरी के चार मिनट बचे हैं...भारत ने अभी तक शानदार डिफेंस दिखाया है...स्पेन ने कुछ मौके बनाने की कोशिश की है, लेकिन भारत का डिफेंस अच्छा रहा है...

Aug 08, 2024 19:08 (IST)

India vs Spain LIVE: श्रीजेस का बचाव

54वें मिनट में स्पेन के रॉयन ने गोल का प्रयास किया है...लेकिन गोलकीपर ने शानदार बचाव किया है...

Advertisement
Aug 08, 2024 19:07 (IST)

India vs Spain LIVE: सुखजीत को ग्रीन कार्ड

53वें मिनट पर भारत ने वीडियो रैफरल लिया है...हालांकि, भारत के सुखजीत को ग्रीन कार्ड मिला है...सुखजीत अकेले बॉल लेकर पहुंच गए थे...स्पेन के डी में एंट्री ली थी..

Aug 08, 2024 19:02 (IST)

India vs Spain LIVE: हार्दिक सिंह बाहर

50वें मिनट में सुमित डिफेंस करने गए थे...इसके बाद ललित का जवाबी हमला हुआ...हार्दिक की एक स्पेनिश खिलाड़ी से टक्कर के कारण उन्हें बेंच पर ले जाया गया...हार्दिक सिंह इलाज के लिए डगआउट में हैं...उनकी स्पेनिश खिलाड़ी से भिड़ंत हुई...स्पैनियार्ड के लिए कोई कार्ड नहीं. मनप्रीत फिलहाल हार्दिक की जगह लेंगे...

Advertisement
Aug 08, 2024 19:00 (IST)

India vs Spain LIVE: जरमनप्रीत का डिफ्लेक्ट

48वें मिनट में मार्क रेने ने फील्ड गोल करने का प्रयास किया...लंबा फ्लैप शॉट था...लेकिन डिफ्लेशन से गोल बचा...25 यार्ड लाइन के पास से एक स्पेनिश पास को जरमनप्रीत ने डिफ्लेक्ट किया...

Aug 08, 2024 18:56 (IST)

India vs Spain LIVE: स्पेन को पीसी

स्पेन को चौथे क्वार्टर के पहले ही मिनट के अंदर पेनल्टी कॉर्नर मिला है...मनप्रीत ने भारतीय सर्कल के अंदर हार्दिक के पैर पर गेंद फेंकते हुए पेनल्टी कॉर्नर दिया...स्पेन के लिए मार्क रिकसेन्स ने शॉट लिया...लेकिन  वो पूरी तरह से मिस कर गए...श्रीजेस को कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी...

Advertisement
Aug 08, 2024 18:54 (IST)

India vs Spain LIVE: चौथा क्वार्टर शुरू हुआ...

आखिरी का क्वार्टर बचा हुआ है...अगर भारत को मेडल अपने नाम करना है तो उन्हें स्पेन को गोल करने से रोकना होगा...

Aug 08, 2024 18:53 (IST)

India vs Spain LIVE: तीसरे क्वार्टर के बाद भारत 2-1 से आगे

भारत को तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनटों में पेनल्टी कॉर्नर मिला...लेकिन भारतीय टीम इस मौके पर गोल करने में सफल नहीं हो पाई...पहले अभिषेक ने मौका गंवाया तो हरमनप्रीत सिंह  आखिरी कुछ सेकेंड में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने में असफल रहे...रोड्रिग्ज द्वारा रोके जाने पर भारत के लिए पीसी..हरमनप्रीत ने शॉट लिया लेकिन कैलजाडो ने उसे बचा लिया..

Advertisement
Aug 08, 2024 18:43 (IST)

India vs Spain LIVE: भारत का शानदार डिफेंस

40वें मिनट पर स्पेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला है...गोलकीपर ने बचाव किया है...लेकिन इस दौरान स्पेन के खिलाड़ी के शरीर से गेंद लगी...स्पेन ने इसके बाद गोल किया...इसके बाद अंपायर ने अपना रिव्यू लिया...स्पेन का गोल नकारा गया...कोई गोल नहीं...भारत अभी भी 2-1 से आगे...

Aug 08, 2024 18:39 (IST)

India vs Spain LIVE: स्पेन को फ्री हिट

स्पेन के पास उनका रैफरल रहा...साथ ही भारत का पीसी तो गया ही स्पेन को फ्री हिट मिला है...

Aug 08, 2024 18:38 (IST)

India vs Spain LIVE: भारत को एक और पीसी

37वें मिनट पर एक बार फिर भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला है...विवेक, मनप्रीत और मनदीप ने मिलकर भारत को पेनल्टी कॉर्नर दिलाया है...स्पेन का बचाव.. फर्स्ट रश ने स्पेन के लिए गोल बचाया...भारत को एक और पेनल्टी मिला...लेकिन स्पेन ने रैफरल लिया...

Aug 08, 2024 18:35 (IST)

India vs Spain LIVE: स्पेन का शानदार बचाव

स्पेन का शानदार बचाव...हरमनप्रीत सिंह गोल नहीं कर पाए हैं...हालांकि, भारत अभी भी 2-1 से आगे है..वहीं अभिषेक को ग्रीन कार्ड के साथ बेंच पर भेज दिया गया क्योंकि उन्होंने एक काउंटर को रोकने के लिए स्पेनिश अटैकर को ट्रैकल किया था...

Aug 08, 2024 18:33 (IST)

India vs Spain LIVE: भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला

35वें मिनट पर भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर...हरमनप्रीत की नजरें हैट्रिक करने पर...भारत की कोशिश 3-1 की बढ़त लेने पर...

Aug 08, 2024 18:32 (IST)

India vs Spain LIVE: स्पेन को पेनल्टी कॉर्नर

34वें मिनट पर स्पेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला है...लेकिन एक बार फिर भारत का शानदार डिफेंस...स्पेन को कोई मौका नहीं मिला...भारतीयों के अनावश्यक हमला, जिसके चलते स्पेन को पीसी मिला...

Aug 08, 2024 18:31 (IST)

India vs Spain Hockey LIVE: भारत को एक बार फिर पीसी

33वें मिनट पर भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने एक और गोल किया है...हरमनप्रीत सिंह ने भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई है..हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया है...भारत ने वीडियो रेफरल लिया था...पीसी के लिए...रोड्रिग्ज को बैकस्टिक लगा था...

भारत 2-1 से आगे

Aug 08, 2024 18:25 (IST)

India vs Spain Hockey LIVE Score: तीसरे क्वार्टर के खेल शुरू

तीसरे क्वार्टर का खेल शुरू हो चुका है...भारत शुरुआत से ही प्रेशर बनाना चाहेगा...भारत की नजरें फुल प्रेस करने पर होगी...

Aug 08, 2024 18:22 (IST)

India vs Spain Hockey LIVE Score:

दो क्वार्टर का खेल पूरा हो चुका है...और दो क्वार्टर का खेल बाकी है...दो क्वार्टर के 52 फीसदी समय तक गेंद भारत के कब्जे में रहीं है...भारत ने 15 बार सर्कल पेनिट्रेशन किया है...जबकि स्पेन ने सिर्फ सात बार सर्कल पेनिट्रेशन किया है...आखिरी के दो क्वार्टर में भारत की नजरें स्पेन के खिलाफ बढ़त हासिल करने पर होगी...

Aug 08, 2024 18:18 (IST)

India vs Spain LIVE: हाफ टाइम के बाद स्कोर बराबर

दो क्वार्टर का खेल पूरा हो चुका है...भारत और स्पेन ब्रॉन्ज मैडल मैच में हाफ टाइम के बाद 1-1 की बराबरी पर है...भारत को दूसरे क्वार्टर के आखिरी के पलों में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले और भारत को एक में गोल मिला...भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया है...

Aug 08, 2024 18:14 (IST)

India vs Spain LIVE: भारत को एक और पीसी

दूसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने में अब केवल 40 सेकेंड हैं...और भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला है...हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया है...भारत की वापसी...स्कोर अब 1-1 से बराबर हुआ...

Aug 08, 2024 18:11 (IST)

India vs Spain LIVE: भारत को पेनल्टी कॉर्नर

भारत को मिला पहला पेनल्टी कॉर्नर...दूसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने में अभी दो मिनट से भी कम समय बचे हैं और भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला है...भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह के बजाए अमित रोहिदास ने स्ट्रोक लिया...स्पेन का शानदार बचाव...भारत द्वारा वीडियो रेफरल का अनुरोध किया गया था...गेंद स्पेन के खिलाड़ी के पैर में लगी थी...

Aug 08, 2024 18:09 (IST)

IND vs ESP Hockey LIVE: स्पेन को एक और पेनल्टी कॉर्नर

दूसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने में अब केवल ढाई मिनट का खेल बचा है और स्पेन ने शानदार फील्ड गोल्ड करने का प्रयास किया...एक बार फिर श्रीजेस का बचाव हुआ...ऐसे में स्पेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला...लेकिन एक बार फिर बचाव हुआ..

Aug 08, 2024 18:08 (IST)

India vs Spain Hockey LIVE Score:

दूसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने में अभी 5 मिनट का खेल बाकी है...सर्कल पेनिट्रेशन को देखें तो भारत ने एक दर्जन बार सर्कल एंट्री ली है...लेकिन गोल एक भी नहीं किया है...दूसरी तरफ स्पेन ने 6 बार पेनिट्रेशन किया है...और एक बार गोल करने में सफलता हासिल की है...

Aug 08, 2024 18:06 (IST)

IND vs ESP Hockey LIVE: भारत ने मौका गंवाया...

एक बार फिर भारत ने सर्कल एंट्री ली...लेकिन एक बार फिर मौका गंवाया...हार्दिक के पास मौका था...लेकिन भारत एक बार फिर चूका...दूसरे क्वार्टर में अभी भी स्पेन ने अच्छा अटैक किया है...भारत को अभी तक एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला है...स्पेन टीम अधिक मौके नहीं देती है...भारत को अभी तक तीन अहम गोल के मौके मिले हैं...लेकिन तीनों समय भारत मौके को भुनाने में असफल रहा...

Aug 08, 2024 18:03 (IST)

IND vs ESP Hockey LIVE: भारत का डिफेंस

बचाव हुआ...स्पेन को लीड मिली हुई है...लेकिन भारत ने पेनल्टी कॉर्नर बचाया है...स्पेन को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला...लेकिन फिर बचाव हुआ...स्पेन अभी भी 1-0 से आगे...भारत की नजरें गोल करके वापसी पर...

Aug 08, 2024 18:01 (IST)

India vs Spain LIVE: स्पेन को 20वें मिनट पर पेनल्टी कॉर्नर

20वें मिनट में एक बार फिर स्पेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला है...इससे पहले भारत ने स्पेन के सर्कल में एंट्री ली थी...लेकिन भारतीय खिलाड़ियों में तालमेल की कमी दिखी...क्योंकि स्पेल ने जल्द ही इसके बाद बॉल अपने पास ली और भारत के सर्कल में एंट्री लेकर पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया...

Aug 08, 2024 17:59 (IST)

India vs Spain LIVE: स्पेन को पेनल्टी स्ट्रोक

ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन 1-0 से आगे, दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक पर किया गोल...मनप्रीत ने क्लैप्स को उसके स्ट्राइकिंग डी के अंदर टैकल किया, जिससे पेनल्टी स्ट्रोक मिला...श्रीजेस इस बार बचाव नहीं कर पाए हैं...मार्क मिरालेस ने 18वें मिनट पर गोल करके स्पेन को बढ़त दिलाई है...
IND 0: 1 ESP '18 मार्क मिरालेस

Aug 08, 2024 17:55 (IST)

India vs Spain LIVE: दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू

दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू हो चुका है...इस क्वार्टर में भारत की नजरें गोल करने पर होगी...भारत स्पेन के सर्कल में एंट्री लेना चाहेगा...

Aug 08, 2024 17:53 (IST)

India vs Spain LIVE: पहले क्वार्टर में भारत को नहीं मिली एक भी पेनल्टी

सुखदेव ने गंवाया गोल का मौका, पहले क्वार्टर में भारत को नहीं मिला एक भी पेनल्टी, स्कोर 0-0 पर बराबर...भारत को पहले क्वार्टर में कोई पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला है...जबकि स्पेन को भी पहले क्वार्टर में कोई पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिली है...दोनों ही टीमें ने सर्कल एंट्री लेने में सफलता को पाई है...लेकिन कोई भी गोल नहीं कर पाया है...हालांकि, भारत के लिए मायूस करने वाली बात यह है कि सुखदेव ने गोल का एक सुनहेरा मौका गंवा दिया...

Aug 08, 2024 17:49 (IST)

India vs Spain LIVE: श्रीजेस ने किया बचाव

पीआर श्रीजेश...एक बार फिर शानदार डिफेंस किया...सुखजीत द्वारा गोल करने का अच्छा मौका चूकने के बाद, स्पेन ने सर्कल में प्रवेश कर लिया था..लेकिन श्रीजेस ने एक अहम बचाव किया...

Aug 08, 2024 17:47 (IST)

India vs Spain LIVE: मनप्रीत, गुरजंत चोटिल

मनप्रीत सर्कल के अंदर घायल हो गए जबकि गुरजंत के सिर पर गेंद लगी है...हरमनप्रीत ने शानदार असिस्ट से गेंद को गोलपोस्च के करीब ला दिया था..

Aug 08, 2024 17:44 (IST)

India vs Spain LIVE: भारत ने मौका गंवाया...

भारत ने शानदार मौका गंवाया है...हार्दिक ने सुखजीत को शानदार असिस्ट दिया था...लेकिन सुखजीत नेट का पिछला हिस्सा ढूंढने में विफल रहे...उनका प्रयास लक्ष्य से काफी दूर गया...दोनों टीमों की ओर से अच्छी शुरुआत हुई है...भारत को मैच का पहला बड़ा मौका मिला...लेकिन मिस हुआ...

IND 0:0 ESP ('6)

Aug 08, 2024 17:42 (IST)

IND vs ESP Hockey LIVE:

यह दो कप्तानों, दो बेहतरीन ड्रैग फ़्लिकर का आमना-सामना है... भारत के हरमनप्रीत सिंह और स्पेन के मार्क मिरालेस...दोनों ने अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है...

Aug 08, 2024 17:41 (IST)

IND vs ESP Hockey LIVE: स्पेन को फ्री हिट

ला रोजा ने भारत पर शुरुआती दबाव बनाने का प्रयास किया है...उन्होंने भारत के सर्कल के ठीक बाहर शुरुआती फ्री-हिट जीत लिया है...हालांकि, भारत ने खतरे को टालने में अच्छा प्रदर्शन किया और एक फ्री-हिट हासिल की...

IND 0:0 ESP ('3)

Aug 08, 2024 17:36 (IST)

India vs Spain LIVE: भारत और स्पेन के बीच ब्रॉन्ज मेडल मैच शुरू

भारत और स्पेन के बीच ब्रॉन्ज मेडल मैच शुरू हो चुका है..., पहले क्वार्टर का खेल जारी...पीआर श्रीजेस आखिरी बार मैदान पर उतरे हैं...हरमनप्रीत सिंह की नजरें भारत को पहले ही क्वार्टर में बढ़त दिलाने पर होंगी...

Aug 08, 2024 17:32 (IST)

IND vs ESP: ऐसे हैं आंकड़ें

भारत और स्पेन ने 16 मैच खेले हैं...इनमें से छह बार भारत ने जबकि पांच बार स्पेन ने जीत हासिल की है...टोक्यो ओलंपिक में भारत ने ग्रुप स्टेज में स्पेन को 3-0 से हराया था..

Aug 08, 2024 17:31 (IST)

IND vs ESP: भारत की नजरें 13वें पदक पर...

भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक इतिहास में 12 पदक जीते हैं: आठ स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य...भारत से अधिक पदक ओलंपिक में हॉकी में किसी ने नहीं जीते हैं...क्या भारत को आज 13वां पदक मिलेगा...

Aug 08, 2024 17:28 (IST)

India vs Spain LIVE: श्रीजेस का आखिरी मैच...

मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरों में से एक पीआर श्रीजेश का यह आखिरी मैच है...श्रीजेस ने पहले ही संन्यास का ऐलान किया था...ऐसे में श्रीजेस आर आखिरी बार मैदान पर नजर आएंगे...36 साल के श्रीजेश के लिए टूर्नामेंट शानदार रहा है...उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ आया था...जब उन्होंने गोल बचा के भारत को शूटआउट में जीत दिलाई थी...

Aug 08, 2024 17:26 (IST)

Olympics 2024 LIVE: ग्रुप स्टेज में भारत रहा था तीसरे स्थान पर

भारत ग्रुप स्टेज में तीसरे स्थान पर रहा था...ग्रुप चरण में पांच मैचों में भारत ने तीन मुकाबलों में जीते दर्ज की थी...जबकि एक मैच भारत का ड्रा रहा था, जबकि एक में भारत को हार का सामना करना पड़ा था...इसके बाद भारत ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में हराया था..

Aug 08, 2024 17:24 (IST)

India vs Spain Hockey LIVE Score: सेमीफाइनल में मिली भारत को हार...

विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर मौजूद भारत को दुनिया की दूसरे नंबर की टीम जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में 2-3 की करीबी हार का सामना करना पड़ा...हरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह ने गोल किया, लेकिन टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता को फाइनल में पहुंचाने के लिए यह प्रयास काफी नहीं रहा...

Aug 08, 2024 17:21 (IST)

Hockey Bronze Medal LIVE: भारत की नजरें कांस्य पर...

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम की नजरें कांस्य पदक पर होंगी...भारत ने टोक्यो में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल मैच अपने नाम किया था...ऐसे में आज टीम इंडिया की कोशिश एक बार फिर पदक अपने नाम करने पर होगी...

Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया
Topics mentioned in this article