करोड़ों भारतीय खेलप्रेमी मंगलवार को बहुत ही उत्साह और उम्मीदों के साथ टीवी सेट से चिपके हुए थे. इस उम्मीद के साथ कि भारतीय हॉकी टीम चार दशक बाद न केवल ओलिंपिक के फाइनल में जगह बनाएगी, बल्कि स्वर्ण पदक के लिए भी मजबूत दावा ठोकेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आखिरी पलों या कहें कि आखिरी क्वार्टर में 11 मिनटों के भीतर खाए गोल से बेल्जियम 5-3 से जीतने (मैच रिपोर्ट) में सफल रहा. इसमें भी सबसे बड़ा अंतर पैदा किया चौथे गोल ने, जो पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए आया. इसी दौरान मैच रेफरी ने एक के बाद एक चार पेनल्टी कॉर्नर बेल्जियम को दिए. और इसी को बेल्जियम ने भुना लिया. पहले हॉफ में भी उसे पेनल्टी कॉर्नर की हैट्रिक मिली थी. हालांकि, इन फैसलों पर मुश्किल से ही सवाल उठाया जा सकता है, लेकिन भावुक भारतीय फैंस के निशाने पर फील्ड अंपायर आ गए और उन्होंने मीम्स के जरिए मैदानी अंपायर ही नहीं बल्कि वीडियो अंपायर को भी नहीं बख्शा.
सोनम पहले ही राउंड में हार कर हुयी बाहर, हॉकी में आयी निराशा
देखिए आप कि भारतीय फैंस कितने खफ हैं
वास्तव में बड़ी संख्या में फैंस रेफरी को कोस रहे हैं.
महिला डिस्कस थ्रो फाइनल में छठे नंबर पर रहीं कमलप्रीत कौर
इसमें दो राय नहीं कि पेनल्टी स्ट्रोक ही भारत को ले डूबा
मैच रेफरी से फैंस बहुत ही ज्यादा खफा हैं. वीडियो अंपायर को भी नहीं बख्श रहे हैं
VIDEO: पदक सुनिश्चित करने के बाद लवलीना के घर जश्न का माहौल है.