टेनिस इतिहास के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने खेल को अलविदा कहा, तो भारतीय दिग्गजों ने भी उन्हें अपने-अपने तरीके से याद करते हुए भावनाएं प्रकट कीं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. अब यह तो आप जानते ही हैं कि भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार इस टेनिस खिलाड़ी के कितने ज्यादा मुरीद हैं. यहां तक कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने तो कई मौकों पर फेडरर से मुलाकात की है. इन दिग्गजों सहित अनेक क्रिकेटर और बाकी खेलों के दिग्गज हैं, जो फेडरर के प्रशंसक रहे हैं. और जब उनका चहेते खिलाड़ी ने अलविदा कहा, तो जाहिर है कि भावनाएं तो हर हाल में उमड़नी ही थीं.
सचिन तेंदुलकर की फेडरर के साथ कई यादें रही हैं
दिनेश कार्तिक फेडरर को सलाम ठोकने वाले सबसे पहले में से एक रहे
हार्दिक पांड्या ने शानदार करियर के लिए फेडरर को बधाई दी
इरफान पठान बिल्कुल सही कह रहे हैं
केकेआर के इन शब्दों के मायने हैं