India Schedule at Paris Olympics day 9: आज भारत के लिए बड़ा दिन, कई मेडल आ सकते हैं, ऐसा है पूरे दिन का शेड्यूल

India Schedule at Paris Olympics day 9: लवलीना बोरगोहेन को बॉक्सिंग में अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलना है. लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मुकाबले में दिखाए देंगे, पुरुष हॉकी टीम को क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मुकाबला करना है. 4 अगस्त को भारत के पेरिस ओलंपिक शेड्यूल पर एक नजर.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lakshya Sen, Boxing Lovlina Borgohain, Indian hockey team

India Schedule at Paris Olympics day 9: पेरिस ओलंपिक 2024 में रविवार यानी 4 अगस्त को भारत के कई खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. इस दिन लवलीना बोरगोहेन को बॉक्सिंग में अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलना है. लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मुकाबले में दिखाए देंगे, पुरुष हॉकी टीम को क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ मुकाबला करना है. 4 अगस्त को भारत के पेरिस ओलंपिक शेड्यूल पर एक नजर. बता दें कि भारत के खाते में अबतक तीन मेडल आए हैं. तीनों मेडल भारत को शूटिंग में मिले हैं. अब उम्मीद है कि आज लक्ष्य सेन, हॉकी टीम और लवलीना (Lovlina Borgohain) भारत को मेडल दिलाने में सफल रहेंगी. 

Photo Credit: PTI

  1. दोपहर 12:30 बजे- गोल्फ: शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर पुरुषों की इंडिविजुअल स्ट्रोक प्ले के राउंड 4 में हिस्सा लेंगे
  2. निशानेबाजी: अनिष और विजयवीर सिद्धू 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुषों की क्वालीफिकेशन स्टेज 1 में प्रतिस्पर्धा करेंगे- 12:30 बजे
  3. दोपहर 1 बजे, निशानेबाजी: महेश्वरी चौहान और राइजा ढिल्लों महिलाओं की स्कीट क्वालिफिकेशन के दूसरे दिन का मैच खेलेंगी
  4. दोपहर 1:30 बजे, हॉकी: भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ भिड़ेगी
  5. दोपहर 1:35 बजे, एथलेटिक्स: पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज के राउंड 1 में भाग लेंगी
  6. दोपहर 2:30 बजे, एथलेटिक्स: जेस्विन अल्ड्रिन पुरुषों की लंबी कूद क्वालीफिकेशन में हिस्सा लेंगे
  7. बॉक्सिंग, दोपहर 3:02 बजे, महिलाओं का 75 किलोग्राम क्वार्टर फाइनल मैच होगा जिसमें पदक की उम्मीद लवलीना बोरगोहेन भाग लेंगी
  8. बैडमिंटन, में दोपहर 3:30 बजे से पुरुष एकल सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन एक और पदक की उम्मीद हैं..
  9. दोपहर 3:35 बजे, सेलिंग में पुरुषों की डिंगी आईएलसीए 7 - रेस 7 और 8 में विष्णु सरवनन भाग लेंगे
  10. निशानेबाजी में शाम 4:30 बजे, पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन - स्टेज 2 में अनीश और विजयवीर सिद्धू हिस्सा लेंगे
  11. नौकायन में शाम 6:05 बजे, महिलाओं की डिंगी आईएलसीए 6 - रेस 7 और 8 में नेत्रा कुमारन हिस्सा लेंगी
  12. निशानेबाजी में शाम 7:00 बजे, महिलाओं की स्कीट फाइनल प्रतियोगिता होगी, जिसमें महेश्वरी चौहान और राइजा ढिल्लों हिस्सा लेंगे (यदि वे क्वालीफाई कर पाए)

 इन खेलों में मेडल हो सकते हैं कंफर्म

बैडमिंटन  में लक्ष्य सेन सेमीफाइनल जीतने में सफल रहे तो भारत के लिए एक मेडल कंफर्म हो जाएगा. 

बॉक्सिंग में महिलाओं के 75 किलोग्राम क्वार्टर फाइनल में लवलीना बोरगोहेन जीतने में सफल रही तो भारत के लिए मेडल कंफर्म हो जाएगा.

भारतीय हॉकी टीम आज क्वार्टर फाइनल मैच खेलने वाली है. यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो भारत के पास मेडल जीतने का मौका होगा. क्योंकि यदि सेमीफाइनल में भारत को हार भी मिलती है तो भारतीय टीम बाद में एक ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी. क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना ग्रेट ब्रिटेन के साथ है. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भी भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ARE: महिला टीम ने वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया, पुरुष टीम को पीछे छोड़ा
Topics mentioned in this article