Paris Olympics 2024, India Day 4 Full Schedule: मनु भाकर से होगी मेडल की उम्मीद, ये BJP विधायक भी दिखेंगी एक्शन में, ऐसा है पूरे दिन का शेड्यूल

India Paris Olympics 2024, Day 4 Full Schedule: पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन भारतीय शूटर मनु भाकर-सरबजोत सिंह ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे और उनसे फैंस को ओलंपिक के दूसरे पदक की उम्मीद होगी. इसके अलावा मंगलवार को हॉकी का भी मुकाबला है जो काफी अहम है,

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Paris Olympics 2024: चौथे दिन मेडल इवेंट खेलेंगी मनु भाकर

भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का तीसरा दिन कुछ खास नहीं रहा. मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने भले ही 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक मुकाबले के लिए जगह बनाने में सफलता पाई, लेकिन उसके अलावा भारत को निराशा ही हाथ लगी. रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता, जिनसे फैंस को पदक की उम्मीद थी, उन्होंने निराश किया. रमिता जहां महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहीं तो वहीं अर्जुन बबूता 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे. हालांकि, दिन के अंत तक भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रा खेलकर पूल बी में अपनी स्थिति को मजबूत किया. वहीं पेरिस ओलंपिक का चौथा दिन भारत के लिए काफी अहम रहने वाला है.

पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन भारतीय शूटर मनु भाकर-सरबजोत सिंह ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे और उनसे फैंस को ओलंपिक के दूसरे पदक की उम्मीद होगी. इसके अलावा मंगलवार को हॉकी का भी मुकाबला है जो काफी अहम है, क्योंकि अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत करने के लिए भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं प्रीति पवार का राउंड ऑफ 16 का मुकाबला है और प्रीति जिन्होंने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है, वो क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगी. इसके अलावा तीरंदाज धीरज कल शुरुआत करेंगे. वहीं अंतिम पंघाल का राउंड ऑफ16 का भी मुकाबला है.

Advertisement

ऐसा है पूरे दिन का शेड्यूल

दोपहर 12:30 बजे- शूटिंग- ट्रैप मेंस क्वालीफिकेशन: इस इवेंट का दूसरा दिन होगा. भारत के पृथ्वीराज इसमें हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन के बाद वह छठे स्थान पर चल रहे हैं. उन्हें शुरुआती तीन राउंड में 22, 25 और 21 का स्कोर किया है.

Advertisement

दोपहर 12:30 बजे - ट्रैप वुमेंस क्वालीफिकेशन - शूटिंग का दूसरा मुकाबला, ट्रैप वुमेंस क्वालीफिकेशन, इसमें भारत की ओर से श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी हिस्सा ले रही हैं. यह मुकाबला का पहला दिन होगा. इसकी शुरुआत भी दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी. बता दें, श्रेयसी सिंह बीजेपी की महिला विधायक हैं. श्रेयसी जमुई से विधायक हैं और ऐसा पहली बार होगा, जब ओलंपिक खेलों में देश का कोई विधायक हिस्सा लेगा.

Advertisement

दोपहर 1 बजे - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम- मेडल इवेंट: मनु भाकर-सरबजोत सिंह हिस्सा लेंगे. ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारतीय जोड़ी का सामना कोरिया की ली वोन्हो और ओह ये जिन से होगा.

Advertisement

दोपहर 1 बजे के बाद: रोइंग: बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स क्वार्टर फाइनल में हिस्सा लेंगे.

दोपहर 2:20 बजे- घुड़सवारी: इस इवेंट में अनुष अग्रवाल अपने घोड़े सर कारमेलो ओल्ड ड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रैंड प्रिक्स कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

शाम 4:45 बजे - हॉकी: भारतीय हॉकी टीम एक्शन में होगी. भारतीय हॉकी टीम पूल बी में आयरलैंड का सामना करेगी. भारतीय महिला हॉकी टीम अगले दौर में पहुंचने के लिए अपनी स्थिति मजबूत करने को लेकर यह मुकाबला जीतना चाहेगी.

शाम 5:14 बजे, आर्चरी: मंगलवार को आर्चरी टीम भी एक्शन में दिखेगी. महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा में एलिमिनेशन राउंड में अंकिता भकत का सामना पोलैंड की वायलेट मैसूर से होगा.

शाम 5:27 बजे, आर्चरी: भजन कौर का मुकाबला महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा में एलिमिनेशन राउंड में इंडोनेशिया नूरफ़ीफ़ा कमाल सयिफ़ा से होगा.

शाम 5:30 बजे, बैडमिंटन: मेंस डबल्स में सात्वित-चिराग की जोड़ी का सामना इंडोनेशिया की मुहम्मद रियान अर्दियांतो और फजर अल्फियान की जोड़ी से होगा. सात्विक-चिराग की जोड़ी पहले ही क्वार्टर  फाइनल में पहुंच चुकी है, ऐसे में अगर वो हारते भी हैं तो कुछ असर नहीं पड़ेगा.

शाम 6:20 के बाद, बैडमिंटन: तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी का सामना ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी से होगा. ऑस्ट्रेलिया की सेत्याना मापसा- एंजेला यू की जोड़ी जीत के साथ अगले दौर में पहुंचना चाहेगी. भारतीय महिला जोड़ी पहले ही बाहर हो चुकी है.

शाम 7:16 पर, बॉक्सिंग: अमित पंघाल का सामना जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा से होगा. यह 51 किलोवर्ग का राउंड ऑफ-16 का मुकाबला है.

रात 9:24, बॉक्सिंग: भारत की जैस्मीन 57 किलोग्राम का राउंड ऑफ-32 का मुकाबला होगा. जैस्मीन का सामना फिलिपींस की नेस्टी पेटेसियो से होगा.

रात में 10:46 से, आर्चरी:  पुरुषों का एलिमिनेशन राउंड शुरू होगा. पुरुष व्यक्तिगतस्पर्धा में धीरज का सामना एडम ली से होगा.

देर रात 1:20 बजे बॉक्सिंग: भारत के दिन का आखिरी इवेंट बॉक्सिंग का है. राउंड ऑफ 16 में प्रीति का सामना कोलंबिया की येनी मार्सेला एरियास से होगा.

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: पीटी उषा, मिल्खा सिंह ले लेकर अर्जुन बबूता तक...लंबी है ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले भारतीयों की लिस्ट

यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: "मेरा आखिरी टूर्नामेंट था..." इस भारतीय दिग्गज ने मुकाबला हारने के बाद किया संन्यास का ऐलान

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Punjab में पाकिस्तान की साजिश नाकाम हुई, Indian Army में बम को किया Defuse
Topics mentioned in this article