भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू (Gurpreet Singh Sandhu) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, भारतीय गोलकीपर ने अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Amitabh Bachchan in KBC) में पूछे गए एक सवाल को लेकर अपना रिएक्शन दिया है जो खूब वायरल हो रहा है. हुआ ये कि क्वीज शो में फुटबॉल से संबंधित एक सवाल किया गया जिसका जवाब देने में कंटेस्टेंट के पसीने छूट गए.
दरअसल, जो सवाल केबीसी में पूछा गया था वह भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू से ही संबंधित था, ऐसे में भारतीय गोलकीपर ने ट्विटर पर उस खास वीडियो को शेयर किया. उस वीडियो में गुरप्रीत सिंह संधू कंटेस्टेंट द्वारा सवाल का जवाब देने से पहले रिएक्ट करते दिखे और यह कहते नजर आए कि, 'फंस गया, फोन ए फ्रेंड पर मुझे कॉल करो.' गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
दरअसल, कंटेस्टेंट के सामने सवाल यह था-
Q- 2016 में UEFA यूरोप लीग क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में खेलने वाले पहले और अबतक के भारतीय खिलाड़ी कौन हैं?
A. सुनील छेत्री
B. संदेश झिंगन
C. गुरप्रीत सिंह संधू
D. ब्रैंडन फर्नांडीस
सही जवाब- गुरप्रीत सिंह संधू
बता दें संधू 2016 में नॉर्वेजियन क्लब स्टैबेक के लिए यूरोपीय टूर्नामें में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. भारतीय गोलकीपर 2014 से 2017 तक नॉर्वेजियन क्लब की टीम का का हिस्सा रहे. घायल होने के बाद साल 2017 में संधू भारत लौट आए और बेंगलुरु एफसी में शामिल हो गए और तब से टीम के गोलकीपर के तौर पर खेल रहे हैं.
पिछले महीने 20 वर्षीय मनीषा कल्याण यूईएफए चैंपियंस लीग खेल में शामिल होने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बनीं. वह एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में गोल करने वाली पहली भारतीय भी हैं
पाकिस्तान में Physics की किताबों में हुआ Babar Azam के कवर ड्राइव का जिक्र, Photo हो रही है वायरल
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe