''जब अरशद ने वह थ्रो किया...'', नीरज चोपड़ा ने बताया चोटिल होने के बावजूद कैसे 89.45 मीटर दूर फेंका भाला

Neeraj Chopra Big Statement: देश के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपने थ्रो के बारे में दिलचस्प बातें साझा की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra Big Statement: स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को उम्मीद है कि पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद वह जल्द ही भारत में अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते दिखेंगे. नीरज ने पेरिस में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर तक भाला फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 88.54 मीटर के थ्रो से तीसरे स्थान पर रहे. स्पर्धा में जूलियन वेबर, याकूब वाडलेच और जूलियस येगो जैसे कुछ शीर्ष खिलाड़ी भी प्रतिस्पर्धा कर रहे थे.

नीरज ने ‘ओलंपिक.कॉम' द्वारा प्रशंसकों के साथ आयोजित एक बातचीत सत्र के दौरान कहा, ‘‘भारत में अन्य अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ प्रतिस्पर्धा करना मेरा सपना है. उम्मीद है कि भारत में जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी और मैं ऐसा कर पाऊंगा.'' टोक्यो में स्वर्ण के बाद पेरिस में रजत पदक के साथ लगातार दूसरा ओलंपिक पदक जीतने वाले नीरज ने कहा कि वह अपने खेल के कुछ क्षेत्रों पर काम करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब एक नए सत्र में प्रवेश कर रहा हूं इसलिए मेरे पास ट्रेनिंग विधियों या तकनीक को बदलने के लिए इतना समय नहीं है. लेकिन मुझे कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की उम्मीद है, खासकर भाला फेंकने की लाइन में.'' नीरज ने कहा, ‘‘भाला फेंकने का सही कोण ताकि मुझे अपने थ्रो में अधिक शक्ति मिले. मैं निश्चित रूप से इस पर काम करूंगा.''

Advertisement

इस भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि पेरिस खेलों में शारीरिक रूप से सर्वश्रेष्ठ स्थिति में नहीं होने के बावजूद वह फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘‘शरीर काफी अच्छी स्थिति में नहीं था. लेकिन जब अरशद ने वह थ्रो किया...मैं अपना सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाया क्योंकि मेरे दिमाग में यह विचार था कि मुझे सर्वश्रेष्ठ थ्रो करना है क्योंकि प्रतिस्पर्धा पहले से ही बहुत कठिन हो गई थी.''

Advertisement

नीरज और नदीम की माताएं एक-दूसरे के बेटे पर स्नेह बरसाकर सोशल मीडिया पर छा गईं. नीरज ने कहा कि उनकी मां हमेशा अपने दिल से बात करती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मां...वह अपनी शादी से पहले और बाद में हमेशा एक गांव में रहीं. वह सोशल मीडिया और इस तरह की चीजों से परिचित नहीं हैं. वह अक्सर अपने दिल से बात करती हैं. लेकिन वह समझती हैं कि खिलाड़ियों के परिवार, यहां तक ​​कि अलग-अलग देशों के लोग भी उनके प्रति क्या महसूस करते हैं.''

Advertisement

नीरज ने टोक्यो खेलों में निराशा का सामना करने के बाद पेरिस खेलों में दो कांस्य पदक जीतकर दृढ़ता दिखाने के लिए निशानेबाज मनु भाकर की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से मनु भाकर ने अपने दिमाग को तैयार किया और टोक्यो में मिली असफलता से उबरी, वह प्रभावशाली है. लगातार दो प्रतियोगिताओं में भाग लेने के दौरान उनकी मानसिकता इस बार बहुत मजबूत दिखी. मुझे लगता है कि यह उनके लिए सिर्फ एक शुरुआत है क्योंकि मैंने देखा कि 50 से अधिक उम्र के लोग भी निशानेबाजी में भाग ले रहे थे.''

Advertisement

नीरज ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि मनु और भी कई प्रतियोगिताओं में खेलेगी, देश के लिए और भी कई पदक लाएगी और पदक का रंग भी बदलेगी.'' इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश की भी प्रशंसा की जिन्होंने पेरिस में कांस्य पदक के साथ अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले लिया.

नीरज ने कहा, ‘‘श्रीजेश बहुत ही शांत और मजाकिया व्यक्ति हैं. वह युवा खिलाड़ियों को बहुत प्रेरित करते हैं. श्रीजेश भाई ने कहा था कि वह ओलंपिक के बाद संन्यास ले लेंगे. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को भी लगा कि टीम के लिए इतने सारे बेहतरीन काम करने के बाद उन्हें श्रीजेश भाई के लिए जीत दर्ज करनी चाहिए.''

नीरज ने कहा कि दबाव की स्थितियों से निपटने में श्रीजेश एक बेहतरीन उदाहरण पेश करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास इतने वर्षों का अनुभव है और वह जानते हैं कि दबाव की स्थितियों से कैसे निपटना है. जब मैं कांस्य पदक मैच से पहले उनसे मिला था तो वह तैयार लग रहे थे.''

यह भी पढ़ें- भारत के लिए यादगार रहा Paris Olympics 2024, बनें कई बड़े रिकॉर्ड, यहां पढ़ें एक नजर में

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के पीड़ितों ने आपबीती में सुनाई उस दिन की पूरी कहानी | Exclusive
Topics mentioned in this article