भारत ने 23 जुलाई से आठ अगस्त तक चलने वाले तोक्यो खेलों के लिये 16 सदस्यीय महिला हॉकी टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में आठ खिलाड़ी ओलंपिक पदार्पण करेंगी जबकि इतनी ही अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और आठ खिलाड़ी 2016 रियो ओलिपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. ओलिंपिक में पदार्पण करने वाली आठ खिलाड़ी ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर, उदिता, निशा, नेहा, नवनीत कौर, शर्मिला देवी, लालरेमसियामी और सलीमा टेटे हैं. लालरेमसियामी टीम में जगह बनाने वाली मिजोरम की पहली खिलाड़ी हैं.
टेटे ने ब्यूनर्स आयर्स में हुए 2018 युवा ओलंपिक खेलों में भारतीय टीम की अगुआई की थी जिसने रजत पदक जीता था. पिछले ओलिपिक में टीम का हिस्सा रही आठ अनुभवी खिलाड़ियों में रानी रामपाल के अलावा गोलकीपर सविता, दीप ग्रेस एक्का, सुशीला चानू पुखराम्बाम, मोनिका, निक्की प्रधान, नवजोत कौर और वंदना कटारिया शामिल हैं. इन आठ खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 1492 मैचों का अनुभव है. टीम में महज एक गोलकीपर सविता, चार डिफेंडर, छह मिडफील्डर और पांच फारवर्ड हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम तीसरी बार ओलिंपिक खेलों में शिरकत करेगी और यह लगातार दूसरी बार है. टीम ने 1980 और 2016 में ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था. रियो ओलिंपिक 2016 के बाद से महिला टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा ही होता गया जिसने इसी वर्ष एशियाई चैम्पियंस ट्राफी, 2017 एशिया कप और 2018 एशियाई खेलों में रजत पदक जीता.
टीम ने पहली बार 2018 महिला विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया. ओलिंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: सविता, डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर, उदिता मिडफील्डर: निशा, नेहा, सुशीला चानू पुखराम्बाम, मोनिका, नवजोत कौर, सलीमा टेटे, फारवर्ड: रानी, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.5 करोड़ में बिके थे.