Miami Open: गेल मोनफिल्स ने रच दिया इतिहास, मियामी ओपन में यह ऐतिहासिक कारनामा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

Miami Open: गेल मोनफिल्स ने मियामी ओपन में इतिहास रच दिया है.  वह एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में मैच जीतने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gael Monfils

Miami Open: गेल मोनफिल्स ने मियामी ओपन में इतिहास रच दिया है.  वह एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में मैच जीतने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड जिमी कॉनर्स के नाम है. एटीपी नंबर 1 क्लब मेंबर कॉनर्स ने 1992 में 39 साल की उम्र में मियामी में मैच जीता था, जो अब तक का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का रिकॉर्ड है. एटीपी की रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीय फ्रेंच खिलाड़ी मोनफिल्स ने फ्लोरिडा में खेले गए पहले दौर के मुकाबले में हंगरी के फेबियन मारोजान को 6-3, 3-6, 6-4 से हराया. यह मैच 1 घंटे 44 मिनट तक चला. मोनफिल्स ने 38 विजयी शॉट लगाए और 18 अनफोर्स्ड एरर करके जीत हासिल की. जीत के साथ मोनफिल्स दूसरे दौर में पहुंच गए, जहां उनका मुकाबला जिरी लेहेचका से भिड़ने के लिए तैयार हो गए.

मोनफिल्स ने कहा, 'मैंने कुछ अलग तरह के कोणों पर शॉट मारे, तेज दौड़ लगाई और सही समय पर अनुमान लगाया. मैंने उसे हावी नहीं होने दिया और अपने शॉट्स को ज्यादा गहराई तक मारा.' इससे पहले अलेक्जेंडर बुब्लिक ने 2025 में आउटडोर कोर्ट पर अपनी पहली टूर-स्तरीय जीत हासिल की. ​​27 वर्षीय ने सेबेस्टियन बाएज को 6-3, 6-4 से हराकर 2022 के बाद से मियामी में अपनी पहली जीत दर्ज की. 2021 में मियामी के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले बुब्लिक अगले दौर में टॉमी पॉल से भिड़ेंगे.

डेविड गोफिन ने एलेक्जेंडर वुकिक को 2-6, 6-4, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जहां उनका सामना दूसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अलकराज होगा. 34 वर्षीय बेल्जियन खिलाड़ी एटीपी मास्टर्स 1000 में पूर्व सेमीफाइनलिस्ट (2016) रह चुके हैं. रिंकी हिजिकता ने हमाद मेडजेडोविक को 7-5, 3-6, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया और अब उनका अगला मुकाबला नोवाक जोकोविच से होगा. ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायर ट्रिस्टन स्कूलकेट ने अमेरिकी एथन क्विन को 6-0, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. अब वह फेलिक्स ऑगर-एलियासेम के खिलाफ खेलेंगे.

Advertisement

इटली के फेडेरिको चिना ने मियामी ओपन में अपना पहला टूर-स्तरीय मैच जीता. उन्होंने अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को कोमेसाना को 7-6(4), 7-6(2) से हराया. 17 वर्षीय चिना ने दूसरे सेट में संघर्ष करते हुए 5-2 की बढ़त गंवाने के बावजूद टाई-ब्रेक में जीत हासिल की. एटीपी के अनुसार, वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी ने जीत के बाद खुशी से हाथ उठाए और अब उनका अगला मुकाबला ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Miami Open: निक किर्गियोस ने 896 दिनों बाद मैकेंजी मैकडोनाल्ड को मात देते हुए हासिल की जीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid पर Kishanganj में भिड़े Muslim लोग, जमकर चले लाठी- डंडे, ख़ुशी के माहौल में खट्टास | Bihar News
Topics mentioned in this article