French Open Badminton 2024: सात्विक साइराज और चिराग ने सीथे गेम्स में जीता फ्रेंच ओपन डबल टाइटल

दुनिया की नंबर एक भारतीय जोड़ी ने इससे पहले 2022 इस खिताब को जीता था। यह जोड़ी 2019 में फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
French Open Badminton:
पेरिस:

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने रविवार को यहां फ्रेंच ओपन में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चीनी ताइपे के ली झे-ह्यूई और यांग पो-हुआन की जोड़ी पर सीधे गेम में जीत के साथ दूसरी बार फ्रेंच ओपन बैडमिंटन पुरुष युगल का खिताब जीत लिया.  दुनिया की नंबर एक भारतीय जोड़ी ने इससे पहले 2022 इस खिताब को जीता था। यह जोड़ी 2019 में फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थी.

यह भी पढ़ें:

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी फ्रेंच ओपन के फाइनल में

एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग ने ली और यांग को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-17 से हराकर सत्र का पहला खिताब जीता. भारतीय जोड़ी इस साल मलेशिया सुपर 1000, इंडिया सुपर 750 में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि पिछले साल चाइना मास्टर्स सुपर 750 में भी उपविजेता रही थी.

इससे पहले दोनों ने सेमीफाइनल मुकाबले में  दक्षिण कोरिया के सियो सेउंग जे और कांग मिन ह्युक को सीधे गेम में हराकर फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के फाइनल में प्रवेश किया था.  भारतीय जोड़ी ने इस साल लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनााई है. फ्रेंच ओपन में भी यह जोड़ी तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. सात्विक और चिराग ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में कोरिया की जोड़ी को 21-13, 21-16 से मात दी थी. हालांकि, पुरुष एकल में लक्ष्य सेन का अभियान मौजूदा विश्व चैंपियन थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न से हारने के बाद समाप्त हो गया. कुनलावुत ने सेमीफाइनल में एक घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में 20-22, 21-13, 21-11 से जीत दर्ज की.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Hindenburg Case: हिंडनबर्ग मामले में Supreme Court ने आगे सुनवाई से किया इनकार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article