French Open 2022: इतिहास रचने से चूके रोहन बोपन्ना, सेमीफाइनल में हार के साथ भारतीय चुनौती हुई समाप्त

अमेरिकी ओपन 2013 के फाइनल में लिएंडर पेस की खिताब जीत के बाद से कोई भारतीय ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल फाइनल का हिस्सा नहीं रहा है और बोपन्ना यह उपलब्धि हासिल करने वाले नौ साल में पहले खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोहन बोपन्ना और मात्वे मिडेलकूप सेमीफाइनल में हारे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रोहन बोपन्ना और मात्वे मिडेलकूप सेमीफाइनल में हारे
मार्सेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर ने हराया
रोहन बोपन्ना की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त
नई दिल्ली:

भारत के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और नीदरलैंड के उनके जोड़ीदार मात्वे मिडेलकूप (Matwe Middlekoop) गुरुवार को पेरिस में हो रहे फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में मार्सेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर के खिलाफ दो मैच प्वाइंट बचाने के बावजूद शिकस्त के साथ टूर्नामेंट (French Open 2022) के पुरुष युगल से बाहर हो गए. पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाली बोपन्ना और मिडेलकूप की 16वीं वरीय जोड़ी को अल सल्वाडोर और नीदरलैंड की 12वीं वरीय जोड़ी के खिलाफ दो घंटे और सात मिनट चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-7 (8-10) से शिकस्त झेलनी पड़ी. 

 यह भी पढ़ें: बर्मिंघम में होने वाले Commonwealth Games के लिए टीम इंडिया तैयार, इन मुक्केबाजों का हुआ चयन

अमेरिकी ओपन 2013 के फाइनल में लिएंडर पेस (Leander Paes) की खिताब जीत के बाद से कोई भारतीय ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल फाइनल का हिस्सा नहीं रहा है और बोपन्ना यह उपलब्धि हासिल करने वाले नौ साल में पहले खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रहे थे.

बोपन्ना ने पहली और आखिरी बार 2010 में पाकिस्तान के ऐसाम उल हम कुरैशी के साथ ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल फाइनल में जगह बनाई थी और तब इस जोड़ी को बॉब और माइक ब्रायन की महान जोड़ी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

मैच के नतीजे में रोजर की सटीक पहली सर्विस ने अहम भूमिका निभाई. पहला सेट जीतने के लिए जब मिडेलकूप सर्विस कर रहे थे तो विरोधी जोड़ी को दो ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन भारत और नीदरलैंड की जोड़ी ने दोनों प्वाइंट बचा लिए. मिडेलकूप ने इसके बाद ऐस लगाया और बोपन्ना ने बैकहैंड वॉली विनर के साथ गेम और सेट जीत लिया. 

Advertisement

दूसरे सेट में बोपन्ना के खिलाफ विरोधी जोड़ी को ब्रेक प्वाइंट मिला लेकिन उन्होंने इसे बचा दिया. छठे गेम में एक बार फिर बोपन्ना सर्विस गंवाने के कगार पर थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अंक बचा लिया. बोपन्ना ने क्रॉस कोर्ट फोरहैंड विनर के साथ गेम जीत लिया.

Advertisement

भारत और नीदरलैंड की जोड़ी को भी ब्रेक प्वाइंट मिला लेकिन विरोधी जोड़ी ने इसे बचा लिया. बारहवीं वरीय जोड़ी ने आठवें गेम में मिडेलकूप की सर्विस तोड़ने का मौका नहीं गंवाया और 5-3 की बढ़त बना ली. अरेवालो ने इसके बाद अपनी सर्विस बचाकर स्कोर 1-1 कर दिया. 

Advertisement

 यह भी पढ़ें: Asia Cup Hockey: एशिया कप में भारतीय टीम ने जापान को हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल

तीसरे और निर्णायक सेट में किसी भी जोड़ी की सर्विस नहीं टूटी जिसके बाद विजेता का फैसला करने के लिए सुपर टाईब्रेक का सहारा लिया गया. बोपन्ना और मिडेलकूप की जोड़ी सुपर टाईब्रेकर में 2-5 से पिछड़ गई. भारत और नीदरलैंड की जोड़ी ने 2-7 के स्कोर पर लगातार चार अंक के साथ मुकाबले को करीबी बनाया और फिर दो मैच प्वाइंट भी बचाए लेकिन तीसरे मैच प्वाइंट पर अरवालो ने मुकाबला अपनी जोड़ी के पक्ष में कर दिया. 

बोपन्ना की हार के साथ क्ले कोर्ट की इस ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: सऊदी अरब ने की आतंकवाद की निंदा | India Pakistan Ceasefire Updates
Topics mentioned in this article