इंग्लैंड ने सेन मरीनो को 10-0 से हराकर की WC 2022 में ली एंट्री, स्विट्जरलैंड ने भी किया क्वालीफाई

इंग्लैंड ने क्वालीफाईंग में 39 गोल किये जो किसी भी टीम से सर्वाधिक हैं. हैरी केन ने चार गोल किये जिससे इंग्लैंड की तरफ से उनके कुल गोल की संख्या 48 हो गयी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इटली को चार साल पहले की तरह फिर से प्लेऑफ में खेलना होगा.

सेन मरीनो (San Marino) की फुटबॉल टीम को 10-0 से बुरी तरह हराकर इंग्लैंड (England) ने 2022 फुटबॉल विश्व कप (World Cup 2022) के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इंग्लैंड की टीम ने UEFA के तहत आने वाले देशों के लिए बने ग्रुप I में टॉप पर रहते हुए टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड ने अगले साल कतर में होने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल (World Cup 2022) के लिये सीधे क्वालीफाई कर लिया है लेकिन इटली को चार साल पहले की तरह फिर से प्लेऑफ में खेलना होगा. 

रोनाल्डो को अभी भी उम्मीद, World Cup 2022 के लिए क्वालीफाई करेगी पुर्तगाल की टीम

इटली ने उत्तरी आयरलैंड के खिलाफ अपना मैच गोलरहित ड्रा खेला जिससे यूरोपीय चैंपियन अपने क्वालीफाईंग ग्रुप में स्विट्जरलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहा. स्विट्जरलैंड ने बुल्गारिया को 4-0 से हराकर इटली को पीछे छोड़ा और ग्रुप सी में शीर्ष पर रहकर शान से विश्व कप में जगह बनायी. इटली और स्विट्जरलैंड अपने अंतिम मैच में समान 15 अंकों के साथ उतरे थे. इटली गोल अंतर के कारण ग्रुप में शीर्ष पर था लेकिन मैच ड्रा खेलने से उसकी सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया. स्विट्जरलैंड की तरह इंग्लैंड ने भी कतर का सीधा टिकट कटाया. 

Advertisement

मोहम्मद कैफ ने सनराइजर्स हैदराबाद को क्यों कहा- कभी-कभी सूर्य देर से निकलता है

उसने सैन मैरिनो को 10-0 से करारी शिकस्त देकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया. इंग्लैंड ने क्वालीफाईंग में 39 गोल किये जो किसी भी टीम से सर्वाधिक हैं. हैरी केन ने चार गोल किये जिससे इंग्लैंड की तरफ से उनके कुल गोल की संख्या 48 हो गयी है. वह वायने रूनी के राष्ट्रीय रिकार्ड से अब केवल पांच गोल पीछे हैं. केन ने अपने सभी गोल पहले हॉफ में किये.

Advertisement

यह 1964 के बाद पहला अवसर है जबकि इंग्लैंड ने किसी मैच में अपने गोल की संख्या दोहरे अंक में पहुंचायी. केन के अलावा हैरी मैगुआयर, एमिली स्मिथ रोव, टायरन मिंग्स, टैम अब्राहम और बुकायो साका ने भी गोल किये. स्कॉटलैंड ने ग्रुप एफ के विजेता डेनमार्क को 2-0 से हराकर क्वालीफाईंग में उसका विजय अभियान थामा. इससे स्कॉटलैंड भी इटली की तरह प्लेऑफ में वरीय टीम के रूप में भाग लेगा. इंग्लैंड के ग्रुप में पोलैंड आखिरी मैच में हंगरी से 2-1 से हारने के बावजूद दूसरे स्थान पर रहा और उसे प्लेऑफ में पहला मैच विदेशी धरती पर खेलना पड़ सकता है.

Advertisement

VIDEO:  ​टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म, जिसे IPL में कहा गया बेकार वो वर्ल्डकप में बना स्टार

Featured Video Of The Day
JD Vance India visit: कुछ इस अंदाज़ में पीएम मोदी से मिले जेडी वेंस | Usha Vance | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article