भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद इंटरव्यू में इपिज्जा खाने की इच्छा जाहिर की थी, चानू के इस बात जानने के बाद डॉमिनोज ने उन्हें लाइफटाइम फ्री पिज्जा देने का वादा किया था, अब जब भारतीय स्टार वापस भारत पहुंच गईं हैं तो डॉमिनोज ने अपना वादा पूरा करते हुए उनके घर पिज्जा डिलीवरी किया है. सोशल मीडिया पर चानू ने पिज्जा खाते हुए तस्वीर शेयर की है और साथ ही डॉमिनोज को शुक्रिया कहा है. चानू ने ट्वीट में लिखा, 'स्वाद वाले पिज्जा भेजने और हमारे साथ जश्न मनाने के लिए डॉमिनोज धन्यवाद, मैं और मेरा परिवार डोमिनोज पिज्जा की सराहना करते हैं. मुझे हमारी दोस्ती का इंतजार है.'
छोटी सी बच्ची ने मीराबाई चानू को अपने क्यूट अंदाज में किया सलाम, Video ने मचाई धूम
डॉमिनोज ने भी मीरा बाई के ट्वीट पर रिएक्ट किया है और लिखा, 'अच्छी दोस्ती पिज्जा से शुरू होती है और हम इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.. इस जीत को आपके साथ साझा करने के लिए आभारी हूं.
ओलंपिक इतिहास में वेटलिफ्टिंग कैटेगिरी में मेडल जीतने वाली केवल दूसरी महिला वेटलिफ्टिर हैं. इससे पहले 2000 में सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी भारत के लिए ब्रांज मेडल जीता था. मीराबाई के इस कारनामें से पूरा देश खुश है.
Tokyo Olympics में रजत पदक जीतने वाली मीरा बाई पर इनामों की बारिश, 2 करोड़ रुपये के साथ प्रमोशन
भारत को ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में पहला मेडल जीताने वाली कर्णम मल्लेश्वरी ने ट्वीट कर मीरा को बधाई दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि आपने वेटलिफ्टिंग के विरासत को आगे बढ़ाया है. मुझे तुमपर गर्व है.