Asian Games 2023 Shooting: रोमांचक मुकाबले के बाद पदक से चूकी दिव्यांश और रमिता की जोड़ी

Asian Games Shooting 2023: कोरिया ने एक कांस्य जीता ओर दूसरा कजाखस्तान की टीम को मिला जिसने ईरानी जोड़ी को हराया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Divyansh and Ramita asian games 2023 shooting

Asian Games Shooting 2023: भारत के दिव्यांश पंवार और रमिता जिंदल दस एशियाई खेलों की दस मीटर एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गए. दक्षिण कोरिया ने कड़े मुकाबले के बाद कांस्य पदक जीता. पार्क हाजुन और ली यूंसियो की कोरियाई जोड़ी ने 20 . 18 से जीत दर्ज की. बीस वर्ष के दिव्यांश और टीनएजर रमिता की शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी. दोनों क्वालीफिकेशन दौर में क्रमश: छठे और आखिरी स्थान पर रहे, दस मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में आठ निशानेबाज फाइनल के लिये क्वालीफाई करते हें लेकिन मिश्रित टीम में छह जोड़ियों ने क्वालीफाई किया. शीर्ष दो टीमों ने स्वर्ण पदक के लिये मुकाबला किया जबकि बाकी चार टीमों ने दो दो के समूह में दो कांस्य पदकों के लिये खेला.

कोरिया ने एक कांस्य जीता ओर दूसरा कजाखस्तान की टीम को मिला जिसने ईरानी जोड़ी को हराया. दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाली पुरूष टीम के सदस्य रहे पंवार ने 314 . 3 स्कोर किया जबकि रमिता का स्कोर 313 . 9 रहा. भारतीय जोड़ी का कुल स्कोर 628 . 2 था. भारत और कोरिया का मुकाबला कांटे का रहा. एक समय भारतीय जोड़ी 9 . 3 से आगे थी लेकिन कोरिया ने शानदार वापसी करके जीत दर्ज की.

दिव्यांश ने बाद में कहा ,‘‘ थोड़ा दबाव था और स्कोर बराबरी पर भी रह रहा था. एक बार स्कोर 16 से आगे जाने के बाद कोई भी जीत सकता था और यह किस्मत की बात थी. मैने कुछ खराब शॉट खेले लेकिन रमिता ने शानदार प्रदर्शन करके भरपाई की'. महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल वर्ग में मनु भाकर प्रिसिशन में शीर्ष पर थी जबकि ईशा सिंह तीसरे स्थान पर है. रिदम सांगवान 11वें स्थान पर है. रैपिड वर्ग के मुकाबले बुधवार को होंगे. भारतीय तिकड़ी प्रिसिशन के बाद 876 अंक लेकर शीर्ष पर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Raj Thackeray-Uddhav Thackeray Rally: उद्धव-राज साथ आ गए, लेकिन आगे क्या | Maharashtra Politics
Topics mentioned in this article