दीपा करमाकर ने इतिहास रचा, एशियाई सीनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

Dipa Karmakar: शीर्ष भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर रविवार को यहां महिला वॉल्ट स्पर्धा में पीला तमगा हासिल कर एशियाई सीनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली जिमनास्ट बन गयीं

Advertisement
Read Time: 2 mins
Asian Senior Championships

Dipa Karmakar: शीर्ष भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर रविवार को यहां महिला वॉल्ट स्पर्धा में पीला तमगा हासिल कर एशियाई सीनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली जिमनास्ट बन गयीं. दीपा (30 वर्ष) ने प्रतियोगिता के आखिरी दिन वॉल्ट फाइनल में 13.566 का औसत स्कोर बनाया.  उत्तर कोरिया की किम सोन हयांग (13.466) और जो क्योंग ब्योल (12.966) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते.  रियो ओलंपिक 2016 में वॉल्ट फाइनल में चौथे स्थान पर रही दीपा ने 2015 चरण में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.  आशीष कुमार ने 2015 एशियाई चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत फ्लोर एक्सरसाइज में कांस्य पदक जीता था,  प्रणति नायक ने भी 2019 और 2022 चरण में वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था.  भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया, "एशियाई जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में इतिहास रचा गया। प्रेरणादायी, दीपा को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई

Advertisement

त्रिपुरा की इस जिमनास्ट ने तुर्किये के मेर्सिन में 2018 एफआईजी विश्व कप में वॉल्ट में स्वर्ण पदक जीतकर दुर्लभ उपलब्धि हासिल की थी, वह वैश्विक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं. डोपिंग उल्लघंन के कारण 21 महीने के निलंबन के बाद पिछले साल वापसी करने वाली दीपा आगामी पेरिस ओलंपिक की दौड़ से बाहर हैं. वह शुक्रवार को यहां 46.166 के स्कोर से आल राउंड वर्ग में 16वें स्थान पर रही थीं. यह एशियाई चैम्पियनशिप अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर है. इससे पहले वह काहिरा (15-18 फरवरी) विश्व कप में पांचवें स्थान पर रहने के बाद जर्मनी के कोटबस में (22-25 फरवरी) में विश्व कप में नहीं खेली थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra : Ajith Pawar ने पेश किया बजट, Assembly Election से पहले बड़े एलान
Topics mentioned in this article