ISL 2024-25 सीजन के प्लेऑफ की तारीखों की तारीखों का हुआ ऐलान, 12 अप्रैल को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

Indian Super League 2024-25: इंडियन सुपर लीग ने 12 मार्च को लीग चरण के समापन के बाद 2024-25 सीजन के प्लेऑफ की तारीखों की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंडियन सुपर लीग

Indian Super League 2024-25: इंडियन सुपर लीग ने 12 मार्च को लीग चरण के समापन के बाद 2024-25 सीजन के प्लेऑफ की तारीखों की घोषणा कर दी है. नॉकआउट मुकाबले 29 और 30 मार्च को होंगे. सेमीफाइनल दो चरणों में खेले जाएंगे पहला चरण 2 और 3 अप्रैल को, जबकि दूसरा चरण 6 और 7 अप्रैल को होगा. इस सीजन का फाइनल मुकाबला 12 अप्रैल को खेला जाएगा. मोहन बागान एसजी के अलावा एफसी गोवा (दूसरा स्थान), बेंगलुरु एफसी (तीसरा स्थान), नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (चौथा स्थान), जमशेदपुर एफसी (पांचवां स्थान) और मुंबई सिटी एफसी (छठा स्थान) प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं. मोहन बागान एसजी ने लगातार दूसरी बार लीग शील्ड जीतकर इतिहास रचा दिया है. ऐसा करने वाली वह पहली टीम बनी है.

प्लेऑफ में तीसरे से छठे स्थान तक की टीमें दो नॉकआउट मैचों में भिड़ेंगी. इन मैचों के विजेता सीधे सेमीफाइनल में पहुंची मोहन बागान एसजी और एफसी गोवा से भिड़ेंगे. सेमीफाइनल दो चरणों में होगा हर टीम एक मैच अपने घरेलू और बाहरी मैदान पर खेलेगी. दोनों चरणों के कुल स्कोर के आधार पर विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी. फाइनल मुकाबला लीग चरण में उच्च रैंकिंग वाली टीम के मैदान पर खेला जाएगा.

आईएसएल 2024-25 प्लेऑफ शेड्यूल:

29 मार्च: नॉकआउट 1 – बेंगलुरु एफसी (घरेलू मैदान) बनाम मुंबई सिटी एफसी

30 मार्च: नॉकआउट 2 – नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (घरेलू मैदान) बनाम जमशेदपुर एफसी

2 अप्रैल: सेमीफाइनल 1 (पहला चरण) – नॉकआउट 1 के विजेता (घरेलू मैदान) बनाम एफसी गोवा

3 अप्रैल: सेमीफाइनल 2 (पहला चरण) – नॉकआउट 2 के विजेता (घरेलू मैदान) बनाम मोहन बागान एसजी

6 अप्रैल: सेमीफाइनल 1 (दूसरा चरण) – एफसी गोवा (घरेलू मैदान) बनाम नॉकआउट 1 के विजेता

7 अप्रैल: सेमीफाइनल 2 (दूसरा चरण) – मोहन बागान एसजी (घरेलू मैदान) बनाम नॉकआउट 2 के विजेता

12 अप्रैल: फाइनल – सेमीफाइनल 1 के विजेता बनाम सेमीफाइनल 2 के विजेता

यह भी पढ़ें- 14 साल बाद भारत आएंगे लियोनेल मेस्सी, अगले साल भारत में दो मैच खेलेगी अर्जेंटीना

Featured Video Of The Day
Rajasthan Coaching Bill 2025: राजस्थान में कोचिंग पर कसेगा शिकंजा? | Sawaal India Ka | Kota News
Topics mentioned in this article