बर्मिंघम में 22वें राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) का गुरुवार को अलेक्जेंडर स्टेडियम में एक शानदार रंगारंग कार्यक्रम के साथ उद्घाटन समारोह में अनावरण किया गया. प्रिंस ऑफ वेल्स चार्ल्स द्वारा उद्घाटन कर इस मेगा इवेंट की शुरुआत की गई. ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु (PV Sindhu) और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) भारतीय दल के ध्वजवाहक के तौर पर अगुवाई कर रहे थे. राष्ट्रमंडल खेलों के इस 2022 चरण में खेलों के इतिहास में महिला खिलाड़ियों (India at CWG 2022) का सबसे बड़ा दल हिस्सा ले रहा है. भारत के कुल 215 खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रहे हैं. इस समारोह के दौरान महिला एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई ने भी एक भाषण दिया. समारोह का अंत प्रिंस चार्ल्स के भाषण के साथ हुआ.
देखिए 22वें राष्ट्रमंडल खेलों का भव्य उद्घाटन समारोह
CWG 2022 के पहले दिन हॉकी, महिला क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे खेलों का आयोजन होगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Team) का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जबकि भारतीय महिला हॉकी टीम को अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए घाना से भिड़ना होगा.
भारत ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 26 गोल्ड मेडल के साथ कुल 66 मेडल जीते थे. इस बार भारतीय दल के खिलाड़ी इससे भी ज्यादा पदकों के साथ स्वदेश लौटना चाहेंगे. इन खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (India at Commonwealth) 2010 में आया था जब मेजबानी करते हुए हमने 38 गोल्ड के साथ 101 पदक जीते थे.
आपके बता दें, इससे पहले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया था, लेकिन उन्होंने चोट के चलते इस प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया. उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान ग्रोइन इंजरी की शिकायत हुई. हालांकि वर्ल्ड चैंपियनशिप में वो सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे.
* Commonwealth Games 2022: पहले दिन होंगे भारतीय महिला हॉकी और क्रिकेट टीम के मुकाबले, जानिए टाइमिंग
* CWG 2022: सिंधु के साथ ये स्टार खिलाड़ी भी होगा भारतीय दल का ध्वजवाहक, IOA ने किया कंफर्म
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe