Birmingham 2022: हाथ में तिरंगा लिए पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह ने भारतीय दल की अगुवाई की- VIDEO

भारतीय दल में पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया शामिल हैं. इसके साथ ही CWG के चैंपियन मनिका बतरा और विनेश फोगाट को 2018 एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट तजिंदरपाल सिंह तूर, हिमा दास और अमित पंघाल का साथ मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
PV Sindhu और Manpreet Singh बने ध्वजवाहक
नई दिल्ली:

ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु (PV Sindhu) और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) की अगुवाई में भारतीय दल ने गुरुवार को बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को उद्घाटन समारोह के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया था, लेकिन वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान उन्हें चोट लग गई. जिसके बाद चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) से हटने का फैसला लिया. हालांकि वर्ल्ड चैंपियनशिप में चोपड़ा सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे. 

भारतीय दल में पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया शामिल हैं. इसके साथ ही CWG के चैंपियन मनिका बतरा और विनेश फोगाट को 2018 एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट तजिंदरपाल सिंह तूर, हिमा दास और अमित पंघाल का साथ मिलेगा.

इस बार भारत के कुल 215 एथलीट 141 इवेंट में 19 अलग-अलग खेलों में भाग लेंगे.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल से राष्ट्रमंडल खेलों में डेब्यू करने जा रही है. महिला क्रिकेट की टॉप 8 टीमें टी20 फॉर्मेट में गोल्ड मेडल के लिए भिड़ते दिखाई देंगी.

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम का पहला मैच शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. इसके अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम पहले दिन घाना के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

CWG 2022: पहले दिन भारत का पूरा शेड्यूल, भारतीय महिला क्रिकेट और हॉकी टीम करेंगी अभियान की शुरुआत 

CWG 2022: भव्य समारोह से साथ 22वें राष्ट्रमंडल खेलों का हुआ उद्घाटन, देखिए आतिशबाजी के मनमोहक Videos 

Hockey at CWG 2022: 16 साल के सूखे को समाप्त करना चाहेगी भारतीय महिला टीम, दिखाना होगा टोक्यो वाला जज्बा

Advertisement

इस प्रतियोगिता में राष्ट्रमंडल देशों के कुल 5000 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे. जिसमें सभी इवेंट में मिलाकर कुल 1875 पदक जीते जाएंगे. ये किसी वैश्विक, बहु-खेल आयोजन में पुरुष से ज्यादा महिला प्रतिभागी हिस्सा लेंगी.

22वें राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के लिए 136 गोल्ड मेडल है और पुरुष एथलीटों के लिए 134 गोल्ड हैं.

भारत ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 26 गोल्ड मेडल के साथ कुल 66 मेडल जीते थे. इस बार भारतीय दल के खिलाड़ी इससे भी ज्यादा पदकों के साथ स्वदेश लौटना चाहेंगे. इन खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (India at Commonwealth) 2010 में आया था जब मेजबानी करते हुए हमने 38 गोल्ड के साथ 101 पदक जीते थे.

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Udaipur City Palace विवाद और गहराया, पैलेस के बाहर और अंदर से पत्थरबाजी, नियुक्त किया गया रिसीवर