Chessable Masters: 16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा की फाइनल में हार, चीन के डिंग लिरेन ने दी मात

चेन्नई के 16 साल के आर प्रज्ञानानंदा को मेल्टवॉटर चैंपियन्स शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स 2020 के फाइनल में चीन के डिंग लिरेन के हाथों ब्लिट्ज टाईब्रेकर में शिकस्त झेलनी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आर प्रज्ञानानंदा चेसेबल मास्टर्स 2020 के फाइनल में हारे
नई दिल्ली:

युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा को शुक्रवार को मेल्टवॉटर चैंपियन्स शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स 2020 (Chessable Masters) ऑनलाइन टूर्नामेंट के फाइनल में कड़े मुकाबले में टाईब्रेकर में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डिंग लिरेन (Ding Liren) के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. चेन्नई के 16 साल के प्रज्ञानानंदा (R Praggnanandhaa) ने वापसी करते हुए पहला सेट गंवाने के बाद दूसरा सेट जीत लिया लेकिन इसके बाद वह दो बाजी के ब्लिट्ज टाईब्रेकर में हार गए. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup Hockey: नॉकआउट स्टेज के लिए चाहिए थे 15 गोल, भारतीय टीम ने 16 गोल दाग दिए

पहला सेट 1.5-2.5 से गंवाने वाले भारतीय ग्रैंडमास्टर ने वापसी करते हुए दूसरा सेट 2.5-1.5 से जीता जिसके कारण नतीजे के लिए ब्लिट्ज टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा.

लिरेन ने इसके बाद अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए दूसरी टाईब्रेकर बाजी में प्रज्ञानानंदा को हरा दिया. टाईब्रेकर की पहली बाजी ड्रॉ रही थी लेकिन चीन के खिलाड़ी ने अगली बाजी 49 चाल में जीतकर प्रज्ञानानंदा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. 

Advertisement


इससे पहले मुकाबले को टाईब्रेक में खींचने के लिए प्रज्ञानानंदा को दूसरा सेट जीतना जरूरी था और उन्होंने महत्वपूर्ण जीत दूसरी बाजी में 79 चाल में दर्ज की. दूसरे सेट की अन्य बाजी बराबरी पर छूटी जिससे मुकाबले के नतीजे के लिए टाईब्रेक का सहारा लिया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद का कमाल जारी, चेसेबल मास्टर्स के फाइनल में बनाई जगह 

Advertisement

प्रज्ञानानंदा सेमीफाइनल में नीदरलैंड के स्टार खिलाड़ी अनीष गिरी को हराकर मेल्टवॉटर चैंपियंस शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. 

Advertisement

टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में प्रज्ञानानंदा ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को दूसरी बार हराया और फिर क्वार्टर फाइनल में चीन के वेई यी को शिकस्त दी. 

Featured Video Of The Day
दूल्हा Mangalsutra लिए इंतजार करता रहा, Dulhan ने Shaadi करने से किया मना
Topics mentioned in this article