Wimbledon: अब कार्लोज अल्काराज का राज, नजरें लगातार तीसरे खिताब पर, फाइनल में पहुंचे

Wimbledon: कार्लोस अल्काराज ने अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज को शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Carlos Alcaraz
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज को चार सेट में हराकर विंबलडन 2025 के पुरुष सिंगल्स फाइनल में प्रवेश किया है.
  • अल्काराज ने 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 के स्कोर से जीत हासिल की, जिसमें चौथा सेट टाई-ब्रेक में बेहद रोमांचक रहा.
  • टेलर फ्रिट्ज की हार के साथ ही उनका विंबलडन फाइनल में पहुंचने का सपना समाप्त हो गया, जो पिछले दशक में दुर्लभ था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Wimbledon: डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज को शिकस्त देते हुए विंबलडन 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. वर्ल्ड नंबर अल्काराज विंबलडन खिताब की हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं. उन्होंने फ्रिट्ज को चार सेटों के मैच में 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (8-6) से मात दी. मैच के दौरान पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी फ्रिट्ज से उन्हें कड़ी टक्कर मिली, लेकिन अंत में अल्काराज ने मैच अपने नाम कर लिया. हार के साथ ही फ्रिट्ज का विंबलडन फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया. 2009 में एंडी रोडिक आखिरी अमेरिकी खिलाड़ी थे, जो इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे थे.

पहला सेट अल्काराज ने जीता, और दूसरा सेट फ्रिट्ज ने जीतकर बराबरी की कोशिश की, लेकिन, तीसरा सेट जीतकर अल्काराज ने फिर से बढ़त बना ली. चौथा सेट सबसे रोमांचक साबित हुआ, जिसका समापन टाई-ब्रेक में हुआ, जहां फ्रिट्ज ने 6/4 की बढ़त बना ली. दो सेट पॉइंट के बाद निर्णायक सेट हुआ. लेकिन, अल्काराज ने अपने दृढ़ निश्चय और प्रतिभा से दोनों सेट पॉइंट बचा लिए. अल्काराज ने लगातार चार अंक हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.

विंबलडन 2025 में पुरुष सिंगल्स का फाइनल रविवार को होगा. अल्काराज का फाइनल में टॉप सीड यानिक सिनर और 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच में से किसी एक से सामना होगा. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है.

Advertisement

अल्काराज एक बेहद खास क्लब में शामिल होने से सिर्फ एक मैच दूर हैं. अगर वह रविवार को फाइनल जीत जाते हैं, तो वह इतिहास के सिर्फ पांचवें ऐसे व्यक्ति होंगे, जो लगातार तीन विंबलडन खिताब अपने नाम करेंगे. वहीं, अगर अल्काराज जीतते हैं, तो यह उनका छठा ग्रैंड स्लैम खिताब होगा. (IANS इनपुट के साथ)

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'कभी हार नहीं...', बार्सिलोना बनी चैंपियन तो झूम उठे हेड कोच हंसी फ्लिक, जीत के बाद दिया झकझोर देने वाला बयान

Advertisement

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Case: राधिका के पिता के दावे की पोल खुली इस बयान के बाद
Topics mentioned in this article