माइक टायसन पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने वापस लिया केस

Woman Drops Lawsuit Against Mike Tyson: अमेरिका के पूर्व पेशेवर मुक्केबाज माइक टायसन पर रेप का आरोप लगाने वाली महीना ने बिना किसी वित्तीय मुआवजे के केस वापस ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mike Tyson

Woman Drops Lawsuit Against Mike Tyson: अमेरिका के पूर्व पेशेवर मुक्केबाज माइक टायसन पर 1991 में लिमोजिन कार में बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला ने अपना मुकदमा वापस ले लिया है. अमेरिकी जिला अदालत में दायर एक पत्र से यह जानकारी मिली है. टायसन के वकील डैनियल रुबिन के पत्र में कहा गया है कि वादी के वकील ने, 'मुझे सूचित किया है कि वादी अपनी शिकायत वापस ले रही है और स्वेच्छा से मामले को बंद कर रही हैं.'

न्यायाधीश मिशेल कैट्ज को सात मार्च को यह पत्र लिखा गया था.  महिला के वकीलों ने मंगलवार (11 मार्च 2025) को एक बयान में कहा, 'हम इस बात से बेहद निराश हैं कि अदालत ने हमें मामले में दलीलों में संशोधन करने की अनुमति नहीं दी. यह शर्म की बात है कि हमारे मुवक्किल के मामले को प्रक्रियात्मक आधार पर खारिज करना पड़ा.'

वकील डैरेन सेइलबैक द्वारा जारी बयान में कहा गया है, 'हम अपने मुवक्किल के बयान के साथ खड़े हैं और उसका 100 फीसदी समर्थन करते हैं.'

Advertisement

जनवरी 2023 में दायर अपने मुकदमे में महिला ने कहा कि 1987 से 1990 तक 'हैवीवेट चैंपियन' रहे टायसन ने अल्बानी नाइट क्लब में उनसे मुलाकात की थी और इसके बाद उन्होंने उनसे बलात्कार किया. महिला ने कहा कि उसके बाद से वह 'शारीरिक. मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक रूप से आहत' रहीं.

Advertisement

टायसन ने इन आरोपों से इनकार किया है. 1992 में एक अलग मामले में उन्हें बलात्कार का दोषी ठहराया गया था और उन्हें तीन साल जेल में बिताने पड़े थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- प्रीमियर लीग: मोहम्मद सालाह का आखिरी मिनटों में गोल, लिवरपूल ने आर्सेनल के खिलाफ खेला 2-2 से ड्रा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanpur Dog Attack: पालतू कुत्ते का खूनी हमला, बुजुर्ग मालकिन को नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट | UP News
Topics mentioned in this article