Paris Paralympics 2024 Day 2: आज पूरा हो सकता है मेडल का सपना, जाने किन-किन खेलों में भारतीय एथलीट्स पेश करेंगे चुनौती

Paris Paralympics 2024 Day 2: पेरिस में पैरालंपिक 2024 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट के दूसरे दिन कई भारतीय एथलीटों से पदक की उम्मीद है. दूसरे दिन का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है-

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Avani Lekhara

Paris Paralympics 2024 Day 2: पेरिस में पैरालंपिक 2024 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट के पहले दिन भारतीय दल का प्रदर्शन सराहनीय रहा. बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबले में सुहास यथिराज, तरुण और सुकांत कदम ने पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. 

भारतीय खेल प्रेमियों की नजर आज करम ज्योति और साक्षी कसाना के ऊपर टिकी रहेगी. ये दोनों महिला खिलाड़ी डिस्कस थ्रो F55 फाइनल के इवेंट में जलवा बिखेरेंगी. इनके अलावा अगर पैरा शूटिंग और पैरा साइकलिंग से देश के एथलीट्स ने क्वालीफाई करने में कामयाब होते हैं तो वह फाइनल में प्रवेश कर जाएंगे. 

प्रीति पाल महिलाओं की 100 मीटर T35 के मेडल इवेंट में जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं. यही नहीं पिछली बार गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाली अवनि लेखरा भी आज एक्शन में नजर आएंगी. वह 10 मीटर एयर राइफल स्टेंडिंग SH1 क्वालिफिकेशन में हिस्सा लेंगी. 

अवनी के अलावा शूटिंग में मनीष नरवाल भी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 कैटेगिरी में दावेदारी पेश करने के लिए तैयार हैं. देशवासियों को टूर्नामेंट में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की आस है. 

पेरिस पैरालंपिक में भारत के नजरिए से 30 अगस्त का शेड्यूल

पैरा बैडमिंटन:

दोपहर 12 बजे से - महिला सिंगल एसएल 3 ग्रुप स्टेज ए मैच 2 - मानसी जोशी

पैरा शूटिंग:

दोपहर 12:30 बजे - आर2 महिला 10 एम एयर राइफल एसएच 1 क्वालीफिकेशन - मोना अग्रवाल और अवनि लेखरा

पैरा बैडमिंटन:

दोपहर 12:40 बजे से - पुरुष सिंगल एसएल 4 ग्रुप स्टेज ए मैच 2 - सुहास यतिराज

पैरा बैडमिंटन:

दोपहर 1:20 बजे से - पुरुष सिंगल एसएल 3 ग्रुप स्टेज ए मैच 2 - मनोज सरकार

पैरा टेबल टेनिस:

दोपहर 1:30 बजे से - महिला डबल्स WD 10 क्वार्टरफाइनल - सोनालबेन पटेल और भाविनाबेन पटेल

पैरा एथलेटिक्स:

दोपहर 1:30 बजे से - महिला डिस्कस थ्रो F55 फाइनल - साक्षी कसाना कर्मज्योति

पैरा बैडमिंटन:

दोपहर 2:00 बजे से - पुरुष एकल एसएल 3 ग्रुप स्टेज ए मैच 2 - नितेश कुमार

पैरा शूटिंग:

दोपहर 2:45 बजे से - पी 1 पुरुषों की 10 एम एयर पिस्टल एसएच 1 क्वालीफिकेशन - मनीष नरवाल और रुद्रांश खंडेलवाल

पैरा रोइंग:

दोपहर 3:00 बजे से - पैरा मिक्स डबल स्कल्स PR3 MIX2x - के. नारायण और अनीता 

पैरा तीरंदाजी:

शाम 3:03 बजे से - महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन 1/16 एलिमिनेशन राउंड - सरिता

पैरा शूटिंग:

शाम 3:15 बजे से - आर 2 महिला 10 एम एयर राइफल एसएच 1 फाइनल (क्वालीफिकेशन) - मोना अग्रवाल और अवनि लेखरा

Advertisement

पैरा साइक्लिंग ट्रैक:

शाम 4:24 बजे से - पुरुषों का C2 3000M व्यक्तिगत परस्यूट क्वालीफाइंग राउंड - अरशद शेख

पैरा बैडमिंटन:

शाम 4:40 बजे से - महिला सिंगल एसएल 4 ग्रुप स्टेज सी मैच 2 - पलक कोहली

पैरा एथलेटिक्स: 

शाम 4:45 बजे से - महिला 100 मीटर टी 35 फाइनल मुकाबला - प्रीति पाल

पैरा शूटिंग: 

शाम 5:00 बजे से - आर 4  मिश्रित 10 एम एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच 2 क्वालीफिकेशन - श्री हर्ष देवराड्डी

पैरा शूटिंग: 

शाम 5:30 बजे से - पी 1 पुरुष 10 एम एयर पिस्टल एसएच 1 फाइनल - मनीष नरवाल और रुद्रांश खंडेलवाल 

पैरा तीरंदाजी: 

शाम 7:00 बजे से - पुरुषों का व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन 1/16 एलिमिनेशन राउंड - श्याम सुंदर और राकेश कुमार 

पैरा साइक्लिंग ट्रैक:

शाम 7:11 बजे से - पुरुषों का C 2 3000 M व्यक्तिगत परस्यूट ब्रॉज मेडल मुकाबला - अरशद शेख

पैरा साइक्लिंग ट्रैक: 

शाम 7:19 बजे से - पुरुषों का C 2 3000 M व्यक्तिगत परस्यूट गोल्ड मेडल मैच - अरशद शेख

पैरा बैडमिंटन:

शाम 7:30 बजे से - महिला एकल एसयू 5 ग्रुप स्टेज ए मैच 2 - तुलसीमथी मुरुगेसन

पैरा शूटिंग:

शाम 7:45 बजे से - आर 4 मिश्रित 10 एम एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच 2 फाइनल - श्रीहर्ष देवराड्डी

यह भी पढ़ें- Paris Paralympics 2024: शाहरुख खान का जलवा, 3000 मीटर स्टीपलचेस में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, फाइनल में पहुंचे

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Rule Of Law With Sana Raees Khan में समझिए आखिर क्या है Act Of War?
Topics mentioned in this article