Asian Para Games 2023: एशियाई पैरा खेलों में सुमित अंतिल ने रचा इतिहास, ऐसे तोड़ा जेवलिन में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

Haney Secures Gold Medal in Men's Javelin Throw: भारत के 17 वर्षीय पैरा एथलीट हैनी ने पुरुषों की जेवलिन थ्रो थ्रो-F37/38 फ़ाइनल में शीर्ष स्थान प्राप्त करके देश के लिए ग्यारहवां गोल्ड जीता.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भारत के 17 वर्षीय पैरा एथलीट हैनी ने पुरुषों की जेवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल

Asian Para Games 2023: गत पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल (India's Sumit Antil) ने बुधवार को यहां हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में भाला फेंक की एफ64 स्पर्धा में नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता. पच्चीस साल के सुमित ने 73.29 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उन्होंने 70 .83 मीटर के अपने ही विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया जो उन्होंने इस साल पेरिस में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान बनाया था.

एक अन्य भारतीय पुष्पेंद्र सिंह ने इसी स्पर्धा में 60.06 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता. श्रीलंका के समिता अराचचिगे कोडिथुवाकु (64.09) को रजत पदक मिला. सुमित ने तोक्यो पैरालंपिक की पुरुष भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में 68.55 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता था जो तत्कालिन विश्व रिकॉर्ड था.

Advertisement
Advertisement

जेवलिन थ्रो में भारत के हैनी ने गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास
भारत के 17 वर्षीय पैरा एथलीट हैनी ने पुरुषों की जेवलिन थ्रो थ्रो-F37/38 फ़ाइनल में शीर्ष स्थान प्राप्त करके देश के लिए ग्यारहवां गोल्ड जीता. हैनी ने अपने तीसरे प्रयास में 55.97 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया, जो 46.28 मीटर के पिछले स्कोर को तोड़ते हुए गेम रिकॉर्ड भी बना दिया.  अन्य भारतीय पैरा एथलीट बॉबी इसी स्पर्धा में छठे स्थान पर रहे.  उन्होंने 42.23 मीटर का थ्रो किया था.  पैरा एशियाई खेल, एशियाड, भारत के लिए 11वां गोल्ड मेडल है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: 500 Drones से पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की-सूत्र | Breaking News
Topics mentioned in this article