Asian Games 2023 September 22 Schedule: एशियन गेम्स में भारतीय एथलीटों का पूरा कार्यक्रम और समय यहां जानें

Asian Games 2023 India Game Schedule: 21 सितंबर को मिला जुला दिन रहने के बाद भारत एशियन प्रतियोगिता में अगले दिन अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Asian Games Schedule 2023

Asian Games 2023 India Game Schedule: एशियाई खेलों में 21 सितंबर को मिला जुला दिन रहने के बाद, भारत एशियन प्रतियोगिता में अगले दिन अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करेगा. भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने गुरुवार को ग्रुप ए गेम में बांग्लादेश पर 1-0 से जीत दर्ज की, जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेल 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. रोवर्स भी अच्छी खबर लेकर आए क्योंकि दो जोड़ियां अगले दौर में पहुंच गईं. दूसरी ओर, भारतीय महिला फुटबॉल टीम कॉन्टिनेंटल इवेंट के ग्रुप बी मैच में चीनी ताइपे से 1-2 से हार गई.

22 सितंबर को एशियाई खेलों में भारत का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है -

रोइंग:
सेमीफ़ाइनल - पुरुष एकल स्कल (एम1एक्स) - बलराज पंवार - दोपहर 1:00 IST

टेबल टेनिस:
पुरुष प्रारंभिक - ग्रुप एफ - भारत बनाम यमन -  सुबह 9:30 IST
महिला प्रारंभिक - ग्रुप एफ - भारत बनाम सिंगापुर - दोपहर 1:30 बजे IST
पुरुष प्रारंभिक - ग्रुप एफ - भारत बनाम सिंगालोर - दोपहर 3:30 बजे IST

वॉलीबॉल:
पुरुष क्रॉस मैच - भारत बनाम चीनी ताइपे - दोपहर 12:00 बजे IST

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Nawaz Sharif की वापसी टालेगी जंग? Shehbaz-Munir हुए फेल! भारत का पलटवार तेज़
Topics mentioned in this article