Asian Games 2023: यह है भारत का आज चौथे दिन का शेड्यूल, नजर दौड़ा लें

Asian Games 2023: चौके दिन भारत कई स्पर्धाओं में भाग लेगा. और उम्मीद है कि कुछ और पदक देश की झोली में आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Asian Games 2023 की प्रतिकात्मक तस्वीर
हांगझोउ:

भारत की ड्रेसेज टीम ने मंगलवार को तीसरे दिन जारी एशियाई खेलों में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा जबकि पाल नौकायन (सेलिंग) में नेहा ठाकुर रजत और इबाद अली कांस्य पदक जीतने में सफल रहे. निशानेबाजी में भारत के दिव्यांश पंवार और रमिता जिंदल की जोड़ी हालांकि दस मीटर एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गई. बहरहाल,  भारत का एशियाई खेलों के चौथे दिन बुधवार को 27 सितंबर का कार्यकम इस प्रकार है. आप नजर दौड़ा लें:

यह भी पढ़ें: 

Asian Games 2023, Day 3: तीसरे दिन घुड़सवारी में भारत को ऐतिहासिक स्वर्ण, डिटेल सें जानें दिन का प्रदर्शन

Asian Games 2023: भारतीय स्कवॉश टीम ने जीत के साथ किया आगाज, वीमेन टीम ने पाकिस्तान को धोया

घुड़सवारी: 
अनुश अग्रवाला, हृदय छेडा, दिव्यकृति सिंह, सुदीप्ति हजेला: व्यक्तिगत ड्रेसेज वर्ग

निशानेबाजी:

अनंत जीत नरूका, अंगद वीर बाजवा और गुरजोत खांगुरा: पुरुष 50 स्कीट क्वालीफिकेशन चरण दो और टीम फाइनल

दर्शना राठौड, परिनाज धालीवाल और गनीमत सेखों: महिला 50 स्कीट क्वालीफिकेशन चरण दो और टीम फाइनल

आशी चौकसी, माणिनी कौशिक, सिफ्ट कौर: महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन, टीम फाइनल, व्यक्तिगत फाइनल.

रिदम सांगवान, ईशा सिंह और मनु भाकर: महिला 25 मीटर पिस्टल रेपिड व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन, टीम फाइनल और व्यक्तिगत फाइनल

तलवारबाजी:

पुरुष फॉयल टीम: भारत बनाम सिंगापुर (प्री क्वार्टर फाइनल)

महिला इपी टीम: भारत बनाम जोर्डन (प्री क्वार्टर फाइनल)

वुशु:

रोहित जाधव: पुरुष दाओशु फाइनल

रोशिबिना देवी नाओरेम: महिला 60 किग्रा सेमीफाइनल

स्क्वाश:

भारत बनाम कुवैत पुरुष टीम पूल एक मैच

भारत बनाम नेपाल महिला टीम पूल बी मैच

भारत बनाम मकाऊ महिला टीम पूल बी मैच

भारत बनाम पाकिस्तान पुरुष टीम पूल ए मैच

साइकिलिंग:

रोनाल्डो सिंह और ई डेविड बैकहम: पुरुष स्प्रिंट क्वालीफाइंग

शुशिकला अगाशे: महिला केईरिन पहला दौर हीट

हॉकी:

भारतीय महिला हॉकी टीम बनाम सिंगापुर पूल ए मैच

ईस्पोर्ट्स:

भारत बनाम वियतनाम: लीग ऑफ लीजेंड्स क्वार्टर फाइनल

तीन गुणा तीन बास्केटबॉल:

भारत बनाम मकाऊ पुरुष पूल सी मैच

भारत बनाम चीन महिला पूल ए मैच

भारत बनाम इंडोनेशिया महिला ग्रुप ए मैच

जिम्नास्टिक:

प्रणति नायक: महिला ऑलराउंड फाइनल

मुक्केबाजी:

शिव थापा: पुरुष 63.5 किग्रा

संजीत बनाम लेजिजबेक मुलोजोनोव: पुरुष 92 किग्रा

टेबल टेनिस:

मानव ठक्कर/मानुष शाह: पुरुष युगल राउंड ऑफ 64

जी साथियान/मनिका बत्रा: मिश्रित युगल राउंड ऑफ 32

हरमीत देसाई/श्रीजा अकुला: मिश्रित युगल राउंड ऑफ 32

हैंडबॉल:

भारत बनाम हांगकांग: महिला ग्रुप बी मैच

टेनिस:

सुमित नागल बनाम झिझेन झेंग: पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल

अंकित रैना बनाम हरुका काजी: महिला एकल क्वार्टर फाइनल

साकेत माइनेनी/रामकुमार रामनाथन बनाम झिझेन झेंग/यिबिंग वू: पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल

अंकिता रैना/युकी भांबरी बनाम फ्रांसिस केसी एलेकनतारा/एलेक्स ईला: मिश्रित युगल तीसरा दौर

रोहन बोपन्ना/रुतुजा भोसले बनाम शिंजी हजावा/अयानो शिमिजू: मिश्रित युगल तीसरा दौर

तैराकी:

नीना वेंकटेश: महिला 100 मीटर बटरफ्लाई हीट

माना पटेल: महिला 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट

श्रीहरि नटराज और तनीष मैथ्यू: पुरुष 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट

लिनेशा: महिला 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक हीट

शतरंज :

अर्जुन एरिगेसी, विदित संतोष गुजराती, कोनेरू हंपी, डी हरिका: पुरुष एवं महिला व्यक्तिगत दौर आठ और नौ.

Featured Video Of The Day
Haryana Sirsa News: मामूली प्लंबर रातों-रात कैसे बना करोड़पति?
Topics mentioned in this article