Asian Games 2023: शूट‍िंग में भारत को मिला एक और मेडल, सरबजोत सिंह और दिव्या ने जीता सिल्वर

Asian Games 2023: भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस (Sarabjot Singh, Divya) को एशियाई खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में चीनी जोड़ी से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Asian Games: भारत को मिला एक ओर सिल्वर (शूटिंग)

Asian Games 2023: भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस (Sarabjot Singh, Divya) को एशियाई खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में चीनी जोड़ी से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा. चीन के झांग बोवेन और जियांग रेंशिन की जोड़ी ने फाइनल 16 . 14 से जीता. क्वालीफिकेशन में सरबजोत ने 291 स्कोर किया जबकि दिव्या का स्कोर 286 रहा .दोनों का कुल स्कोर 577 रहा और वे क्वालीफिकेशन में चीन से एक अंक आगे रहे थे. फाइनल में चीनी जोड़ी ने बाजी मार ली. भारत ने इन खेलों में निशानेबाजी में छह स्वर्ण, आठ रजत और पांच कांस्य समेत 19 पदक जीत लिये हैं. 

भारत के खाते में अबतक 34 मेडल (ये खबर लिखे जाने तक)

गोल्ड मेडल (8) 
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड  मेडल
मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल
सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल
पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल
दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड मेडल

सिल्वर मेडल (13)
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर मेडल
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर मेडल
सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल 
ईशा स‍िंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर मेडल
अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर मेडल
रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर मेडल
ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): स‍िल्वर  मेडल
रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): स‍िल्वर  मेडल
ऐश्वर्य प्रताप स‍िंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): स‍िल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
शूट‍िंग में सरबजोत- दिव्या (मिश्रित स्पर्धा में) सिल्वर मेडल 

Advertisement

ब्रॉन्ज मेडल (13)
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): ब्रॉन्ज मेडल
आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज मेडल
अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  मेडल
व‍िष्णु सर्वनन ने सेल‍िंग  ब्रॉन्ज मेडल
अनुश अग्रवाला (घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट): ब्रॉन्ज  मेडल
महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज मेडल
किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज मेडल

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Srinagar Airport के पास Drone Attack की कोशिश, देखें वीडियो
Topics mentioned in this article