1 year ago

Asian Games 2023,Updates:  हांगझाऊ में जारी Asian Games 2023 के चौथे दिन भारतीय शूटरों ने धमाल मचाते हुए दिन भर में सात पदक जीते. और इससे भारत पदक तालिका में सातवीं पायदान पर आ गया है. अब कुल मिलाकर भारत के पांच स्वर्ण, सात रजत और 10 कांस्य पदक मिलाकर कुल 22 पदक हो गए हैं. निशानेबाजों के शानदार प्रदशर्न के बाद बाद में टेनिस के पुरुष वर्ग ने कांस्य पदक जीता, तो वुशु में रोशिबिना ने भी फाइनल में जगह बनाकर रजत पदक सुनिश्चित कर दिया. टेनिस में रामकुमार और साकेत की जोड़ी ने सेमीफाइल में जगह बनाकर कांस्य सुनिश्चत किया. शूटिंग में सात पदकों में सिफ्ट कौर सामरा ने 50 मी. रायफल 3 पोजीशन में स्वर्ण जीता, तो महिलाओं के 25 मी. पिस्टल वर्ग में भी स्वर्ण आया. विष्णु सर्वानन ने सैलिंग में कांस्य जीता.  चौथे दिन मेडल टैली 22 तक पहुंचाकर भारत ने उम्मीद जगा दी है कि वह साल 2018 में 70 पदकों की संख्या को पार कर लेगा. 

 मेडल टैली

Here are the Live Updates of Asian Games 2023, September 27:

Sep 27, 2023 19:28 (IST)
Asian Games 2023 Live Updates Day 4: बास्केटबॉल में महिलाएं जीतीं
भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम से अच्छी खबर आ रही है. ग्रुप ए के शुरुआती मैच में भारत ने इंडोनेशिया को हरा दिया है. भारत के लिए शिरीन लिमये ने 13 प्वाइंट बटोरे, जबकि इंडोशिया के लिए किंबर्ले लुईस ने सबसे ज्यादा 11 प्वाइंट बनाए.

...तो आज हमें इजाजत दीजिए..कल पांचवें दिन वीरवार को सुबह आपसे फिर मुलाकात होगी...गुड नाइट...
Sep 27, 2023 19:23 (IST)
Asian Games 2023 Live Updates Day 4: पाकिस्तान से हारा भारत

महेश मनगांवकर ने चौथे गेम में दो बेजा गलतीं कीं, और इसेस पाकिस्तान ने 9-6 की बढ़त बना  ली. यहां से उन्होंने लगातार दो प्वाइंट लिए जरूर, लेकिन इस गेम में 11-8 से हार गए. इसी के साथ ही पाकिस्तान के नासिर ने महेश को 11-6, 13-, 9-11 और 11-8 से हरा दिया. इसी के साथ ही पाकिस्तान ने बेस्ट ऑफ थ्री में भारत को 2-1 से हरा दिया. इससे पहले सौरव घोषाल ने मैच जीता था, जबकि अभय सिंह और महेश अपने-अपने मैच हार गए.
Sep 27, 2023 19:04 (IST)
Asian Games 2023 Live Updates Day 4: बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स के अंतिम 8 में पहुंचे

भारत के रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. इन दोनों ने जापानी जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया

Sep 27, 2023 18:59 (IST)
Asian Games 2023 Live Updates Day 4: युकी और अंकिता की छुट्टी

मिक्स्ड डबल्स के तीसरे दौर में भारत के युवी भांबरी और अंकिता रैना हारकर बाहर हो गए हैं. भारतीय जोड़ी को फिलिपींस के एलेक्स ऐला और फ्रांसिस अलसांतरा ने 6-4, 4-6 10-8 से हराया


Sep 27, 2023 18:30 (IST)
Asian Games 2023 Live Updates Day 4: सौरव घोषाल जीते


भारत के सौरव घोषाल ने पाकिस्तान के एमखान को पूल ए के मैच में सीधे सेटों में 11-3, 11-5, 11-1 से धो दिया. अब दो मैचों के बाद भारत और पाक 1-1 की बराबरी पर हैं. इससे पहले जमान नूर अहमद ने अभय सिंह को 11-8, 10-12, 11-8, 11-8 से मात दी थी. 

Sep 27, 2023 18:08 (IST)
Asian Games 2023 Live Updates Day 4: टेनिस में पदक हुआ पक्का

रामकुमार रामानाथन और साकेत मायेनी ने देश के लिए कांस्य पदक पक्का कर दिया है. इन दोनों ने चीन के झांग झिझेन और वू वाइबिंग को सीधे सेटों में 6-1, 7-6 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. 

Advertisement
Sep 27, 2023 17:37 (IST)
Asian Games 2023 Live Updates Day 4: बॉक्सिंग में जीत
भारतीय वीमेन बॉक्सर निकहत जरीन अपना मुकाबला जीतकर आगे बढ़ गई हैं. 50 किग्रा भार वर्ग में विश्व चैंपियन ने सर्वसम्मति से फैसले को अपने पक्ष में लाते हुए अंतिम आठ में जगह बना ली. 


Sep 27, 2023 17:36 (IST)
Asian Games 2023 Live Updates Day 4: रोशिबिना फाइनल में
 रोशिबिना देवी फाइनल में पहुंचीं, रजत पदक हुआ पक्का. 60 किग्रा भार वर्ग में रोशिबिना ने वियतनाम की प्रतिद्वंद्वी को 2-0 से मात दी
Advertisement
Sep 27, 2023 17:04 (IST)
Asian Games 2023 Live Updates Day 4: टेटे में जीते

मनिका और साथियां पहला गेम भले ही हार गए, लेकिन वापसी करते हुए
मैच 10-12, 11-8, 11-3, 11-8 से जीत लिया
Sep 27, 2023 16:51 (IST)
Asian Games 2023 Live: पदक दिखातींं भारतीय शूटर
Advertisement
Sep 27, 2023 16:45 (IST)
Asian Games 2023 Live: घुड़सवारी में फाइनल में पहुंचे

ह्रदय और अनुश अग्रवाल इंटरमिडिएट और व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं.

Sep 27, 2023 16:39 (IST)
Asian Games 2023 Live: स्कवॉश में मोरक्को को धोया
भारत ने मोरक्को को 3-0 से धो दिया है. अनाहत सिंह ने वेई येउंग को 11-1, 11-6, 11-7 से सीधे सेटों में धो दिा. इससे पहले जोशना चिनप्पा ने सीधे सेटों में क्वाई लियू को मात दी थी. पहले मैच में तन्वी खन्ना ने वेंग को 3-1 से हराया था

Advertisement
Sep 27, 2023 15:58 (IST)
Asian Games Live Updates: साइक‍िल‍िंग,  भारत के डेव‍िड बेकहम क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

भारत के डेविड बेकहम पुरुषों की स्प्रिंट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल  में पहुंच गए हैं. क्वार्टर फाइनल का मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. . वहीं अन्य भारतीय साइकिल‍िस्ट रोनाल्डो सिंह 1/16 रेपेचेज राउंड में बाहर हो गए. 
Sep 27, 2023 15:39 (IST)
Asian Games 2023 Live Updates, September 27: टेनिस! अंकिता रैना हारी
शानदार संघर्ष के बावजूद अंकिता रैना हार गईं हैं. तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय अंकिता को क्वार्टर फाइनल में जापान की हारुका काजी से 6-3, 4-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा है. 
Sep 27, 2023 15:35 (IST)
Sep 27, 2023 15:11 (IST)
Sep 27, 2023 15:10 (IST)
Asian Games 2023 Day 4 Live: टेनिस! सुमित नागल हारे!

पुरुष एकल में सुमित नागल का सफर खत्म हो गया है. उन्हें शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी झिझेन झांग से तीन सेटों में हार मिली है.  नागल 7-6, 1-6, 2-6 से हार गए.

Sep 27, 2023 14:39 (IST)
Asian Games Live Update Day 4: अबतक इन स्पार्धा में मिला गोल्ड, भारत के खाते में 22मेडल
गोल्ड (5)
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड  मेडल
मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल
सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल

सिल्वर मेडल (7)
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर मेडल
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर मेडल
सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल 
ईशा स‍िंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर मेडल
अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर मेडल

ब्रॉन्ज मेडल (10)
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): ब्रॉन्ज मेडल
आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज मेडल
अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  मेडल
व‍िष्णु सर्वनन ने सेल‍िंग  ब्रॉन्ज मेडल

Sep 27, 2023 14:36 (IST)
Asian Games 2023: भारतीय शूटरों का धमाल
Asian Games 2023 में  बुधवार को यानी 27 सितंबर को भारतीय शूटरों ने शानदार परफॉर्मेंस कर धमाल मचा दिया. भारत वर्तमान में 22 मेडल हासिल कर चुका है , जिसमें पांच गोल्ड, सात सिल्वर, और 10 ब्रॉन्ज मेडल के साथ  मेडल टैली में पांचवें स्थान पर है.  अबतक महिला शूटर सिफ्त कौर समरा (गोल्ड- महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन ), महिला 25 मीटर पिस्टल टीम (गोल्ड - मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान), ईशा सिंह (सिल्वर - महिला 25 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत), अनंतजीत सिंह नरूका (सिल्वर - पुरुष) स्कीट व्यक्तिगत), महिला 25 मीटर राइफल 3 पोजिशन टीम (सिल्वर - आशी चौकसे, मानिनी कौशिक और सिफ्त कौर समरा), आशी चौकसे (ब्रॉन्ज - महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन) और पुरुष स्कीट टीम (ब्रॉन्ज - अंगद, गुरजोत और अनंत जीत) ,  और साथ ही विष्णु सरवनन ने नौकायन में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी पाई है. 

Sep 27, 2023 13:59 (IST)
Asian Games Live: निशानेबाज अनंतजीत सिंह ने जीता सिल्वर
भारतीय निशानेबाज अनंतजीत सिंह को पुरुषों की स्कीट प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल करने में सफलता पाई है.
Sep 27, 2023 13:56 (IST)
Asian Games Live:  बॉक्सिंग में एक और हार
बॉक्सिंग रिंग में भारत के लिए एक और निराशा..पुरुषों के 80-92 किग्रा राउंड 16 में संजीत को उज्बेकिस्तान के लज़ीज़बेक मुल्लोजोनोव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. 
Sep 27, 2023 13:48 (IST)
Asian Games Live:  बॉक्स‍िंग में श‍िव थापा हारे

बॉक्स‍िंग में शिव थापा शुरुआती दौर में बाहर हो गए. (63.5 किग्रा). शुरुआती मुकाबले में शिव 0:5 से हार गए हैं. 
Sep 27, 2023 13:40 (IST)
Asian Games 2023 Live Updates, September 27:  टेनिस एक्शन जारी!
भारत के सुमित नागल पुरुषों के इंग्लिश क्वार्टर फाइनल में झिझेन झांग के खिलाफ खेल रहे हैं! उन्होंने पहला सेट 7-6 से जीता. महिला सिंगल्स में अंकिता रैना ने क्वार्टर फाइनल में जापान की हारुका हाजी के खिलाफ पहला सेट 6-3 से जीत लिया है.
Sep 27, 2023 13:30 (IST)
Asian Games Day 4 Live Update: साइक्लिंग में हार!

भारत के डेविड बेकहम पुरुष स्प्रिंट 1/8 फाइनल में मलेशिया के मुहम्मद सहरोम से हार गए और क्वालीफिकेशन से भी चूक गए हैं. 
Sep 27, 2023 13:16 (IST)
Asian Games 2023 Live Updates, September 27:   ई स्पोर्ट्स में हार!
भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में वियतनाम से 0-2 से हार गई.
Sep 27, 2023 12:46 (IST)
Asian Games Live Updates: भारत को अबतक कुल 21 मेडल मिल चुके हैं

गोल्ड मेडल: 5 
स‍िल्वर मेडल: 6 
ब्रॉन्ज मेडल: 10

Sep 27, 2023 12:35 (IST)
Asian Games Live Updstes: भारतीय महिला शूटर ईशा को सिल्वर मेडल
Asian Games Live Updstes: भारतीय महिला शूटर ईशा ने 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता सिल्वर मेडल
Sep 27, 2023 12:31 (IST)
Asian Games Live Updates: भारत को अबतक कुल 20 मेडल मिल चुके हैं

गोल्ड मेडल: 5 
स‍िल्वर मेडल: 5 
ब्रॉन्ज मेडल: 10
Sep 27, 2023 12:30 (IST)
Asian Games Live Updates: मनु भाकर का सपना टूटा (शूटिंग)
मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 5वें स्थान पर रहीं, मेडल जीतने का सपना टूटा
Sep 27, 2023 12:10 (IST)
Asian Games 2023 Live Updates Day 4: भारतीय महिला हॉकी टीम की धमाकेदार जीत
भारतीय महिला हॉकी टीम ने सिंगापुर के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस किया और 13-0 से जीत हासिल करने में सफल रही है. 
Sep 27, 2023 11:39 (IST)
Asian Games Live Update Day 4: भारत के खाते में 19 मेडल
गोल्ड मेडल
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड  मेडल
मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल
सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल

सिल्वर मेडल
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर मेडल
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर मेडल
सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल 

ब्रॉन्ज मेडल
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): ब्रॉन्ज मेडल
आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज
व‍िष्णु सर्वनन ने सेल‍िंंग (ILCA7): ब्रॉन्ज मेडल
Sep 27, 2023 11:29 (IST)
Asian Games LIVE updates: सिंगापुर के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम का दबदबा

स्कोर, भारत  9, सिंगापुर -0 
Sep 27, 2023 11:08 (IST)
Asian Games LIVE updates: भारत और एक और मेडल!
भारत को दिन का छठा मेडल मिला है! यह नौकायन में आया है.  विष्णु सरवनन नौकायन पुरुषों की डोंगी स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहे. एशियन गेम्स 2023 में भारत आज अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है.
Sep 27, 2023 11:02 (IST)
LIVE Asian Games Updates: medal Alert!
Sep 27, 2023 11:01 (IST)
Asian Games Live: महिला हॉकी- सिंगापुर के खिलाफ भारतीय हॉकी टीम का कमाल

भारत 8, सिंगापुर - 0
Sep 27, 2023 10:45 (IST)
Asian Games Live: भारत की झोली में अबतक 18 मेडल
Asian Games Live: मेडल टैली
Sep 27, 2023 10:27 (IST)
Asian Games Live: शूटिंग में भारत को 2 और मेडल (महिला)
 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला) में स‍िफ्त कौर सामरा ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं आशी चौकसे को ब्रॉन्ज मेडल म‍िला है.
Sep 27, 2023 10:16 (IST)
Asian Games Live: महिला हॉकी में भारत का मुकाबला सिंगापुर के साथ हो रहा है. 
Sep 27, 2023 10:04 (IST)
Asian Games Day 4 Live Update: शूटिंग: गोल्ड-सिल्वर की संभावना

महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत फाइनल में भारत की सिफ्त कौर समरा, आशी चौकसे 1-2 स्थान पर हैं. घुटने टेकना और झुकना समाप्त हो गया, स्टैंडिंग अगले स्थान पर है!
Sep 27, 2023 09:59 (IST)
Asian Games Live Update Day 4: अबतक इन स्पार्धा में मिला मेडल, भारत के खाते में 16 मेडल
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड  मेडल
मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल

सिल्वर मेडल
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर मेडल
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर मेडल
सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल 

ब्रॉन्ज मेडल
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): ब्रॉन्ज मेडल
Sep 27, 2023 09:53 (IST)
Asian Games CRICKET: नेपाल ने रचा इतिहास

Sep 27, 2023 09:47 (IST)
Asian Games Live Update Day 4: तायक्वोंडो: शिवांश को मिली निराशा
पुरुषों के 80 किग्रा प्री-क्वार्टरफाइनल में शिवांश त्यागी को कोरिया गणराज्य के पार्क वूहयेओक के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है. 
Sep 27, 2023 09:08 (IST)
भारत को शूटिंग टीम ने दिलाया गोल्ड
Sep 27, 2023 08:50 (IST)
Asian Games 2023 Live Updates, September 27: भारत ने शूटिंग में हासिल किया गोल्ड
भारत की मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है.  भारत के लिए  यह चौथा गोल्ड मेडल है. मनु भाकर ने अपने तीन रैपिड राउंड में 99, 99 और 198 का स्कोर किया और टीम को गोल्ड दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
Sep 27, 2023 08:36 (IST)
Asian Games Live Update Day 4: एशियाड शूटिंग में अब तक मिले भारत को मेडल

गोल्ड मेडल - पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम
सिल्वर मेडल - महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम
सिल्वर मेडल- महिला 50 मीटर राइफल 3पी टीम
ब्रॉन्ज मेडल- रमिता (10 मीटर एआर)
ब्रॉन्ज मेडल - ऐश्वर्य प्रताप सिंह (10 मीटर एआर)
ब्रॉन्ज मेडल - पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम
Sep 27, 2023 08:30 (IST)
Asian Games Live Update Day 4: शूटिंग में और मेडल की उम्मीद
शूटिंग में  और मेडल की उम्मीद,  सिफ्त कौर समरा  और आशी चौकसे ने किया फाइनल के लिए क्वालीफाई, सिफ्त कौर समरा (595) और आशी चौकसे (590) - 6वें, व्यक्तिगत फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल हो गई हैं.  आज सुबह 9:30 बजे फाइनल होगा. मानिनी कौशिक 18वें (580) स्थान पर रहने के बाद क्वालीफाई करने में असफल रहीं हैं. 


Sep 27, 2023 08:27 (IST)
Asian Games Live : अबतक इन स्पार्धा में भारत को मिला मेडल
गोल्ड मेडल
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड  मेडल

सिल्वर मेडल
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर मेडल
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर मेडल
सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल 

ब्रॉन्ज मेडल
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): ब्रॉन्ज मेडल

Sep 27, 2023 08:21 (IST)
Asian Games 2023 Live Updates, September 27:  भारत को अबतक मिले 15 मेडल

गोल्ड: 3

सिल्वर: 5

ब्रॉन्ज : 7
Sep 27, 2023 08:12 (IST)
Asian Games Live Update Day 4: शूटिंग, भारत को मिला दिन का पहला मेडल
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला टीम स्पर्धा में, भारत ने 754 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीत लिया है. चीन को मिला गोल्ड, भारतीय टीम में आशी चौकसे, मानिनी कौशिक और सिफ्त कौर समरा शामिल थीं. वहीं,  दूसरी ओर महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन क्वालीफायर में सिफ्ट कुल 594-28x अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही, चौकसे ने भी कुल 590-27x अंकों के साथ क्वालीफाई किया है.
Sep 27, 2023 07:56 (IST)
Asian Games Live Update Day 4: साइकिलिंग:

पुरुष स्प्रिंट क्वालीफाइंग! भारत के डेविड बेकहम एल्काटोहचूंगो (10.030 सेकंड) ने 1/16 फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. रोनाल्डो सिंह लैटोनजाम ने भी 10.086 सेकेंड के समय के साथ क्वालीफाई किया है.
Sep 27, 2023 07:44 (IST)
Asian Games Live Update Day 4: तैराकी, नीना वेंकटेश का ठोस प्रदर्शन 
नीना वेंकटेश 1:03.89 सेकेंड के समय के साथ हीट में चौथे स्थान पर रहीं. शीर्ष आठ ने फाइनल में जगह बनाई, अभी दो और हीट बाकी हैं.
Sep 27, 2023 07:31 (IST)
Asian Games Live Update Day 4: ताइक्वांडो: शिवांश त्यागी प्री-क्वार्टर में

भारत के शिवांश त्यागी पुरुषों के 80 किग्रा में कंबोडिया के वीए मिथोना पर 2-0 की जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. 
Sep 27, 2023 07:28 (IST)
Asian Games Live Update Day 4:   वुशु: रोहित जाधव पीछे!
दाओशू की समाप्ति के बाद भारत के रोहित जाधव 9.413 के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर हैं.
Sep 27, 2023 06:57 (IST)
Asian Games Live Update Day 4:  शूटिंग: महिलाओं की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल 
रिदम और ईशा ने इवेंट में शानदार शुरुआत की है, दोनों ने 98/100 का स्कोर बनाया है. मनु भाकर जल्द ही एक्शन में होंगी.
Sep 27, 2023 06:53 (IST)
Asian Games Live Update: वुशु - पुरुष दाओशू फाइनल शुरू!

वुशु पुरुष दाओशु फाइनल शुरू होने वाला है और भारत के लिए रोहित जाधव पदक के दावेदार होंगे.
Sep 27, 2023 06:49 (IST)
Asian Games Live Update: तलवारबाजी: भारत Vs सिंगापुर
सिंगापुर के खिलाफ मैच में भारत के देव कीरेन लॉक से पहली रिले 2-5 से हार गये. भारत के बिबिश कथिरेसन भी राफेल जुआन कांग टैन से इसी अंतर से हार गये हैं. सिंगापुर ने भारत पर 10-4 से बढ़त ले ली है.
Sep 27, 2023 06:47 (IST)
Asian Games में भारत का आज का पूरा शेड्यूल- जानें शेड्यूल (27 सितंबर)
Sep 27, 2023 06:40 (IST)
Asian Games Live Update: आज भी भारत से मेडल की उम्मीद
नमस्कार, एशियन  गेम्स 2023 के चौथे दिन के हमारे लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. मंगलवार का दिन घुड़सवारी, टीम ड्रेसेज स्पर्धा में भारतीय दल के लिए लिए शानदार रहा और गोल्ड मेडल जीतकर घुड़सवाली टीम ने इतिहास रचा था. 41 साल बाद घुड़सवारी में भारत को गोल्ड मेडल मिले थे. 2023 एशियाई खेलों में अपना पदक खाता खोलने की उम्मीद में मनु भाकर भी आज एक्शन में होंगी. इसके अलावा आज घुड़सवारी, निशानेबाजी, तलवारबाजी,वुशु,स्क्वाश, साइकिलिंग, हॉकी, ईस्पोर्ट्स,जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, तैराकी, शतरंज और टेनिस में भारतीय दल मैदान पर होंगे. 
उम्मीद है कि भारतीय दल आज और भी मेडल भारत के लिए पक्का करेंगे. 
Featured Video Of The Day
Maharashtra में फिर महायुति की सरकार, चुनौतियां हजार! | Devendra Fadnavis | City Centre
Topics mentioned in this article