Asian Games 2023,Updates: हांगझाऊ में जारी Asian Games 2023 के चौथे दिन भारतीय शूटरों ने धमाल मचाते हुए दिन भर में सात पदक जीते. और इससे भारत पदक तालिका में सातवीं पायदान पर आ गया है. अब कुल मिलाकर भारत के पांच स्वर्ण, सात रजत और 10 कांस्य पदक मिलाकर कुल 22 पदक हो गए हैं. निशानेबाजों के शानदार प्रदशर्न के बाद बाद में टेनिस के पुरुष वर्ग ने कांस्य पदक जीता, तो वुशु में रोशिबिना ने भी फाइनल में जगह बनाकर रजत पदक सुनिश्चित कर दिया. टेनिस में रामकुमार और साकेत की जोड़ी ने सेमीफाइल में जगह बनाकर कांस्य सुनिश्चत किया. शूटिंग में सात पदकों में सिफ्ट कौर सामरा ने 50 मी. रायफल 3 पोजीशन में स्वर्ण जीता, तो महिलाओं के 25 मी. पिस्टल वर्ग में भी स्वर्ण आया. विष्णु सर्वानन ने सैलिंग में कांस्य जीता. चौथे दिन मेडल टैली 22 तक पहुंचाकर भारत ने उम्मीद जगा दी है कि वह साल 2018 में 70 पदकों की संख्या को पार कर लेगा.
मेडल टैली
Here are the Live Updates of Asian Games 2023, September 27:
रोशिबिना देवी फाइनल में पहुंचीं, रजत पदक हुआ पक्का. 60 किग्रा भार वर्ग में रोशिबिना ने वियतनाम की प्रतिद्वंद्वी को 2-0 से मात दी
भारतीय निशानेबाज अनंतजीत सिंह को पुरुषों की स्कीट प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल करने में सफलता पाई है.
Asian Games Live Updstes: भारतीय महिला शूटर ईशा ने 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता सिल्वर मेडल
भारत को दिन का छठा मेडल मिला है! यह नौकायन में आया है. विष्णु सरवनन नौकायन पुरुषों की डोंगी स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहे. एशियन गेम्स 2023 में भारत आज अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है.
Asian Games Live: मेडल टैली
मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला) में सिफ्त कौर सामरा ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं आशी चौकसे को ब्रॉन्ज मेडल मिला है.
पुरुषों के 80 किग्रा प्री-क्वार्टरफाइनल में शिवांश त्यागी को कोरिया गणराज्य के पार्क वूहयेओक के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है.
भारत की मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत के लिए यह चौथा गोल्ड मेडल है. मनु भाकर ने अपने तीन रैपिड राउंड में 99, 99 और 198 का स्कोर किया और टीम को गोल्ड दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
सिंगापुर के खिलाफ मैच में भारत के देव कीरेन लॉक से पहली रिले 2-5 से हार गये. भारत के बिबिश कथिरेसन भी राफेल जुआन कांग टैन से इसी अंतर से हार गये हैं. सिंगापुर ने भारत पर 10-4 से बढ़त ले ली है.