Asian Games 2023 October 4: चीन के हांगझाऊ में जारी एशियाई खेलों के 11वें दिन बुधवार को भारतीय एथलीटों ने धमाल करते हुए दुनिया भर को दिखाया कि अब वे ट्रैक एंड फील्ड में नई उभरती हुई ताकत हैं. दिन का सबसे बड़ा आकर्षण जहां जेवलिन थ्रो में भारत का एतिहासिक स्वर्ण और रजत पदक रहा. नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण, तो किशोर जेना ने रजत पदक पर कब्जा किया. वहीं, ट्रैक एंड फील्ड में भी भारत का जलवा 11वें दिन भी जारी रहा. पुरुषों की रिले रेस टीम ने चार गुणा चार सौ मी. रेस में स्वर्ण पर कब्जा किया, तो महिलाओं की 800 मी. रेस में हरमिलन बैंस, चार गुणा चार सौ मी रिले रेस रेस और पुरुषों की पांच हजार मी. रेस में अविनाश साबले ने रजत पदक जीत लिया है, तो स्कवॉश में सौरव घोषाल ने फाइनल में प्रवेश करके रजत सुनिश्चत कर दिया है. वहीं, मुक्केबाजी में लवलीन ने रजत पदक दिलाया, तो हॉकी ने फाइनल में जगह बना ली है.
अबतक भारत के खाते में 81 मेडल आ गए हैं जिसमें 18 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल हैं. वहीं, तीरंदाजी में ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ ही भारत ने एशियाई खेलों के इतिहास में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले भारत ने पिछले संस्करण यानी 2018 में ही 70 पदक जीते थे.
(मेडल टैली)
Here are the Live Updates of Asian Games 2023 October 4 from Hangzhou:9
भारतीय पुरुष टीम ने चार गुणा चार सौ रिले रेस में स्वर्ण कब्जा लिया है..
नीरज चोपड़ा ने किया स्वर्ण पर कब्जा, जेवलिन थ्रो का रजत भी भारत के किशोर जेना के नाम
महिलाओं ने 4 गुणा चार सौ मी. रिले रेस में रजत पदक जीता है...
भारत को एथलेटिक्स में एक और रजत पदक मिला है. पुरुषों की पांच हजार मी. रेस में अविनाश साबले ने रजत पदक पर कब्जा कर लिया
आठ सौ मीटर रेस में हरमिलन बैंस ने रजत पदक जीता है
आठ सौ मीटर रेस में हरमिलन बैंस ने रजत पदक जीता है
और सभी की नजरें टिकी हैं भारत के नीरज चोपड़ा पर. भारत के एक और खिलाड़ हैं किशोर जेना, जो दम दिखाएंगे. नीरज के पहले थ्रो को लेकर जजों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. बहरहाल, चोपड़ा नने 82.38 मी. के साथ शुरुआत की है
भारत ने कोरिया को सेमीफाइनल में 5-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है और साथ ही मेडल पक्का कर लिया है
Asian Games Hockey: भारत बनाम कोरिया, हाफ टाइम तक स्कोर
लवलीना बोरगोहेन महिला 75 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल में चीन की बॉक्सर के साथ मुकाबला हार गई, ऐसे में लवलीना को सिल्वर मेडल से ही संतुष्ट करना पड़ा है.
भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:15 बजे लवलीना बोरगोहेन महिला 75 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल में चीन की बॉक्सर के साथ मुकाबला करने वाली है. उम्मीद है कि इस मुकाबले में लवलीना जीत हासिल करने में सफल रहेंगी.
शूट-ऑफ में, इंडोनेशियाई जोड़ी ने 20 का स्कोर किया..जबकि अंकिता को 10 का स्कोर मिला, अतानु केवल 9 का स्कोर कर सके! भारतीय जोड़ी आउट हो गई है.
बॉक्सर परवीन हुडा सेमीफाइनल (57 किग्रा) स्पर्धा में 2 बार के विश्व चैंपियन लिन यू-टिंग से 0:5 से हार गईं. लेकिन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल रही हैं.
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधू और एचएस प्रणय ने बुधवार को यहां एशियाई खेलों में सीधे गेम में जीत दर्ज करते हुए क्रमश: महिला और पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी के खिलाफ 21-16 21-16 से आसान जीत दर्ज की. सिंधू क्वार्टर फाइनल में चीन की ही बिंगजियाओ से भिड़ेंगी. दो साल पहले तोक्यो ओलंपिक में भी उन्होंने चीन की इस खिलाड़ी को हराकर पदक से वंचित किया था.बिंगजियाओ ने नेपाल की रसीला महरजान को एकतरफा मुकाबले में 21-10 21-4 से हराया. प्रणय भी कजाखस्तान के दमित्री पनारिन के खिलाफ 21-12 21-13 की आसान जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे. सिंधू ने शुरुआत से ही इंडोनेशिया की खिलाड़ी के खिलाफ दबदबा बनाया और रैली में शानदार प्रदर्शन किया. इस समय भारत के सर्वश्रेष्ठ एकल खिलाड़ी प्रणय भी शानदार लय में दिखे. वह चोट के कारण चीन के खिलाफ टीम स्पर्धा के फाइनल में नहीं खेल पाए थे.
इस एशियाड में भारत का खाते में अबतक 70 मेडल आ गए हैं. बता दें कि 2018 के एशियन गेम्स में भारत ने 70 मेडल जीते थे. यानी एक मेडल और हासिल करते हुए भारतीय दल इतिहास रच देगी.
भारत के लिए एक और मेडल, इस बार एथलेटिक्स में रेसवॉक मिश्रित टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
आज यानी 4 अक्टूबर को भारत की झोली में कई मेडल आ सकते हैं. खासरक भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा से भारत को गोल्ड की उम्मीद है. अबतक भारत के खाते में 69 मेडल आ गए हैं. बता दें कि 2018 के एशियन गेम्स में भारत ने कुल 70 मेडल जीते थे. यानी इस बार भारतीय दल एशियन गेम्स में नया रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. आज स्कॉव्श के अलावा बैडिमिंटन में पीवी सिंधू भी अपना मैच खेलने कोर्ट पर उतरेंगी. वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपना सेमीफाइनल मैच साउथ कोरिया के खिलाफ खेलेगी.भारतीय एथलीट व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिसमें कई मेडल आज आ सकते हैं.














