Asia Cup Hockey: नॉकआउट स्टेज के लिए चाहिए थे 15 गोल, भारतीय टीम ने 16 गोल दाग दिए

मेजबान होने के नाते भारत इसी साल होने वाले वर्ल्ड कप में खेलेगा और इसलिए हॉकी इंडिया ने अनुभव हासिल करने के लिए युवा खिलाड़ियों को एशिया कप में भेजने का फैसला किया था.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
भारतीय टीम ने इंडोनेशिया को 16-0 से हराया
नई दिल्ली:

भारत की युवा पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम क्वार्टर में छह गोल के साथ गुरुवार को जकार्ता में इंडोनेशिया को 16-0 से हराकर एशिया कप हॉकी (Asia Cup Hockey) टूर्नामेंट के सुपर चार स्टेज के लिए क्वालीफाई किया. इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में जगह बना ली जबकि पाकिस्तान वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गया. भारत को नॉकआउट में जगह बनाने के लिए इंडोनेशिया (India vs Indonesia) को 15-0 या इससे बेहतर अंतर से हराना था और युवा खिलाड़ी दबाव में उम्मीद पर खरे उतरे. 

यह भी पढ़ें: निकहत जरीन और मैरीकॉम के बीच दूर हुई कड़वाहट, 'अपने आदर्श के आशीर्वाद के बिना जीत पूरी नहीं होती' 

पूल ए में भारत और पाकिस्तान दोनों के चार अंक रहे और दोनों जापान से पीछे रहे. हालांकि गत चैंपियन भारत ने बेहतर गोल अंतर के कारण सुपर फोर में जगह बनाई. पाकिस्तान को दिन के एक अन्य मुकाबले में जापान के खिलाफ 2-3 से हार झेलनी पड़ी. 

Advertisement


इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ना सिर्फ टूर्नामेंट से बाहर हो गई बल्कि उसकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद भी टूट गई क्योंकि इस टूर्नामेंट से सिर्फ टॉप तीन टीम ही इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जगह बना पाएंगी.

मेजबान होने के नाते भारत इसी साल होने वाले वर्ल्ड कप में खेलेगा और इसलिए हॉकी इंडिया ने अनुभव हासिल करने के लिए युवा खिलाड़ियों को एशिया कप में भेजने का फैसला किया था.

गत चैंपियन भारत के लिए दिपसान टिर्की ने पांच जबकि सुदेव बेलिमागा ने तीन गोल दागे. अनुभवी एसवी सुनील, पवन राजभर और कार्ति सेलवम ने दो-दो गोल किए जबकि उत्तम सिंह और नीलम संजीप सेस ने एक-एक गोल दागा. 

Advertisement
Advertisement


भारत ने मुकाबले की आक्रामक शुरुआत की. उत्तम सिंह को सातवें मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन वह विरोधी गोलकीपर को पछाड़ने में नाकाम रहे. राजभर ने 10वें मिनट में भारत को बढ़त दिलाई और फिर टीम के पहले पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड पर गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया.

उत्तम ने इसके बाद भारत के लिए एक और गोल दागा जबकि 19वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को सुनील ने गोल में बदला. एक मिनट बाद भारत को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से दूसरे को नीलम संजीप ने गोल में बदलकर स्कोर 5-0 किया. सुनील ने 24वें मिनट में कार्ति सेलवम के पास पर भारत की ओर से छठा गोल दागा.

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में उत्तम ने गोल करने का मौका गंवाया जबकि उन्हें सिर्फ गोलकीपर को छकाना था. भारत को कुछ मिनट बाद अपना सातवां पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम इसे गोल में नहीं बदल सकी. 

Advertisement


राजभर ने 40वें मिनट में शानदार मूव बनाते हुए इंडोनेशिया के तीन-चार डिफेंडर को पछाड़कर गेंद सेलवम की ओर बढ़ाई जिन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की. भारत को इसके बाद लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से अंतिम को दिपसान ने गोल में बदला. दिपसान ने 42वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर अपना दूसरा गोल दागा. 

यह भी पढ़ें: 16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद का कमाल जारी, चेसेबल मास्टर्स के फाइनल में बनाई जगह

दिपसान दो पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने में नाकाम रहे लेकिन बेलिमागा ने दो मिनट में दो गोल दागे. दिपसान ने 14वें पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर हैट्रिक बनाई और स्कोर 12-0 किया. दिपसान ने 47वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर एक और गोल दागा जबकि बेलिमागा ने 55वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड को गोल में बदला.

अंतिम मिनट में भारत ने तेजी दिखाई जिसका फायदा उसे कार्ति सेलवम के मैदानी गोल के रूप में मिला. दिपसान ने अंतिम मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर एक और गोल दागकर भारत की नॉकआउट में जगह पक्की की.

Featured Video Of The Day
Jamnagar Plane Crash: जामनगर में Fighter Plane Crash, दूर-दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े | NDTV India
Topics mentioned in this article