अरशद नदीम ने ठुकराया नीरज चोपड़ा का न्योता, एनसी क्लासिक भालाफेंक टूर्नामेंट में इस वजह से नहीं लेंगे हिस्सा

Arshad Nadeem rejects Neeraj Chopra's invitation: पाकिस्तान के ओलंपिक चैम्पियन अरशद नदीम ने बुधवार को कहा कि बेंगलुरू में 24 मई को एनसी क्लासिक भालाफेंक टूर्नामेंट में भाग लेने का नीरज चोपड़ा का न्योता उन्होंने ठुकरा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Arshad Nadeem Declines Neeraj Chopra Invitation: अरशद नदीम ने ठुकराया नीरज चोपड़ा का न्योता

Arshad Nadeem rejects Neeraj Chopra's invitation: पाकिस्तान के ओलंपिक चैम्पियन अरशद नदीम ने बुधवार को कहा कि बेंगलुरू में 24 मई को एनसी क्लासिक भालाफेंक टूर्नामेंट में भाग लेने का नीरज चोपड़ा का न्योता उन्होंने ठुकरा दिया है क्योंकि वह इस दौरान आगामी एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की तैयारियों में व्यस्त होंगे.

नदीम ने कहा,"एनसी क्लासिक प्रतियोगिता 24 मई को है जबकि मैं 22 मई को एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिये कोरिया रवाना हो जाऊंगा." उन्होंने कहा कि वह 27 से 31 मई तक कोरिया में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिये काफी मेहनत कर रहे हैं.

चोपड़ा ने सोमवार को मीडिया से वर्चुअल बातचीत में कहा था,"मैने अरशद को न्योता भेजा है और उसने कहा कि अपने कोच से बात करके वह जवाब देगा. अभी तक उसने भागीदारी की पुष्टि नहीं की है."

Advertisement

नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 92 . 97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता था जबकि चोपड़ा ने 89 . 45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता. पहली नीरज चोपड़ा भालाफेंक प्रतियोगिता में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के थॉमस रोलेर जैसे सितारे भाग ले रहे हैं.

Advertisement

बता दें, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने यह खुलासा किया है कि कई अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी "नीरज चोपड़ा क्लासिक" प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता 24 मई को बेंगलुरु में होगी. यह प्रतियोगिता "एनसी क्लासिक" के नाम से जानी जाएगी और इसे वर्ल्ड एथलेटिक्स की 'ए' श्रेणी में रखा गया है. इसका मतलब है कि इसमें अच्छा प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को ऊंचे स्तर के रैंकिंग अंक मिलेंगे, जैसे कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड प्रतियोगिता में मिलते हैं.

Advertisement

नीरज चोपड़ा के नाम से आयोजित इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के एलीट महिला और पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी पहली बार भारत में हिस्सा लेंगे. जेएसडब्ल्यू द्वारा आयोजित एक वर्चुअल प्रेस मीट में नीरज ने बताया कि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और दो बार के विश्व चैंपियन) और केन्या के जूलियस येगो (रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन) भारत आ रहे हैं.

Advertisement

नीरज ने कहा,"एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा), जूलियस येगो (केन्या), कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका), थॉमस रोलर जैसे कई खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कुछ नाम अभी बताए हैं, बाकी बाद में बताएंगे. भारत के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे, मैंने रोहित यादव से बात की है."

यह प्रतियोगिता विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (13 से 21 सितंबर, टोक्यो) के लिए क्वालीफाई करने का एक महत्वपूर्ण मौका भी होगी. हालांकि नीरज खुद पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं. नीरज ने बताया, "हम कम से कम 4-5 भारतीय खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश कर रहे हैं. यह एक गोल्ड-लेवल प्रतियोगिता है, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने से उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने के लिए रैंकिंग अंक मिलेंगे."

पहले यह प्रतियोगिता हरियाणा के पंचकूला में ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होने वाली थी, लेकिन अब इसे बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में किया जाएगा. नीरज ने कहा, "हरियाणा के स्टेडियम में रोशनी की सुविधा प्रसारण के लिए पर्याप्त नहीं थी. वहां की लाइटिंग 600 लक्स थी, जबकि हमें उससे ज्यादा की जरूरत थी और समय कम था." उन्होंने आगे बताया, "मैंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से बात की, उन्होंने सकारात्मक सहयोग दिया."

Featured Video Of The Day
हम पीड़ितों के साथ.. Jammu Kashmir Assembly में आतंकी घटना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव | Pahalgam Attack
Topics mentioned in this article