Asian Games 2023 Tennis: अंकिता क्वार्टर फाइनल में, रामकुमार और रुतुजा एकल में हारे

Ankita Raina in Quarterfinal Asian Games: अंकिता ने हांगकांग की अदित्या पी करुणारत्ने को महिला एकल के तीसरे दौर के एकतरफा मुकाबले में  6-1 6-2 से शिकस्त दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Asian Games 2023 Ankita Raina in Quarterfinal

Ankita Raina in Quarterfinal Asian Games: भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना आसान जीत के साथ मंगलवार को यहां एशियाई खेलों के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही जबकि रामकुमार रामनाथन और रुतुजा भोसले की चुनौती एकल स्पर्धा में हार के साथ खत्म हो गयी. भारत की शीर्ष खिलाड़ी अंकिता ने हांगकांग की अदित्या पी करुणारत्ने को महिला एकल के तीसरे दौर के एकतरफा मुकाबले में  6-1 6-2 से शिकस्त दी. विश्व रैंकिंग में 198 वें स्थान पर काबिज अंकिता रैंकिंग में 354वें स्थान की खिलाड़ी के खिलाफ एक घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में अपने तीनों ब्रेक प्वाइंट भुनाने में सफल रही. अंकिता को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जापान की हारुका काजी (213 वीं रैंकिंग) की चुनौती से पार पाना होगा.

रैंकिंग में 336 स्थान पर काबिज को फिलीपींस की अलेक्जेंडर एला (विश्व रैंकिंग 190) ने एक घंटे 51 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-2 से हराया. पुरुष एकल में रामकुमार विश्व रैंकिंग में 78वें स्थान पर काबिज योसुके वतानुकी की चुनौती से पार पाने में नाकाम रहे. रामकुमार ने जापान के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन दो घंटे और 40 मिनट तक चले मुकाबले को 5-7, 7-6, 5-7 से हार गये. रामकुमार और रुतुजा दोनों के युगल मुकाबले में बने हुए है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: PM Modi की हाई लेवल मीटिंग खत्म, बैठक में क्या-क्या हुआ?
Topics mentioned in this article