नीरज चोपड़ा समेत भारतीय भालाफेंक खिलाड़ियों को मिला नया 'गुरु'

Alexandrovich Becomes India Javelin Throw Coach: नीरज चोपड़ा और राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अन्नु रानी समेत भारत के शीर्ष भालाफेंक खिलाड़ी रूस के महान एथलीट रहे सर्जेइ माकारोव अलेक्जेंद्रोविच के मार्गदर्शन में अभ्यास करेंगे जिन्हें भारत का नया भालाफेंक कोच बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अलेक्जेंद्रोविच भारत के भालाफेंक कोच बने

Alexandrovich Becomes India Javelin Throw Coach: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी अन्नु रानी समेत भारत के शीर्ष भालाफेंक खिलाड़ी रूस के महान एथलीट रहे सर्जेइ माकारोव अलेक्जेंद्रोविच के मार्गदर्शन में अभ्यास करेंगे जिन्हें भारत का नया भालाफेंक कोच बनाया गया है. सिडनी ओलंपिक 2000 और एथेंस ओलंपिक 2004 में कांस्य पदक जीत चुके 51 वर्ष के माकारोव को अगले ओलंपिक चक्र के लिए कोच बनाया गया है. मुख्य राष्ट्रीय कोच राधाकृष्णन नायर ने इसकी पुष्टि की है.

नायर ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'रूस के भालाफेंक विशेषज्ञ इस सप्ताह आ गए हैं और पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्थान में रहेंगे. अलेक्जेंद्रोविच का अपार अनुभव भारत में भालाफेंक कार्यक्रम के विकास में काफी महत्वपूर्ण साबित होगा.' भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने उनके नाम की सिफारिश खेल मंत्रालय से की थी. 

टोकियो ओलंपिक में स्वर्ण के बाद पेरिस ओलंपिक में नीरज के रजत पदक से भारत में भालाफेंक का ग्राफ ऊपर गया है. विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में भारत के तीन खिलाड़ी शीर्ष छह में थे जिसमें से नीरज ने स्वर्ण जीता और यूजीन में उन्होंने 2022 में रजत जीता था. विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप इस साल 13 सितंबर से होनी है.

नीरज कई कोचों से मार्गदर्शन ले चुके हैं जिनमें उवे हॉन और बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ डॉक्टर क्लाउस बर्तोनीज शामिल हैं. बर्तोनीज के साथ उन्होंने टोकियो में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन पेरिस ओलंपिक के बाद 75 वर्ष के बर्तोनीज ने बढती उम्र के कारण अलग होने का फैसला किया. अब नीरज के साथ चेक गणराज्य के विश्व रिकॉर्डधारी जान जेलेंजी हैं.

यह भी पढ़ें- 'हर किसी का अपना...', संजय मांजरेकर ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर दो टूक में दिया जवाब

Featured Video Of The Day
Jaipur News: मदर इंडिया वाला सूदखोर ‘लाला सुखीलाल’ जिंदा है! | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article